JR. NTR in Kalki 2898 AD: कुछ फिल्में ऐसी होती हैं जिनका बज उनकी रिलीज से पहले ही बन जाता है। ऐसी ही मूवी है कल्कि 2898 AD। यह इस साल की सबसे बहुप्रतीक्षित फिल्मों में से एक है। नाग अश्विन द्वारा निर्देशित इस फिल्म में कमल हासन, प्रभास, दीपिका पादुकोण और दिशा पटानी हैं। इसके अलावा इसमें सदी के महानायक अमिताभ बच्चन की भूमिका भी अहम है। लेकिन अगर हम रिर्पोट्स की बात करें तो रिपोर्टों के अनुसार यह चर्चा है कि विजय देवरकोंडा एक विशेष भूमिका निभाएंगे। विजय का इसमें गेस्ट अपीरियंस रहेगा। इसके अलावा जूनियर एनटीआर और नानी भी इसके कलाकारों में शामिल हो सकते हैं। हालांकि इसकी औपचारिक घोषणा मेकर्स ने नहीं की है। खबरों की मानें तो एनटीआर परशुराम के किरदार में नजर आएंगे वहीं नानी कृपाचार्य की भूमिका में होंगे।
Also read: प्रियंका ने मिलाए जूनियर एनटीआर के साथ हाथ,अगली फिल्म में साथ आएंगे नज़र: Priyanka and NTR News
मई में रिलीज होगी
यह एक पौराणिक साइंस फिक्शन फिल्म है जो कि 9 मई को देशभर में रिलीज की जाएगी। इस फिल्म को 600 करोड़ की लगात से बनाया जा रहा है। पहले यह फिल्म 12 जनवरी को रिलीज होने वाली थी। इसमें दीपिका पादुकोण का किरदार और उनका अंदाज भी बहुत खास रहने वाला है। वह एक फाइटर की भूमिका में नजर आएंगी। इसके अलावा प्रभास भगवान विष्णु के दसवें अवतार कल्कि में नजर आने वाले हैं।
वॉर टू में भी नजर आएंगे एनटीआर
इस फिल्म में आने की खबर के बाद जूनियर के फैंस उन्हें रितिक रौशन की नई मूवी वॉर 2 में भी देख सकते हैं। इस फिल्म की शूटिंग अगले दो महीने में शुरु की जाएगी। रितिक ने कहा है कि वॉर 2 में ऑडियंस को एक्शन देखने को मिलेगा। यह एक एंटरटेनिंग फिल्म साबित होगी। इसके अलावा मैं जूनियर एनटीआर के साथ काम करने के लिए भी काफी एक्साइटेड हूं। एनटीआर के साथ फिल्म में अयान मुखर्जी भी होंगे।

