आकर्षक और सुडौल ब्रेस्ट की चाहत को इन तरीकों से करें पूरा: Increase Breast Size
Increase Breast Size

ब्रेस्ट को आकर्षक और सुडौल बनाना चाहती हैं तो ये तरीके अपनाएं

हम आपको कुछ ऐसे तरीके बता रहे हैं जिनकी मदद से आप अपने ब्रेस्ट के साइज़ और आकर को सही करके परफेक्ट फिगर पा सकती हैंI

Increase Breast Size: हर लड़की की चाहत होती है कि उसका फिगर अच्छा और आकर्षक हो, ताकि देखने वाले उसकी तारीफ करते ना थकेंI आकर्षक व्यक्तित्व के लिए कम वजन होने के साथ-साथ ब्रेस्ट साइज का सही आकार और शेप में होना भी आवश्यक होता हैI अगर किसी लड़की के ब्रेस्ट छोटे होते हैं तो वह अपने ब्रेस्ट साइज को लेकर काफी परेशान रहती हैं और इसकी वजह से उसके अन्दर आत्मविश्वास भी कम होता जाता हैI उसे इस बात की भी चिंता होती है कि अगर वो इस बारे में किसी से बात करेगी तो सब उसे गलत समझेंगे, खासकर ऐसा टीनएज लड़कियों में ज्यादा देखने को मिलता हैI

एनसीबीआई (नेशनल सेंटर फॉर बायोटेक्नोलॉजी इंफॉर्मेशन) की साइट पर उपलब्ध एक रिसर्च के अनुसार, जिन महिलाओं के ब्रेस्ट का आकार छोटा होता है, वो हीन भावना का शिकार होती हैं और उनमें अपने शरीर को लेकर कॉन्फिडेंस भी कम होता हैI आज हम आपको कुछ ऐसे तरीके बता रहे हैं जिनकी मदद से आप अपने ब्रेस्ट के साइज़ और आकर को सही करके परफेक्ट फिगर पा सकती हैंI

ब्रेस्ट साइज छोटे होने के क्या-क्या कारण होते हैं?

Increase Breast Size
Reasons for small Tits
  • ब्रेस्ट के सही से विकास में एस्ट्रोजेन हार्मोन की भूमिका सबसे ज्यादा होती हैI यदि शरीर में एस्ट्रोजेन हार्मोन की कमी हो जाए और टेस्टोस्टरोन हार्मोन की मात्रा अधिक हो जाए, तो ब्रेस्ट का विकास सही से नहीं हो पाता हैI लेकिन कम उम्र से ही खानपान, योगासन, एक्सरसाइज आदि की मदद से ब्रेस्ट के आकार को सही किया जा सकता हैI
  • कई बार शारीरिक वजन कम होने के कारण भी ब्रेस्ट छोटी होती हैंI
  • कभी-कभी कुछ महिलाओं में आनुवंशिक कारणों से भी ब्रेस्ट साइज़ छोटा होता हैI अगर किसी महिला का ब्रेस्ट साइज़ छोटा है तो ऐसा भी हो सकता है कि आगे आने वाली पीढ़ी में भी ये समस्या होI
  • बहुत ज्यादा तनाव लेने के कारण भी शरीर में हार्मोन असंतुलित हो जाते हैं, जिसका असर ब्रेस्ट पर भी पड़ता है और इसकी वजह से ब्रेस्ट ठीक तरह से विकसित नहीं हो पातेI
  • कई बार ब्रेस्ट न बढ़ने के कारणों में एक कारण ये भी होता है कि किसी दवा के असर के कारण ब्रेस्ट विकसित नहीं होते हैंI

परफेक्ट ब्रेस्ट साइज कितना होना चाहिए?

Breast Size
Perfect Tits Size

हर महिला के शरीर के अनुसार उसका ब्रेस्ट साइज अलग होता है, जैसे शरीर का वजन कितना है, शरीर की ऊंचाई क्या है और महिला की उम्र क्या हैI सभी महिलाओं में ब्रेस्ट साइज को लेकर एक बात सामान्य देखी जा सकती है और वो है प्यूबर्टीI आमतौर पर, 10-14 वर्ष की उम्र में लड़कियों की प्यूबर्टी शुरू हो जाती हैI आजकल कुछ लड़कियों में प्यूबर्टी जल्दी भी देखी जाने लगी हैI ये यौवनावस्था का शुरुआती चरण होता हैI इसमें शरीर में कई तरह के परिवर्तन होते हैं, जिसमें एक परिवर्तन ब्रेस्ट साइज में बदलाव होना भी शामिल होता हैI ब्रेस्ट के साइज़ को सामान्यतः 32 34, 36 और 38 साइज़ में कप बी, सी और डी आकार से नापा जाता है जो सबसे आम तरीका हैI

परफेक्ट ब्रेस्ट पाने के लिए आप ये निम्न तरीके अपना सकती हैं और अपना खोया आत्मविश्वास वापस पा सकती हैं-

