जब मेड करे घर में काम, तो ना करें ये 5 गलतियां: Common Housekeeping Mistakes
Common Mistakes When Maid is working

मेड के सामने कभी ना करें ये गलतियाँ

जब मेड घर में काम कर रही होती है तो आप अनजाने में ही कुछ ऐसी गलतियाँ कर देती हैं, जिसकी वजह से कई बार आप मुश्किल में फँस जाती हैं और बाद में सोचती हैं कि काश ऐसा ना किया होता, तो आप ये 5 गलतियाँ करने से बचेंI

Common Housekeeping Mistakes: यह बात तो हम सभी को पता है कि आज के समय में एक अच्छी मेड खोजना और उससे काम करवाना कितना मुश्किल काम होता है। लेकिन क्या कभी आपने इस बात पर ध्यान दिया है कि जब मेड घर में काम कर रही होती है तो अनजाने में ही कुछ ऐसी गलतियां कर देती हैं, जिसकी वजह से कई बार आप मुश्किल में फंस जाती हैं और बाद में सोचती हैं कि काश ऐसा ना किया होता। आपके साथ हमेशा ही ऐसा होता है तो अब से जब आपकी मेड घर पर काम करे तो आप ये 5 गलतियां करने से बचें।

Also read: मेड करती है मनमानी, तो उसे सुधारने के लिए अपनाएं ये टिप्स

Common Housekeeping Mistakes
Do not fight with your husband in front of the maid

अक्सर ऐसा होता है कि जब हम गुस्से में होते हैं तो यह नहीं देखते कि हमारे सामने कौन है और हम गुस्से में किस से क्या कह रहे हैं। ऐसे में जब मेड आपके घर में काम कर रही होती है और आप किसी बात को लेकर पति से गुस्सा हो जाती हैं और उनसे लड़ाई करने लगती हैं तो मेड सब बातें सुनती है और आप दोनों को ऐसे लड़ते देख कर आपके रिश्ते को जज करती है। यहाँ तक कि बाहर जाकर दूसरे लोगों को भी बताती है और यह बात जानकर लोग पीठ पीछे हंसते हैं और आपकी बुराई करते हैं। इसलिए मेड के सामने ऐसी कोई गलती ना करें।

Gossip
Don’t speak ill of your neighbors to your maid

आप कभी भी अपनी मेड से अपने पड़ोसियों के बारे में भला-बुरा ना कहें या ना उनकी कोई बात मेड को बताने की कोशिश करेंI आप ऐसा करती हैं तो यह तय है कि मेड पड़ोसियों को जाकर आपकी बात बताएगी और बिना वजह से पड़ोसियों के साथ आपका रिश्ता खराब होगाI

Show Off
Avoid showing off your money

मेड के सामने कभी भी पैसों का दिखावा ना करेंI मेड के सामने हमेशा यह दिखाएंगी कि आपके पास बहुत पैसे हैं, तो हो सकता है कि वह पैसे उधार मांगने लगे और कभी झूठ बोलकर भी पैसे लेने की कोशिश करे। इसलिए गलती से भी इस तरह का कोई दिखावा ना करें।

society gossip
Don’t ask about society gossip

अक्सर महिलाएं बातों-बातों में अपनी मेड से सोसाइटी की गॉसिप के बारे में पूछती हैं, आप ऐसा करने से बचें, क्योंकि अगर आप उससे इस तरह की बातें करेंगी तो वह आपको और मिर्च मसाला लगा कर सोसाइटी की बातें बताएगी। ऐसा भी हो सकता है कि वह आपको झूठी खबर बताए और आपके रिएक्शन जानकर सबसे आपकी बुराई करे।

precious thing
Do not keep precious things here and there.

जब घर मेड काम करने के लिए आए तो महंगी चीजों को यहां-वहां फेंक कर ना रखें, क्योंकि यह जरूरी नहीं है कि घर काम करने वाली मेड ईमानदार हो या आपसे छुपा कर कुछ चोरी ना करे। इसलिए अपनी चीजों को अच्छे से संभाल कर रखें ताकि आपको किसी तरह की कोई परेशानी ना हो।

ए अंकिता को मीडिया इंडस्ट्री में 9 वर्षों का अनुभव है। इन्होंने अपने करियर की शुरुआत प्रिंट मीडिया से की और खास तौर पर लाइफस्टाइल और एंटरटेनमेंट बीट में रुचि रखती हैं। लेखन के अलावा वेब सीरीज़ देखना, घूमना, संगीत सुनना और फोटोग्राफी...