The Great Indian Kapil Show: ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ की कास्ट एक बार फिर दर्शकों का मनोरंजन करने लौट आई है। शो का दूसरा सीजन स्ट्रीम होने लगा है। सीजन के पहले एपिसोड में जिगरा की कास्ट शो पर प्रमोशन के लिए आई। आलिया भट्ट, करण जौहर और वेदांग रैना के साथ शो कॉफी जबरदस्त रहा। हाल ही में दूसरे एपिसोड का प्रोमो सामने आया है। इस एपिसोड में जूनियर एनटीआर, सैफ अली खान और जाह्नवी कपूर आने वाले हैं। इस एपिसोड में जूनियर एनटीआर की जबरदस्त एंट्री के साथ खूब धमाल और मस्ती देखने को मिलने वाली है। यही नहीं प्रोमो में जूनियर एनटीआर, जाह्नवी से शिकायत करते नजर आ रहे हैं। आइए जानते हैं कि आखिर उन्हें क्या शिकायत है।
जूनियर एनटीआर को शिकायत, जाह्नवी ने नहीं खिलाया खाना
शनिवार की रात लोगों को हंसाने और गुदगुदाने आ चुके हैं कपिल शर्मा। ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शर्मा’ शो में कपिल के साथ सुनील ग्रोवर, कीकू शारदा, कृष्णा अभिषेक और राजीव ठाकुर अपने कॉमिक अंदाज से दर्शकों का मनोरंजन करने में कोई कसर नहीं छोड़ते। शो पर कपिल की टीम के साथ सेलिब्रिटीज भी जमकर मस्ती करते हैं। ऐसा ही कुछ नजारा शो के दूसरे एपिसोड के प्रोमो में देखने को मिल रहा है। जूनियर एनटीआर, सैफ अली खान और जाह्नवी कपूर शो के दूसरे एपिसोड में आ रहे हैं। शो पर जूनियर एनटीआर की एंट्री काफी जबरदस्त हो दिखाई दे रही है। उसके बाद शो पर जूनियर एनटीआर और सैफ अली खान मस्ती करते नजर आ रहे हैं। यही नहीं शो पर जूनियर एनटीआर जाह्नवी कपूर की शिकायत करते भी नजर आ रहे हैं । वे कपिल से कहते हैं कि ये हैदराबाद आई थीं मैने इन्हें घर का खाना खिलाया। मुझे मुम्बई आए एक दिन हो गया घर का तो छोड़ो डिलीवरी भी नहीं कराया कुछ।
बाहुबली की कास्ट आई कपिल के सेट पर
‘देवरा’ के प्रमोशन के लिए आई कास्ट का मनोरंजन करने के लिए कपिल की टीम बाहुबली के किरदारों के रूप में आए। कृष्णा अभिषेक शिवगामी के गेटअप में, कीकू शारदा कटप्पा और सुनील ग्रोवर राजामौली के गेटअप में सेट अप आए। ऐसे में इन किरदारों को देखते ही सभी की हंसी छूट जाती है। साइकिल पर सुनील ग्रोवर राजामौली के गेटअप में आते हैं और उसे अपना घोड़ा बताते हैं। कपिल कहते हैं कि ये तो साइकिल है, तो सुनील कहते हैं कि आप नंगी आंखों से देख रहे हैं, इसलिए साइकिल है, वीएफएक्स के साथ देखेंगे तो घोड़ा है। कपिल के शो पर उनकी टीम के साथ देवरा की टीम भी जमकर मस्ती करती नजर आई। ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शर्मा शो’ का ये एपिसोड 28 सितम्बर को रात 8 बजे नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगा।

