घनी आईब्रो के लिए घर पर मौजूद चीजों से बनाएं यह तेल: Eyebrow Growth Oil
Eyebrow Growth Oil

अगर उगाना चाहते हैं आइब्रो के नए बाल तो घर पर मौजूद चीजों से बनाएं यह तेल : DIY Oil for eyebrow hair

अगर आप घरेलू नुस्खे का इस्तेमाल करते हैं तो यह आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकता है क्योंकि घर पर रखी हुई चीजों से आप आइब्रो के लिए तेल बना सकते हैं

Eyebrow Growth Oil: सभी लोग खूबसूरत दिखने के लिए कई तरह के मेकअप और स्किन केयर प्रोडक्ट का इस्तेमाल करते हैं। तरह-तरह के मल्टी प्रोडक्ट मार्केट में मिल भी जाते हैं। वहीं अगर चेहरे की खूबसूरती को बढ़ाना होता है तो आइब्रो इसमें अहम हिस्सा निभाने का काम करती है। इसी के साथ आइब्रो के बालों का ध्यान रखना बहुत ही ज्यादा जरूरी होता है। ऐसे में देखा जाए तो इसके लिए मार्केट में आसानी से अलग-अलग तरह के प्रोडक्ट मिल जाते हैं लेकिन उनमें कई तरह के केमिकल का इस्तेमाल भी किया जाता है। जो हमारी आइब्रो के बालों का झड़ना और भी ज्यादा बढ़ा सकता है। ऐसे में आप घरेलू नुस्खे का इस्तेमाल करते हैं तो यह फायदेमंद साबित हो सकता है क्योंकि घर पर रखी हुई चीजों से आप आइब्रो के लिए तेल बना सकते हैं और उसका इस्तेमाल कर सकते हैं।

Also read : आइब्रो पर इस तरह यूज़ करें ऑलिव ऑयल, जल्दी ही दिखेगा असर

किन चीजों का करें इस्तेमाल

Eyebrow Growth Oil
DIY oil
  • विटामिन ई का कैप्सूल
  • एलोवेरा जेल

क्या फायदे हैं एलोवेरा के

benefits of aloevera
benefits of aloevera
  • एलोवेरा में कई प्राकृतिक एंटीबायोटिक गुण पाए जाते हैं। एलोवेरा जेल में एंटीऑक्सीडेंट भी पाया जाता है जो हमारे आइब्रो के बालों को पोषण देने का काम करता है।
  • एलोवेरा हमारी त्वचा के रूखेपन को करने कम करने में भी मदद करता है।
  • बालों को और स्किन को अगर डीप क्लीन करना है तो एलोवेरा बहुत ही ज्यादा फायदेमंद होता है।

क्या होते हैं विटामिन ई कैप्सूल के फायदे

 vitamin e capsule
benefits of vitamin e capsule
  • विटामिन ई नए बाल उगाने में मदद करता है इसीलिए आइब्रो के लिए हम विटामिन ई का इस्तेमाल कर सकते हैं।
  • विटामिन ई मॉइश्चराइजर का काम भी करता है इसीलिए आइब्रो के बालों पर विटामिन ई बहुत ही काम आता है।

इन चीजों का किस तरह से कर सकते हैं इस्तेमाल

eyebrow growth
DIY oil for eyebrow growth
  • अगर आप इन चीजों का इस्तेमाल करना चाहते हैं तो इसके लिए एक कटोरी में एक कैप्सूल विटामिन ई का डालें अब इसमें एलोवेरा जेल को मिलाएं।
  • अब इन दोनों को अच्छी तरह से मिक्स कर लें।
  • अब इसको ब्रश की सहायता से या फिर अपने हाथ की सहायता से आइब्रो पर अप्लाई करें।
  • लगभग 10 से 15 मिनट के लिए इसे लगाकर छोड़ दें।
  • लगभग 15 मिनट के बाद आप कॉटन और पानी की मदद से इसे साफ कर ले।
  • अगर आप चाहे तो ब्रश की मदद से केवल कैस्टर ऑयल का इस्तेमाल भी आइब्रो पर कर सकते हैं। इसका इस्तेमाल करने से भी आइब्रो की थिकनेस नजर आने लगती है।
  • अगर आप एलोवेरा जेल और विटामिन ई कैप्सूल मिलाकर इसे अपनी आईब्रो पर अप्लाई करते हैं लगभग हफ्ते में दो से तीन बार इसका इस्तेमाल करके आप अपनी आईब्रो की थिकनेस को सही कर सकते हैं।
  • इसे अप्लाई करने से नए बालों की ग्रोथ होने लगती है। इसी के साथ पुराने बाल झड़ने भी बंद हो जाते हैं।

अगर आपकी आइब्रो के बाल कम है और आप आइब्रो में थिकनेस चाहते हैं तो इस घरेलू नुस्खे का इस्तेमाल करके अपनी आईब्रो को सही कर सकते हैं। लेकिन किसी भी तरह के नुस्खे को आजमाने से पहले एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें। इसी के साथ एक बार पैच टेस्ट जरूर कर ले ताकि आपको किसी भी तरह का इन्फेक्शन या फिर एलर्जी ना हो।

अंजली मृणाल एक अनुभवी हिंदी कंटेंट राइटर हैं, जिनके पास ब्लॉग, आर्टिकल्स और समाचार लेखन में 7 वर्षों का गहरा अनुभव है। उन्होंने एमिटी यूनिवर्सिटी, राजस्थान से जर्नलिज्म और मास कम्युनिकेशन की पढ़ाई की है। बीते 7 वर्षों में उन्होंने कई...