विटामिन ई कैप्सूल: उपयोग, फायदे, नुकसान, कीमत और विकल्प
Vitamin E Capsule

Vitamin E Capsule: विटामिन ई आपकी स्किन और बालों के लिए एक काफी अच्छा विटामिन है। इसका प्रयोग करने से आपके बाल काफी मुलायम रहते हैं और झड़ना भी कम होते हैं। साथ में बालों में शाइन भी आती है। इसके अलावा विटामिन ई का स्किन के लिए प्रयोग करने पर आपको ग्लोइंग त्वचा मिलेगी और आपके दाग धब्बे काफी कम होंगे। इसका प्रयोग करने से आपके स्वास्थ्य को भी बहुत सारे लाभ मिल सकते हैं। इस प्रकार विटामिन ई का प्रयोग आपको केवल डाइट में ही नहीं करना चाहिए बल्कि इसके कैप्सूल्स का प्रयोग करके भी आप कुछ अन्य लाभ प्राप्त कर सकते हैं। आइए जानते हैं विटामिन ई के लाभ। 

विटामिन ई कैप्सूल की रासायनिक संरचना – Vitamin E Capsule Compoistion in Hindi

Vitamin E Capsule
Vitamin E
  • टोकोफेरिल एसीटेट आईपी – 400 मिलीग्राम
  • कैप्सूल के कवर का रंग: टार्ट्राज़िन, ब्रिलियंट ब्लू एफसीएफ
  • कैप्सूल में प्रजरवेटिव: मिथाइलपरबेन आईपी, प्रोपाइलपरबेन

Read moreएवियॉन एलसी टैबलेट की रासायनिक संरचना | नेक्सिटो प्‍लस टैबलेट की रासायनिक संरचना

विटामिन ई कैप्सूल के उपयोग-Vitamin E Capsule  uses in Hindi

चेहरे के लिए

  • अगर आपके चेहरे पर काफी सारे दाग धब्बे हैं या फिर आप काफी सारे डार्क सर्कल्स से भी परेशान हैं तो आपको विटामिन ई के कैप्सूल्स का प्रयोग करना शुरू कर देना चाहिए। इसको थोड़े से बादाम के तेल में मिला कर अपनी स्किन पर प्रयोग कर सकते हैं। 
  • अगर आपको झुर्रियां या कील मुंहासे हैं तो उन्हें कम करने में भी यह कैप्सूल काफी लाभदायक रहने वाले हैं। आप इसका प्रयोग अपने मुंह पर मौजूद काले निशानों को हटाने के लिए भी कर सकते हैं। यह आपकी स्किन पर एक सीरम के रूप में काम करता है। 

मॉश्चराइजर के रूप में

vitamin e for face
vitamin e for face

आपको एक चम्मच मलाई लेनी है और उसमे विटामिन ई के कैप्सूल को मिक्स करें। इसे अब अपने हाथ और पैरों पर एक मॉश्चराइजर की तरह प्रयोग कर सकते हैं। थोड़ी देर के बाद जब 15 से 20 मिनट हो जाएं तो इसको पानी से धो सकते हैं। इससे आपकी त्वचा काफी सॉफ्ट हो जायेगी। 

फटी हुई एड़ियों के लिए 

अगर आप फटी हुई एड़ियों से काफी परेशान हैं तो आपको विटामिन ई के कैप्सूल का प्रयोग करना चाहिए। आपको थोड़ी सी मात्रा में वैसलीन लेनी है और उसमें इस कैप्सूल को खाली करें और एड़ियों पर लगा लें। कुछ ही दिनों में आपकी एडियां फटनी बंद हो जाएंगी। 

बालों के लिए विटामिन ई 

अगर आप चाहते हैं की आपके बाल काफी ज्यादा लंबे और घने हो तो विटामिन ई के कैप्सूल्स का प्रयोग करना शुरू कर दें। थोड़ी सी मात्रा में अरंडी का तेल लें और उसमें विटामिन ई को मिला लें। इसके बाद इस तेल से बालों की अच्छी सी मसाज करे। आप ऐसा हर बार बाल धोने से पहले कर सकते हैं। रूखे, दो मुंहे और बेजान बालों में जान भरने के लिए यह कैप्सूल काफी लाभदायक होते हैं। 

