मेड के सामने कभी ना करें ये गलतियाँ
जब मेड घर में काम कर रही होती है तो आप अनजाने में ही कुछ ऐसी गलतियाँ कर देती हैं, जिसकी वजह से कई बार आप मुश्किल में फँस जाती हैं और बाद में सोचती हैं कि काश ऐसा ना किया होता, तो आप ये 5 गलतियाँ करने से बचेंI
Common Housekeeping Mistakes: यह बात तो हम सभी को पता है कि आज के समय में एक अच्छी मेड खोजना और उससे काम करवाना कितना मुश्किल काम होता है। लेकिन क्या कभी आपने इस बात पर ध्यान दिया है कि जब मेड घर में काम कर रही होती है तो अनजाने में ही कुछ ऐसी गलतियां कर देती हैं, जिसकी वजह से कई बार आप मुश्किल में फंस जाती हैं और बाद में सोचती हैं कि काश ऐसा ना किया होता। आपके साथ हमेशा ही ऐसा होता है तो अब से जब आपकी मेड घर पर काम करे तो आप ये 5 गलतियां करने से बचें।
Also read: मेड करती है मनमानी, तो उसे सुधारने के लिए अपनाएं ये टिप्स
मेड के सामने पति से लड़ाई ना करें

अक्सर ऐसा होता है कि जब हम गुस्से में होते हैं तो यह नहीं देखते कि हमारे सामने कौन है और हम गुस्से में किस से क्या कह रहे हैं। ऐसे में जब मेड आपके घर में काम कर रही होती है और आप किसी बात को लेकर पति से गुस्सा हो जाती हैं और उनसे लड़ाई करने लगती हैं तो मेड सब बातें सुनती है और आप दोनों को ऐसे लड़ते देख कर आपके रिश्ते को जज करती है। यहाँ तक कि बाहर जाकर दूसरे लोगों को भी बताती है और यह बात जानकर लोग पीठ पीछे हंसते हैं और आपकी बुराई करते हैं। इसलिए मेड के सामने ऐसी कोई गलती ना करें।
मेड से पड़ोसियों की बुराई ना करें

आप कभी भी अपनी मेड से अपने पड़ोसियों के बारे में भला-बुरा ना कहें या ना उनकी कोई बात मेड को बताने की कोशिश करेंI आप ऐसा करती हैं तो यह तय है कि मेड पड़ोसियों को जाकर आपकी बात बताएगी और बिना वजह से पड़ोसियों के साथ आपका रिश्ता खराब होगाI
पैसों का दिखावा करने से बचें

मेड के सामने कभी भी पैसों का दिखावा ना करेंI मेड के सामने हमेशा यह दिखाएंगी कि आपके पास बहुत पैसे हैं, तो हो सकता है कि वह पैसे उधार मांगने लगे और कभी झूठ बोलकर भी पैसे लेने की कोशिश करे। इसलिए गलती से भी इस तरह का कोई दिखावा ना करें।
सोसाइटी की गॉसिप ना पूछे

अक्सर महिलाएं बातों-बातों में अपनी मेड से सोसाइटी की गॉसिप के बारे में पूछती हैं, आप ऐसा करने से बचें, क्योंकि अगर आप उससे इस तरह की बातें करेंगी तो वह आपको और मिर्च मसाला लगा कर सोसाइटी की बातें बताएगी। ऐसा भी हो सकता है कि वह आपको झूठी खबर बताए और आपके रिएक्शन जानकर सबसे आपकी बुराई करे।
कीमती चीजों को यहां-वहां ना रखें

जब घर मेड काम करने के लिए आए तो महंगी चीजों को यहां-वहां फेंक कर ना रखें, क्योंकि यह जरूरी नहीं है कि घर काम करने वाली मेड ईमानदार हो या आपसे छुपा कर कुछ चोरी ना करे। इसलिए अपनी चीजों को अच्छे से संभाल कर रखें ताकि आपको किसी तरह की कोई परेशानी ना हो।
