Overview: सतीश शाह के निधन से बुरी तरह टूटे अमिताभ बच्चन
महानायक अमिताभ बच्चन एक गहरे दुख के दौर से गुजर रहे हैं। उनके करीबियों और सहकर्मियों का एक-एक करके दुनिया को अलविदा कह जाना उन्हें अंदर तक झकझोर रहा है।
Amitabh Bachchan Was Devastated by Satish Shah Death: महानायक अमिताभ बच्चन एक गहरे दुख के दौर से गुजर रहे हैं। उनके करीबियों और सहकर्मियों का एक-एक करके दुनिया को अलविदा कह जाना उन्हें अंदर तक झकझोर रहा है। हाल ही में, दिग्गज एड गुरु और उनके अजीज दोस्त पीयूष पांडे के निधन का सदमा अभी पूरी तरह से थमा भी नहीं था कि अब उनके को-स्टार रहे सतीश शाह के आकस्मिक निधन ने उन्हें एक और गहरा आघात दिया है। 82 वर्षीय इस एक्टर ने 25 अक्टूबर की रात लगभग ढाई बजे अपने दिवंगत को-स्टार सतीश शाह को याद करते हुए एक भावुक पोस्ट लिखा, जिसमें उन्होंने अपने दिल का दर्द बयां किया।
जीवन के अस्थिर समय पर अमिताभ का विचार
अमिताभ बच्चन ने अपने ब्लॉग में इस समय को बेहद मुश्किल और गंभीर बताया है, जहां उन्हें हर तरफ से अशुभ संकेतों की आहट सुनाई दे रही है। उन्होंने लिखा, “एक और दिन, एक और कार्य, एक और शांति… हमारे बीच से एक और चला गया… सतीश शाह, एक युवा प्रतिभा, जो बहुत ही कम उम्र में हमें छोड़कर चले गए… सितारे हम सभी के पक्ष में नहीं हैं। यह एक गंभीर समय है। हर पल हम सभी के लिए एक अशुभ संकेत है।” सतीश शाह के साथ अमिताभ बच्चन ने फिल्म ‘भूतनाथ’ में काम किया था और उनके जाने से इंडस्ट्री ने एक प्रतिभाशाली कलाकार खो दिया है।
अमिताभ बच्चन हुए इमोशनल

दुख की इस घड़ी में भी, जीवन की अटल सच्चाई अमिताभ को ‘शो मस्ट गो ऑन’ की पुरानी कहावत की याद दिलाती है। उन्होंने आगे लिखा कि इस कहावत का पालन करना आसान है और जीवन इसी तरह आगे बढ़ता रहता है। “उस पुरानी कहावत का पालन करना आसान है कि शो चलते रहना चाहिए… और ऐसा ही होता है, जैसे जीवन चलता रहता है… हर दिन एक विकल्प की अभिव्यक्ति… या जहां भी वह ‘शो’ हमारा मार्गदर्शन करे। इसलिए, संकट और उदासी में भी निराशा, सामान्यता और काम करने की कला बनी रहती है… लेकिन… सामान्यता का पीछा करना अनुचित नहीं है।”
किडनी की समस्या से जूझ रहे थे सतीश शाह

सतीश शाह खुद भी काफी समय से बीमार चल रहे थे। उनकी किडनी की समस्या के चलते कुछ समय पहले ही उनका किडनी ट्रांसप्लांट हुआ था। उनके मैनेजर के मुताबिक, 25 अक्टूबर को दोपहर के खाने के वक्त, एक्टर ने जैसे ही एक निवाला लिया, वह बेहोश हो गए। करीब आधे घंटे बाद उन्हें हिंदुजा अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। सतीश शाह के निधन से बॉलीवुड और टीवी जगत में शोक की लहर है।
इंडस्ट्री में एक के बाद एक मौत
सतीश शाह से पहले एक्टर गोवर्धन असरानी का निधन हुआ था। गोवर्धन असरानी के निधन से भी इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई थी। हर कोई लगातार इंडस्ट्री के दिग्गजों की मौत की खबर से सदमे में है।
