Summary: जुबिन गर्ग की आखिरी फिल्म ‘रोई रोई बिनाले’ 31 अक्टूबर को होगी रिलीज
असम के मशहूर सिंगर-एक्टर जुबिन गर्ग की आखिरी फिल्म ‘रोई रोई बिनाले’ 31 अक्टूबर को रिलीज होगी। यह उनकी ड्रीम म्यूजिकल फिल्म थी, जिसमें उनकी असली आवाज सुनी जाएगी।
Zubeen Garg Last Movie: असम के मशहूर सिंगर और एक्टर जुबिन गर्ग की अचानक हुई मौत से देशभर में शोक की लहर दौड़ गई थी। सिंगापुर में स्कूबा डाइविंग के दौरान हुए हादसे में 19 सितंबर 2025 को उनकी जान चली गई थी। अब, जुबिन के फैंस के लिए एक खबर सामने आई है, उनकी आखिरी फिल्म ‘रोई रोई बिनाले’ (Roi Roi Binale) 31 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी।
तीन साल से बन रही थी जुबिन की ड्रीम फिल्म
असमिया फिल्ममेकर राजेश भुयान ने बताया कि वे पिछले तीन साल से इस फिल्म पर काम कर रहे थे। यह प्रोजेक्ट जुबिन गर्ग के दिल के बेहद करीब था। उन्होंने न सिर्फ इस फिल्म की कहानी लिखी, बल्कि इसके म्यूजिक और गीत भी खुद तैयार किए थे। भुयान ने कहा, “यह असम की पहली म्यूजिकल फिल्म है, और इसे जुबिन ने बेहद मन से बनाया था। केवल बैकग्राउंड म्यूजिक का काम बचा था, बाकी सब तैयार है।”
जुबिन की आखिरी इच्छा: 31 अक्टूबर को रिलीज
फिल्ममेकर ने खुलासा किया कि जुबिन गर्ग खुद चाहते थे कि ‘रोई रोई बिनाले’ 31 अक्टूबर को रिलीज हो। उनकी इस आखिरी इच्छा को पूरा करते हुए, टीम ने उसी तारीख को फिल्म रिलीज करने का निर्णय लिया है। राजेश भुयान ने बताया, “हमने यह फिल्म न सिर्फ असम में, बल्कि पूरे भारत में रिलीज करने का फैसला किया है। यह जुबिन गर्ग की प्रतिभा और संगीत के प्रति उनके जुनून को समर्पित है।”
असली आवाज में सुनाई देगी जुबिन की धुन
फिल्म में जुबिन गर्ग की ओरिजिनल आवाज़ ही इस्तेमाल की जाएगी। राजेश ने बताया कि शूटिंग के दौरान जुबिन ने लैपल माइक से रिकॉर्डिंग की थी, जिससे उनकी आवाज लगभग 80-90% तक क्लियर है। फिल्ममेकर के मुताबिक, “हम किसी डबिंग आर्टिस्ट की आवाज का इस्तेमाल नहीं करेंगे। दर्शक जुबिन की असली आवाज में उन्हें सुन पाएंगे, जैसे वे खुद हमारे सामने गा रहे हों।”
पत्नी और फैंस के लिए भावनात्मक पल
जुबिन की पत्नी ने भी फिल्म को लेकर अपनी भावनाएं साझा की थीं। उन्होंने कहा था कि जुबिन इस फिल्म के लिए बहुत उत्साहित थे और इसे अपने दिल के बहुत करीब मानते थे। यह फिल्म एक म्यूजिकल लव स्टोरी है जिसमें जुबिन एक अंधे व्यक्ति के किरदार में नजर आने वाले हैं। फिल्म का वॉयसओवर अधूरा रह गया था, लेकिन राजेश भुयान ने सुनिश्चित किया है कि इसे जुबिन की वास्तविक आवाज में ही रिलीज किया जाए।
जुबिन गर्ग की मौत पर साजिश का साया
सिंगर की मौत के बाद अब कई नए खुलासे भी सामने आ रहे हैं। पुलिस रिकॉर्ड के मुताबिक, जुबिन के बैंडमेट शेखर ज्योति गोस्वामी ने आरोप लगाया कि उन्हें सिंगापुर में जहर दिया गया था। उन्होंने दावा किया कि जुबिन के मैनेजर सिद्धार्थ शर्मा और इवेंट ऑर्गनाइज़र श्यामकानु महंत ने साजिश को छिपाने के लिए इंटरनेशनल लोकेशन को चुना। इस मामले में पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया है और जांच जारी है।
कैसे हुई थी जुबिन गर्ग की मौत?
जुबिन गर्ग सिंगापुर में एक म्यूजिक फेस्टिवल में हिस्सा लेने गए थे। वहीं उन्होंने स्कूबा डाइविंग की, जिसके दौरान हादसा हुआ। पानी के अंदर वे बेहोश हो गए और तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उन्होंने अंतिम सांस ली।