मालिश से पाएं परफेक्ट ब्रेस्ट

Massage
Massage

ब्रेस्ट के आकार को बढ़ाने के लिए तेल से मालिश करना सबसे अच्छा और प्राकृतिक तरीका माना जाता हैI इसके लिए आप ब्रेस्ट पर तेल लगा कर अपने हाथों को दोनों ब्रेस्ट के चारों ओर गोलाकार तरीके से घुमाएं और दोनों ब्रेस्ट को आपस में मिलाएंI दरअसल मसाज करने से ब्रेस्ट की मांसपेशियों में रक्त संचार बढ़ता हैI ब्रेस्ट और निप्पल उत्तेजित होते हैं और ऐसे में हार्मोन प्रोलैक्टिन का निर्माण अधिक होता हैI आप दिन में एक ही बार ब्रेस्ट की मालिश करें, ध्यान रहे जब मालिश करें तो बहुत ज्यादा देर तक ना करें इससे ब्रेस्ट में सूजन हो सकती हैI

ब्रेस्ट साइज़ बढ़ाने के लिए अपनाएं हेल्दी डाइट

Healthy Diet for Breast Size Increase
Healthy Diet for Breast Size Increase

यदि आपके ब्रेस्ट का विकास सही से नहीं हो रहा है तो इसके लिए हेल्दी और पौष्टिक चीजों का सेवन करना शुरू कर देंI अपने डाइट में फल, हरी सब्जियां, साबुत अनाज शामिल करेंI प्लांट बेस्ड एस्ट्रोजेंस जैसे सोयाबीन, राजमा, मटर का सेवन कम उम्र से ही शुरू कर देंI इसके अलावा अंडे, ओमेगा-3 फैटी एसिड, कद्दू के बीज, मछली, नट्स, एवोकाडो आदि भी खाएंI साथ ही कैल्शियम, मिनरल और विटामिन भी शरीर के आवश्यकतानुसार जरूर लेंI रोजाना लहसुन की चार-पांच कलियां भी ब्रेस्ट में कसाव लाने में लाभकारी होती हैंI ये ऐसी चीजें हैं, जिनमें एस्ट्रोजेंस अधिक मात्रा में मौजूद होती हैI एस्ट्रोजेन वक्ष उत्तकों के विकास को बढ़ाने के लिए मददगार होता हैI

ब्रेस्ट साइज बढ़ाने के लिए करें एक्सरसाइज

Exercise
Exercise

आप ब्रेस्ट साइज़ को एक्सरसाइज की मदद से बड़ा कर सकती हैंI इसके लिए आप वॉल पुश-अप, फ्लैट बेंच प्रेस एक्सरसाइज, पुश अप आदि एक्सरसाइज कर सकती हैंI कोशिश करें कि ये एक्सरसाइज कम से कम 15 मिनट रोज करेंI

सही पोस्चर का ध्यान रखें

Right Posture
Right Posture

जी हां, कई बार कम उम्र की महिलाओं में गलत पोस्चर के कारण भी ब्रेस्ट विकसित नहीं हो पाती है और कम उम्र में ही ब्रेस्ट में ढीलेपन की समस्या हो जाती हैI अगर आप इस तरह से बैठती, चलती या सोती हैं जिससे आपके सीने पर ज्यादा जोर पड़ता है तो आपके ब्रेस्ट में झुकाव आ सकता हैI इसलिए परफेक्ट ब्रेस्ट पाने के लिए चलते, बैठते और खड़े होते समय हमेशा ध्यान रखें कि आपके कंधे सीधे होंI झुके हुए कंधे ही ब्रेस्ट के ढीलेपन का मुख्य कारण होते हैंI साथ ही सोते समय भी आपको पोस्चर का ध्यान रखना चाहिए, कभी भी पेट के बल नहीं सोना चाहिए, ऐसे सोने से भी ब्रेस्ट की शेप ख़राब होती हैI

सही ब्रा का चुनाव करें

Choose Right Bra
Choose Right Bra

ब्रेस्ट के परफेक्ट आकर में ब्रा की भूमिका सबसे महत्वपूर्ण होती हैI अगर किशोरावस्था में गलत ब्रा का चुनाव किया जाए तो ब्रेस्ट का सही तरीके से विकास नहीं हो पाता हैI हमेशा ऐसी ब्रा का चुनाव करें जो पूरे दिन आपके सीने को सपोर्ट देI ज्यादा ढीली या बहुत कसी हुई ब्रा का चुनाव करने से भी बचेंI आपको इस बात की जानकारी नहीं होगी लेकिन 3 महीने के बाद ब्रा की इलास्टिसिटी ख़राब हो जाती है इसलिए हर तीन महीने में ब्रा जरूर बदलेंI