Read more:  ओकासेट टैबलेट का उपयोग | नेक्सिटो प्‍लस टैबलेट का उपयोग

ड्राई स्किन के लिए विटामिन ई

dry skin
dry skin

अगर आपकी स्किन काफी रूखी रहती है और स्किन पर लाल निशान होने लग जाते हैं तो स्किन को पर्याप्त मात्रा में मॉइश्चर प्रदान करने के लिए आप विटामिन ई का प्रयोग कर सकते हैं। शिया बटर में विटामिन ई के कैप्सूल को मिक्स करके इसे अपनी स्किन पर प्रयोग कर सकते हैं। 

झुर्रियों के लिए विटामिन ई

अगर आपको कम उम्र में एजिंग के लक्षण दिखने शुरू हो गए हैं तो आप विटामिन ई का प्रयोग अपनी झुर्रियों और फाइन लाइंस को कम करने के लिए भी कर सकते हैं। इसमें एंटी ऑक्सीडेंट्स मौजूद होते हैं जो आपको एंटी एजिंग लाभ प्रदान करने में मदद करते हैं।

विटामिन ई कैप्सूल की कीमत-vitamin e capsules cost in Hindi

विटामिन ई कैप्सूल की कीमत मात्र 35 रुपये है।

विटामिन ई कैप्सूल के साइड इफेक्ट्स-vitamin e capsules Side Effec in Hindi

विटामिन E कैप्सूल से संबंधित साइड इफेक्ट्स कम होते हैं लेकिन निम्न साइड इफेक्ट्स हो सकते हैं-

  • जी मिचलाना
  • थकान
  • सिरदर्द
  • हल्के दाने
  • पेट में ऐंठन
  • रक्तस्राव 
  • चक्कर आना 
  • एलर्जिक

Read more: टेंटेक्‍स फोर्ट टैबलेट का साइड इफेक्ट्स | लेवोसल्पिराइड टैबलेट का साइड इफेक्ट्स

विटामिन ई के कैप्सूल के और भी काफी सारे लाभ हैं खास कर यह स्किन और बालों के लिए ज्यादा फायदेमंद है। इसके अलावा आपको अपनी डाइट में भी विटामिन ई के अच्छे स्रोतों को शामिल करना चाहिए।

दवा के पत्ते पर बनी लाल लाइन का असली मतलब जानिए—डिज़ाइन नहीं, चेतावनी का निशान है

Red Line Medicine Meaning: हम अक्सर दवाइयां लेते हैं, लेकिन कभी-कभी उनके पत्ते (strip) पर बनी लाल रंग की लाइन पर गौर नहीं करते।…

डोलो को ‘चॉकलेट’ की तरह खाना क्यों ठीक नहीं: DOLO Trending

DOLO Trending: हाल ही में अमेरिका के एक डॉक्टर और स्टैंडअप कॉमेडियन डॉ. पलानीअप्पन मणिक्कम का एक ट्वीट सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। उन्होंने…

नेफ्रोसेव्ह टैबलेट (Nefrosave Tablet in Hindi): उपयोग, फायदे, नुकसान, कीमत और विकल्प

Nefrosave Tablet: नेफ्रोसेव्ह टैबलेट का उपयोग किडनी से जुड़ी बीमारियों के उपचार के लिए किया जाता है। इसे डॉक्टर द्वारा निर्देशित और निर्धारित खुराक और…

रेलेंट टैबलेट (Relent Tablet in Hindi): उपयोग, फायदे, नुकसान, कीमत और विकल्प

Relent Tablet in Hindi :  रेलेंट टैबलेट का सेवन करने से एलर्जी के लक्षणों में सुधार किया जा सकता है। आइए जानते हैं इसका उपयोग,…

सुहाग्रा 100 टैबलेट (Suhagra 100 Tablet in Hindi): उपयोग, फायदे, नुकसान, कीमत और विकल्प

