The Pakistani rock band ‘Khudgarz’ honored Zubeen Garg at a Karachi concert by giving a live performance of his hit song ‘Ya Ali’ (Gangster).
The Pakistani rock band ‘Khudgarz’ honored Zubeen Garg at a Karachi concert by giving a live performance of his hit song ‘Ya Ali’ (Gangster).

Summary: कराची कॉन्सर्ट में खुदगर्ज़ ने जुबिन गर्ग को याद किया, गाया उनका हिट सॉन्ग ‘या अली’

पाकिस्तानी रॉक बैंड ‘ख़ुदगर्ज़’ ने कराची में आयोजित कॉन्सर्ट में भारतीय सिंगर जुबिन गर्ग को श्रद्धांजलि देते हुए उनके सुपरहिट गाने ‘या अली’ का लाइव परफॉर्मेंस किया।

Zubeen Garg Tribute: हाल ही में भारतीय सिंगर जुबिन गर्ग का निधन हो गया। उनके चाहने वाले उन्हें अलग-अलग तरीकों से श्रद्धांजलि दे रहे हैं। हाल ही में पाकिस्तान की रॉक बैंड खुदगर्ज ने कराची के एक कंसर्ट में जुबिन गर्ग को याद करते हुए उन्हें खास ट्रिब्यूट दिया। इस दौरान बैंड ने उनका सबसे प्रसिद्ध गाना “या अली” परफॉर्म किया। जैसे ही बैंड ने यह परफॉर्मेंस शुरू किया, वहां मौजूद सैकड़ों दर्शक तालियों और खुशियों के साथ झूम उठे।खुदगर्ज ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर भी जुबिन गर्ग को श्रद्धांजलि देते हुए एक पोस्ट शेयर की। आइए जानते हैं, इस पोस्ट में बैंड ने जुबिन गर्ग के बारे में क्या लिखा।

कराची में आयोजित एक म्यूज़िक कॉन्सर्ट के दौरान पाकिस्तानी रॉक बैंड ‘ख़ुदगर्ज़’ ने जुबिन गर्ग को याद करते हुए उनके मशहूर गाने ‘या अली’ को लाइव परफॉर्म किया। जैसे ही बैंड ने यह गाना शुरू किया, हॉल तालियों और जुबिन के नाम के नारों से गूंज उठता है, और दर्शक पूरी तरह इस संगीत के जादू में डूब गए।खुदगर्ज ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर इस परफॉर्मेंस का वीडियो भी शेयर किया। वीडियो शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, “कराची से प्यार, जुबीन गर्ग आप हमेशा हमारी प्लेलिस्ट का हिस्सा रहोगे, थैंक्यू।” यह परफॉर्मेंस और वीडियो सोशल मीडिया पर तुरंत वायरल हो गया। वीडियो को अब तक 5 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं।

इस वीडियो के वायरल होने के बाद दोनों देशों के फैंस ने इस पोस्ट की खूब तारीफ की और इसे देखकर उन्हें जुबिन के प्रति प्यार और सम्मान का अहसास हुआ। खुदगर्ज टीम के इस ट्रिब्यूट के बाद सोशल मीडिया पर कई तरह के रिएक्शन देखने को मिले। एक सोशल मीडिया यूज़र ने कमेंट किया,”काश उन्हें पता होता कि उन्हें कितना प्यार किया जाता था। उन्हें न केवल अपने देश में बल्कि बॉर्डर के उस पार भी सम्मानित किया जाता है।”

आपको बता दें कि पाकिस्तान की तरफ से जुबिन को जो प्यार मिल रहा है, वह पहला मौका नहीं है जब किसी पड़ोसी देश के सिंगर को इतना प्यार मिला हो। भारत में भी पाकिस्तान के सिंगर जैसे राहत फतेह अली खान, नुसरत फतेह अली खान, आतिफ असलम और गुलाम अली को काफी सम्मान और प्यार मिला है। ये कलाकार भारत में अपने कॉन्सर्ट्स के दौरान बहुत फेमस हुए हैं और लोगों ने उन्हें खूब सराहा।

आपको बता दें कि जुबीन गर्ग का 19 सितंबर को सिंगापुर में स्कूबा डाइविंग करते समय निधन हो गया। उनके अचानक निधन से म्यूजिक और फिल्म इंडस्ट्री के लोग और फैंस हैरान रह गए। भारत और दुनिया भर के कलाकारों और फैंस ने उनके प्रति शोक व्यक्त किया और उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।खासकर असम में जुबीन के लिए फैंस का क्रेज बहुत अलग था। उनके अंतिम दर्शन में लाखों लोग इक्कठा हुए। इससे यह साफ दिखा कि जुबीन सिर्फ एक बेहतरीन सिंगर ही नहीं, बल्कि एक अच्छे इंसान भी थे।

स्वाति कुमारी एक अनुभवी डिजिटल कंटेंट क्रिएटर हैं, जो वर्तमान में गृहलक्ष्मी में फ्रीलांसर के रूप में काम कर रही हैं। चार वर्षों से अधिक का अनुभव रखने वाली स्वाति को खासतौर पर लाइफस्टाइल विषयों पर लेखन में दक्षता हासिल है। खाली समय...