योगा से पाएं परफेक्ट ब्रेस्ट साइज़

 Yoga
Yoga

ब्रेस्ट शरीर का सबसे अहम हिस्सा होता हैI योगा ब्रेस्ट साइज़ को बढ़ाने में मदद करता हैI ब्रेस्ट साइज़ बढ़ाने में गोमुखासन, भुजंगासन धनुरासन उष्ट्रासन द्विकोणासन काफी उपयोगी आसन हैंI इन आसनों से छाती के मसल्स स्ट्रेच होते हैंI ब्रेस्ट में लचीलापन बढ़ता है, जिससे उसका साइज बढ़ जाता हैI इन आसनों से बस्ट लाइन को भी मजबूती मिलती हैI ये आसन ब्रेस्ट साइज बढ़ाने के साथ-साथ पेट की चर्बी को भी कम करने में मददगार हैंI

खास अवसरों पर ब्रेस्ट कॉन्ट्यूरिंग से पाएं परफेक्ट ब्रेस्ट

breast contouring
breast contouring

वैसे तो कॉन्ट्यूरिंग का इस्तेमाल चेहरे पर किया जाता है लेकिन अब इसका इस्तेमाल ब्रेस्ट एनहैंसमेंट के लिए भी किया जाने लगा हैI इसमें फाउंडेशन के लाइट और डार्क शेड का इस्तेमाल किया जाता हैI इसमें स्किन कलर से कॉन्ट्रास्ट शेड से मेकअप शैडो क्रिएट किया जाता हैI आप जब भी ब्रेस्ट कॉन्ट्यूरिंग करें तो अच्छी तरह ब्लेंड जरूर कर लें ताकि ये पता न लगे कि ये मेकअप हैI कॉन्ट्यूरिंग हो जाने के बाद आप मेकअप सेटिंग स्प्रे या पाउडर से इसे सेट करना ना भूलेंI

ब्रेस्ट लिफ्ट सर्जरी का भी सहारा ले सकती हैं

अगर आप अपने छोटे ब्रेस्ट साइज़ से बहुत ज्यादा परेशान हैं तो आप ब्रेस्ट लिफ्ट सर्जरी का सहारा ले सकती हैंI ये सर्जरी ब्रेस्ट के आकार और रूपरेखा को बढ़ाने की एक प्रक्रिया हैI इस सर्जरी में डॉक्टर्स ब्रेस्ट टिश्यू के नीचे सलाइन और सिलिकॉन लगा देते है ताकि ब्रेस्ट फूला हुआ और बड़ा दिखाई देI इस प्रक्रिया में कई गंभीर जटिल समस्याएं हो सकती हैं, इसलिए बहुत सोच समझ कर ही इसका सहारा लेंI

FAQ | क्या आप जानते हैं

क्या वजन कम होने से ब्रेस्ट साइज भी छोटा हो जाता है?

ब्रेस्ट फैट टिश्यू से बने होते हैं, इसलिए जब वजन कम होता है तो ब्रेस्ट का साइज़ भी कम हो सकता हैI

क्या सप्लीमेंट लेने से ब्रेस्ट के आकार को बढ़ाया जा सकता है?

विटामिन डी और कैल्शियम जैसे पौष्टिक तत्वों का सप्लीमेंट्स के रूप में सेवन से ब्रेस्ट टिश्यू में बदलाव आता हैI लेकिन किसी भी तरह के सप्लीमेंट के सेवन से पहले एक बार डॉक्टर से सलाह जरूर लेंI

क्या दबाने के बाद ब्रेस्ट का आकार बढ़ जाता है?

नहीं, ऐसा नहीं होता हैI दबाने से ब्रेस्ट का आकार नहीं बढ़ता हैI

क्या मसाज से ब्रेस्ट साइज बढ़ता है?

अगर ब्रेस्ट की मालिश नियमित रूप से की जाए तो मालिश की मदद से ब्रेस्ट के आकार को बढ़ाया जा सकता हैI मालिश के लिए आप तेल के रूप में नारियल का तेल, जैतून का तेल या फिर बादाम तेल इस्तेमाल कर सकती हैंI

क्या ब्रेस्ट पर वैसलीन लगाना सुरक्षित होता है?

हाँ बिलकुल, आप ब्रेस्ट के ऊपर वैसलीन का इस्तेमाल कर सकती हैंI वैसलीन से किसी तरह का कोई नुकसान नहीं होता हैI लेकिन अगर आप वैसलीन से ब्रेस्ट का साइज़ बढ़ाना चाहती हैं तो इससे ब्रेस्ट के साइज़ में कोई बदलाव नहीं होता हैI

ए अंकिता को मीडिया इंडस्ट्री में 9 वर्षों का अनुभव है। इन्होंने अपने करियर की शुरुआत प्रिंट मीडिया से की और खास तौर पर लाइफस्टाइल और एंटरटेनमेंट बीट में रुचि रखती हैं। लेखन के अलावा वेब सीरीज़ देखना, घूमना, संगीत सुनना और फोटोग्राफी...