जीवन में 5 चीजें जो आपको अपने पापा से जरूर सीखनी चाहिए: Life Lessons
Life Lessons

Life Lessons: अगर आप अपने जीवन में कुछ सीखना चाहें तो हमारे आस-पास ही ऐसा बहुत कुछ होता है जो हमें अपने जीवन में आगे बढ़ने में मदद करता हे। हम अपने रिश्तों में भी बहुत कुछ सीख सकते हैं। ऐसा ही एक रिश्ता है हमारे पापा। पापा को अगर हम अपनी जिंदगी के जहाज का कप्तान कहेंगे तो गलत नहीं होगा। यह वो रिश्ता है जो अपने बारे में आपको कभी नहीं बताएगा। लेकिन सच कहूं तो पापा जीवन की एक ऐसी पाठशाला हैं जिनसे आप जाने-अनजाने बहुत कुछ सीख सकते हैं। आइए इस आर्टीकल में हम जानते हैं कि वो कौन सी पांच मुख्य चीजें हैं जो हमें पापा से सीखनी ही चाहिए।

आत्मसम्मान गिरने नहीं देना

हमारे पापा एक ऐसे इंसान होते हैं जो कि कॉन्फिडेंस से भरपूर होते हैं। उन्हें पता होता है कि उन्हें अपने जीवन में कब कैसे और क्या करना है। वो किसी को इतना मौका नहीं देते कि कोई भी उनकी पर्सनेलिटी के अंदर झांक पाए। या फिर उन्हें कुछ कह पाए। चाहें स्थिति कितनी भी विपरीत क्यों न हो उन्हें सिचुएशन को टेकल करना भली-भांति आता है। हम कह सकते हैं कि वो अपने आत्मविश्वास को कभी गिरने नहीं देते। उन्हें पता होता है कि उनके मजबूत और कमजोर पॉइंट क्या हैं? उनकी पर्सनेलिटी की यह खूबी कॉपी करने लायक है। वो अति आत्मविश्वासी भी नहीं होते, उन्हें पता है कि लिमिट क्या है।

दोस्ती निभाना

मम्मी गर हमारे घर संसार के रिश्तों को निभाती हैं तो बाहर वालों के साथ रिश्ता बनाना और उन्हें सींचना हम पापा से ही सीख सकते हैं। अगर आप उनके नेटवर्क की बात करें तो वह बहुत मजबूत होता है। अगर आपको किसी विशिष्ट कंपनी में इंटर्नशिप करनी है तो उनका कोई न कोई जान-पहचान वाला आपको मिल ही जाएगा। इसके अलावा उनके सर्कल में कोई न कोई ऐसा दोस्त जरुर होता है जिसे अगर आप पापा की अनुपस्थिति में भी कॉल करेंगे तो वह आपके पास आएगा। हो सकता है कि आप पापा को हर छोटे-मोटे गेट टुगेदर में न देखो लेकिन जब किसी पर मुसीबत पर आती है तो आपने पापा को उस जगह खड़ा देखा होगा।

प्रतिबद्धता

आपने कभी गौर किया है इस बात पर कि पापा वादा करते नहीं और अगर पापा ने आपसे कोई कमिटमेंट कर ली तो चाहे दुनिया इधर की उधर क्यों न हो जाए वो वादा पूरा होता है। चाहे वो 12वीं में अच्छे नंबर आने के बाद बाइक या स्कूटी दिलाने की बात हो या बचपन में जब वो टूर पर जाते थे तो कार या गुड़िया लाने की। न जाने कैसे अपने सारे कामों के बीच वो अपने छोटे-छोटे वादे कभी नहीं भूलते। हम पापा से सीख सकते हैं कि किसी से वादा करने के मायने क्या होते हैं।

खुद पर पूर्ण विश्वास

अब घरों में वो स्थिति नहीं रही जहां पापा के आने पर घर में कर्फ्यू लग जाता है लेकिन आज भी पापा अपने बच्चों के सामने खुद को बहुत ज्यादा अभिव्यक्त करने से बचते हैं। लेकिन आप देखेंगे कि आपके पापा चाहे कूल डैड हों अपने उसूलों में छिपे एक इंसान आप किसी भी परेशानी में उनसे बात करके देखिए आपको उनसे एक बहुत ही पॉजिटिव नजरिया मिलेगा। वो बहुत सोच-समझकर अपने फैसले लेते हैं और उनमें कायम भी रहते हैं। उन्हें पता है कि अगर कोई प्रॉब्लम है तो उसका समाधान भी है। वो परेशानियों के बोझ तले न खुद दबते हैं और न ही अपने परिवार को ऐसा देखना पसंद करते हैं।

वर्तमान में जीना

Live in the Present
Life Lessons -Live in the Present

हर किसी के जीवन में कोई न कोई संघर्ष है। लेकिन आप पापा को कभी भी पुरानी दुख भरी बातें करते नहीं देखोगे। पापा हमेशा आज में जीते हैं। कल उनके साथ क्या हुआ था। घर को बनाने के लिए उन्होंने कितना लोन लिया। उसे कैसे चुकाया, कितना ओवर टाइम किया। यह बातें हमारे पापा हमें कभी बताते ही नहीं। वो आज में जीने वाले इंसान हैं और इस बात से ही बेहद खुश रहते हैं कि उनके बच्चे कामयाब हो गए। वो पुराने दुखों की वजह से अपने जीवन को दुखभरा नहीं बनाते। हमें भी तो इस बात को समझना होगा कि ऑफिस पॉलटिक्स का वो भी तो हिस्सा होते होंगे, लेकिन उनके दुख और जीवन में उनकी चुनौतियों का न कभी हम जान पाते और न ही वो हमें यह बात कभी समझवाना चाहते।
अगर हम उनकी पर्सनेलिटी को गौर से देखेंगे तो समझ पाएंगे कि बचपन में कभी हमारे सुपर हीरो हमारी जिंदगी में किसी नायक से कम नहीं। अगर हमने यह पांच बातें उनसे सीख लीं तो हम अपनी जिंदगी के समीकरणों को सुलझाने में सफल होंगे।