बेटी को सिर्फ पिता ही सिखा सकते हैं ये बातें
बेटियों के लिए पिता किसी सुपर हीरो से कम नहीं होते हैंI पिता के पास उनकी हर समस्या का समाधान होता हैI तो आइए जानते हैं 5 ऐसी बातें जो हर बेटी को अपने पिता से सीखनी चाहिएI
Father Life Lessons: एक बेटी के लिए उसके पिता उसके रोल मॉडल होते हैंI भले ही एक बेटी अपने दिल की हर बात व अपनी सारी प्रॉब्लम अपनी माँ से शेयर करती हो, लेकिन वह अपने पिता के सबसे करीब होती हैI यह प्यार केवल बेटी की तरफ से नहीं होता है बल्कि पिता भी अपनी लाडली को सबसे ज्यादा प्यार करते हैंI बेटियों के लिए पिता किसी सुपर हीरो से कम नहीं होते हैंI पिता के पास उनकी हर समस्या का समाधान होता हैI तो आइए जानते हैं 5 ऐसी बातें जो हर बेटी को अपने पिता से सीखनी चाहिएI
परिवार के हर सदस्य का ख्याल रखना

परिवार के हर सदस्य का ख्याल कैसे रखना चाहिए ये बेटी को अपने पिता से सीखनी चाहिएI पिता भले ही जीवन में कितनी ही चुनौतियों का सामना कर रहे हों लेकिन वे अपना संघर्ष किसी को नहीं बताते हैंI वे अन्दर से कितने भी परेशान हों लेकिन वे परिवार के हर सदस्य की पसंद-नापसंद का पूरा ख्याल रखते हैंI आपको भी अपने पिता से ये गुण अवश्य सीखना चाहिएI
गलतियाँ माफ करना

अकसर कोई हमारे साथ कुछ गलत करता है तो हम उससे बात करना छोड़ देते हैंI माफ़ी मांगने के बाद भी उसे माफ़ नहीं करते हैंI लेकिन आपने अपने पिता को ऐसा करते हुए कभी नहीं देखा होगाI जब भी आप अपने पापा से अपनी गलतियों के लिए माफ़ी मांगती होंगी, तो वो आपको माफ़ कर देते होंगेI इसी तरह से आपको भी अपने अन्दर माफ़ करने का गुण लाना चाहिए, ताकि आप जीवन में सभी के साथ अच्छे संबंध बना सकेंI
मुसीबतों का सामना करना

आपका परिवार चाहें कैसी भी मुसीबत का सामना क्यों ना कर रहा हो, वो पिता ही होते हैं जो हर मुश्किल में डटकर खड़ें रहते हैं और अपने परिवार की सुरक्षा को लेकर बहुत सोच-समझकर कदम उठाते हैंI मुसीबत के समय वो हमेशा यही सिखाते हैं कि मुश्किल के समय में हारना नहीं बल्कि उससे निकलने का रास्ता ढूंढना चाहिएI
कठिन मेहनत करना

पिता सबसे मेहनती होते हैंI यही नहीं, उनकी मेहनत में एक और चीज़ शामिल होती है वो है ‘समय का ध्यान रखना’I चाहे कुछ भी हो जाए, लेकिन वे कड़ी मेहनत करने से कभी नहीं घबराते हैंI अपने परिवार की जरूरतों को कैसे पूरा करना है उन्हें अच्छे से पता होता है, साथ ही परिवार की भलाई के लिए वो रिस्क लेने से भी नहीं डरते हैंI
दूसरों से सीखना

आजकल के बच्चों के साथ ये सबसे बड़ी समस्या आ गई है कि वे खुद को बहुत ज्यादा स्मार्ट समझते हैं, और इसी वजह से वे किसी दूसरे से कुछ पूछने व सीखने से हिचकते हैंI उन्हें लगता है अगर वे किसी से पूछेंगे तो सबको लगेगा कि इसे कुछ नहीं आता हैI लेकिन क्या कभी आपने अपने पिता को दूसरों से कुछ सीखने में संकोच करते देखा है? नहीं देखा है ना, आज भी वे चाहे गैजेट्स हो या नई चीजें सीखने में कोई हिचक नहीं करते हैं, तो आप भी उनसे ये जरूर सीखिएI