क्या आपका बच्चा भी स्कूल जाते समय रोता है? ऐसे करें उन्हें तैयार: School Anxiety in Children
School Anxiety in Children

रोते-रोते स्कूल जाता है बच्चा, तो पेरेंट्स ये टिप्स अपनाएं

अगर आपका बच्चा भी स्कूल जाने से पहले रोता है तो इन तरीकों को जरूर आजमाएं और अपने बच्चे को प्यार से स्कूल जाने के लिए तैयार करेंI

School Anxiety in Children: कुछ बच्चों को स्कूल जाना काफी पसंद होता है लेकिन कुछ बच्चे स्कूल नहीं जाना चाहते हैंI हर रोज सुबह स्कूल जाने से पहले रोने लगते हैं, कुछ तो पेट में दर्द होने का नाटक भी करते हैंI बच्चे को ऐसा करते देख माता-पिता को भी लगता है कि शायद बच्चे की तबियत ठीक नहीं है इसीलिए वो ऐसा कर रहा है और वे बच्चे को स्कूल नहीं भेजते हैंI पर बच्चे को स्कूल जाने के नाम पर रोता देख माता-पिता यह समझ नहीं पाते कि आखिर क्यों उनका बच्चा ऐसा करता हैI कुछ माता-पिता ऐसे भी होते हैं जो बच्चे को जबरदस्ती स्कूल भेज देते हैंI लेकिन बच्चे के साथ ऐसे जबरदस्ती करना सही नहीं है, बल्कि ऐसा करने से स्थिति और भी गंभीर बनने लगती है,  बच्चा जिद्दी और चिड़चिड़ा बनने लगता हैI

अगर आपका बच्चा भी स्कूल जाने से पहले रोता है तो इन तरीकों को जरूर आजमाएं और अपने बच्चे को प्यार से स्कूल जाने के लिए तैयार करेंI

बातों-बातों में जानें मन की बात

School Anxiety in Children
School Anxiety in Children

बच्चे को जबरदस्ती स्कूल भेजने के बजाए उसके साथ थोड़ा समय बिताएं और उससे बातें करेंI कोशिश करें कि अपने इस बातचीत के दौरान बच्चे की मन की बात जरूर जानें कि क्यों वो स्कूल जाना नहीं चाहता हैI आप उसे अपने बचपन की बातें बताएं कि जब आप छोटी थीं तो स्कूल कैसे जाती थीं, इस तरह की बातों से बच्चे सहज महसूस करते हैं और अपने दिल की बात बताते हैंI इसलिए बच्चे के साथ ये प्यार भरा तरीका अपनाएंI

बच्चों के लिए नींद है जरूरी

proper sleep
proper sleep

कई बार ऐसा होता है कि बच्चे की नींद पूरी नहीं होने के कारण भी बच्चा सुबह स्कूल नहीं जाना चाहता है और चिड़चिड़ा व्यवहार करता हैI इसलिए इस बात का खास तौर पर ध्यान रखें कि रात को बच्चा समय से सो जाए ताकि उसे सुबह उठने में कोई दिक्कत ना होI

 स्कूल टीचर से मिल कर बात करें

Talk to school teacher
Talk to school teacher

अगर बच्चा स्कूल जाते समय रोता है या कभी-कभी स्कूल से आने के बाद भी रोता है तो आप स्कूल टीचर से जरूर मिलें और उनसे बात कर जानने की कोशिश करें कि क्या बच्चा क्लास में भी ऐसा ही करता हैI क्योंकि कई बार क्लास में बुली के कारण भी बच्चे स्कूल नहीं जाना चाहते हैंI इसलिए स्कूल टीचर से मिलकर इस समस्या का हल निकालेंI

स्कूल भेजते समय बच्चे को खूब प्यार करें

shower love
shower love

जब आप बच्चे को स्कूल भेजें तब उसे खूब सारा प्यार करके भेजेंI साथ ही स्कूल से आने के बाद भी उसके साथ थोड़ा समय बिताने की कोशिश करें और उससे जानें कि आज उसने स्कूल में क्या किया, उसका दिन कैसा रहाI ऐसा करने से भी बच्चों के अन्दर का डर खत्म होता हैI

बच्चे के दोस्तों को घर पर करें इनवाइट

Invite kid's friends
Invite kid’s friends

कभी-कभी स्कूल में दोस्त नहीं बन पाने के कारण भी बच्चे स्कूल नहीं जाना चाहते हैंI उन्हें स्कूल में अकेलापन लगता हैI इसके लिए आप बच्चे के दोस्तों को घर पर बुलाकर एक छोटी सी पार्टी कर सकती हैं ताकि बच्चे आपस में एकदूसरे से दोस्ती कर पाएंI