Parenting Tips
Parenting Tips

अगर आपका बच्चा शरारती है और आप उसे बात-बात पर सजा दे रही हैं, तो यह उसके मानसिक और शारीरिक विकास के लिए बहुत हानिकारक साबित हो सकता है। अब आपको Parenting Tips सीखनी चाहिए और अपने बच्चों की जगह पर खुद को रख कर देखना चाहिए।

दरअसल उन्हें हर समय डांटते रहने से बच्चे खुद को बंधा हुआ महसूस करते हैं। ऐसे करने से आपका बच्चा आपसे दूर होने लग जाएगा, वो आपको दुश्मन समझने लगेगा। ऐसी स्थिति आपके सामने आए उससे पहले सतर्क हो जाइए। आप उसकी शरारत और गलतियों के लिए ऐसी सजा दीजिए जिससे वह कुछ न कुछ सीखे। इस आर्टिकल में हम आपको कुछ ऐसी टिप्स बताने वाले हैं जिनके माध्यम से आप अपने बच्चों के साथ बहुत प्यारा और खूबसूरत रिश्ता बना पाएंगी।

भवनाओं को समझें

Parenting Tips
Understand your child’s feeling

आपके लिए यह जानना जरूरी होता है कि आपके बच्चे ने कोई गलती क्यों की है। फिर उसे अपना पक्ष रखने का एक मौका दिया जाना चाहिए। हो सकता है वह पहले से ही बहुत गुस्से में हो। कहीं आप उसे गलती की सजा देकर और गुस्सा दिला दें। ऐसा करने से हालात और अधिक बिगड़ सकते हैं। इसलिए कोई भी फैसला करने से पहले अपने बच्चे की भावना और नजरिए को समझना चाहिए।

बच्चे के नजरिए से समझें

Parenting Tips
Understand from a child’s perspective

हो सकता है आपका बच्चा किसी टेस्ट में फेल हो गया हो या फिर उसने चीटिंग की हो या कोई अन्य वजह हो। लेकिन इसके पीछे उसके अपने कारण हो सकते हैं। इसलिए आपको उस पर गुस्सा करने से पहले एक बार उसके हालात समझने चाहिए और कारण पूछना चाहिए।

उसे अपना प्यार दर्शाएं

Parenting Tips
Show them your love

हो सकता है किसी गलती से आपका बच्चा अपने आप में ही बहुत बुरा महसूस कर रहा हो। या फिर खुद को दोषी मान रहा हो, तो आपको उसे गिल्ट से बाहर लाने के लिए उससे प्यार से पेश आना चाहिए। ऐसा करने से वह धीरे-धीरे उस गिल्ट से उबर सकेगा।

सीमाएं तय करें

Parenting Tips
Set clear expectations and boundaries

बच्चे और पेरेंट्स के बीच जितना प्यार और विश्वास जरूरी है उतना ही शिष्टाचार होना भी। आपके बच्चे को पता होना चाहिए की छोटे और बड़ों से कैसे पेश आते हैं। बच्चों में अच्छा शिष्टाचार उन्हें अच्छा इंसान बनने में मदद करता है।

दोस्ती की भावना से समझाएं

Parenting Tips
Explain in the spirit of friendship

अगर आप अपने बच्चे से बात-बात में गुस्से और ऑर्डर देने के लहजे से बात करती हैं, तो इस आदत को बदल डालें। ऐसा करने से आपका लाडला या लाडली आपसे दूर हो जाएंगे और आपसे बातें छिपाने लगेंगे। इसलिए आप उन्हें कोई भी बात दोस्त बनकर समाझाएं ताकि वह अपनी भावनाओं को सहजता से व्यक्त कर पाएं। ऐसा करने से उनका गलत रास्ते पर जाने की संभावना कम होती है।

बातचीत है जरूरी

Parenting Tips
Try to connect with your child

बहुत से मां बाप अपने बच्चे को समझ ही नहीं पाते। न ही यह जान पाते हैं कि उनके दिमाग में चल क्या रहा है। वह अपने बच्चे से केवल कथित तौर पर जुड़े हुए होते हैं। लेकिन असल में उन्हें कुछ पता नहीं होता है। इसका कारण है संवादहीनता अगर आपके साथ भी ऐसे ही हालात हैं, तो आपको अपने बच्चे से दुबारा से जुड़ने की कोशिश करनी चाहिए।

सकारात्मक व्यवहार को देंबढावा

Parenting Tips
Encourage their positive behavior

आपके बच्चे को यह पता होना चाहिए कि उनका व्यवहार अच्छा है या नहीं। इसलिए आप अच्छे व्यवहार को बढावा देने के लिए उन्हें कुछ गिफ्ट आदि दे सकती हैं। ताकि उन्हें और अधिक मोटिवेशन मिल सके।

सजा न दें

Parenting Tips
You should not get your point across by scolding or punishing the child

जिस प्रकार हम खुद से आगे बढ़ना, जिंदगी की परेशानियों का सामना करना, टूटना, रोना ,बिखरना और फिर से पूरे उत्साह के साथ खड़े हो जाना सीखते हैं, उसी तरह से हम मां बाप बनने के बाद बच्चे को सिखाना चाहते हैं, क्योंकि इसी का नाम जिंदगी है। एक बात और ध्यान रखें कि बच्चे को डांट फटकार कर या सजा देकर आप अपनी बात नहीं मनवाना चाहिए। इससे बच्चा जिद्दी हो जाता है।

मेरा नाम मोनिका अग्रवाल है। मैं कंप्यूटर विषय से स्नातक हूं।अपने जीवन के अनुभवों को कलमबद्ध करने का जुनून सा है जो मेरे हौंसलों को उड़ान देता है।मैंने कुछ वर्ष पूर्व टी वी और मैग्जीन के लिए कुछ विज्ञापनों में काम किया है । मेरा एक...

Leave a comment