Suhagra 100 Tablet in Hindi : सुहाग्रा पुरुषों की परेशानियों को दूर करने वाली दवा है, जिसका प्रयोग रेक्टाइल डिसफंक्शन का इलाज करने में होता है।

सेलीन 500 एमजी टैबलेट (Celin 500 MG Tablet): उपयोग, फायदे, नुकसान, कीमत और विकल्प

Celin 500 MG Tablet:विटामिन सी शरीर के लिए बहुत ही ज्यादा जरूरी होता हैI इससे हमारे शरीर को सही तरीके से काम करने में मदद…

डेफलॉन 500 एमजी टैबलेट(Daflon 500 Tablet in Hindi): उपयोग, फायदे, नुकसान, कीमत और विकल्प

Daflon 500 Tablet: डेफलॉन 500 एमजी टैबलेट का उपयोग बवासीर के उपचार के लिए किया जाता है। इसके अलावा इसका इस्तेमाल गुर्दे के नसों में…

अस्वीकरण

इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैंI गृहलक्ष्मी इनकी पुष्टि नहीं करताI इन पर अमल करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करेंI

FAQ | क्या आप जानते हैं

विटामिन E कैप्सूल क्या होते हैं?

विटामिन E कैप्सूल एक प्रकार के आहार सप्लीमेंट होते हैं जिनमें विटामिन E का संकेत होता है। यह एक पावरफुल एंटीऑक्सिडेंट होता है जो शरीर को स्वस्थ रखने में मदद करता है।

विटामिन E कैप्सूल के लाभ क्या होते हैं?

विटामिन E कैप्सूल त्वचा, बालों, नाखूनों की सेहत, हृदय स्वास्थ्य और इम्यून सिस्टम को स्वस्थ रखने में मदद करते हैं। यह रक्त प्रवाह को बेहतर बनाने में भी मदद कर सकता है।

कैसे विटामिन E कैप्सूल का सेवन करें?

आमतौर पर, एक दिन में एक विटामिन E कैप्सूल की सलाह दी जाती है। लेकिन यह सर्वोत्तम होता है कि आप अपने चिकित्सक की सलाह पर चलें।

क्या विटामिन E कैप्सूल के साइड इफेक्ट्स हो सकते हैं?

आमतौर पर, विटामिन E कैप्सूल से संबंधित साइड इफेक्ट्स कम होते हैं, लेकिन अधिक मात्रा में सेवन करने से पेट में तकलीफ, चक्कर आना या एलर्जिक प्रतिक्रिया की संभावना होती है।

विटामिन E कैप्सूल को किस तरह से स्टोर करें?

विटामिन E कैप्सूल को डायरेक्ट सनलाइट ,गर्मी की जगहों से बचाएं।

क्या महिलाएं गर्भावस्था के दौरान विटामिन E कैप्सूल सेवन कर सकती हैं?

हां, विटामिन E कैप्सूल को गर्भावस्था के दौरान सेवन किया जा सकता है, लेकिन सबसे अच्छा होता है कि आप अपने डॉक्टर से सलाह प्राप्त करें।

क्या विटामिन E कैप्सूल को बिना चिकित्सक की सलाह के खाया जा सकता है?

आपकी स्वास्थ्य स्थिति के आधार पर, विटामिन E कैप्सूल को बिना चिकित्सक की सलाह के नहीं खाना चाहिए। यदि आपके पास कोई शारीरिक समस्या है तो आपको डॉक्टर से सलाह करनी चाहिए। यह सलाह आपकी व्यक्तिगत स्वास्थ्य स्थिति पर निर्भर करती है।

मेरा नाम सुनेना है और मैं बीते पाँच वर्षों से हिंदी कंटेंट लेखन के क्षेत्र में सक्रिय हूं। विशेष रूप से महिला स्वास्थ्य, मानसिक सेहत, पारिवारिक रिश्ते, बच्चों की परवरिश और सामाजिक चेतना से जुड़े विषयों पर काम किया है। वर्तमान में मैं...