Groom Slaps Child Viral Video
Groom Slaps Child Viral Video

Summary: सोशल मीडिया के लिए कुछ भी करेगा...

असल में इस घटना ने यह दिखा दिया कि भारतीय शादी सिर्फ परिवार का नहीं, अब सोशल मीडिया का भी मामला है। यहां हर हरकत वायरल हो सकती है, चाहे दूल्हे की स्लो-मोशन एंट्री हो या किसी बच्चे की भोली-सी शरारत।

Groom Slaps Child Viral Video: भारतीय शादियां वैसे ही रंग-बिरंगी होती हैं..हल्दी का पीला रंग, मेहंदी का हरा रंग… और रिश्तेदारों के ताने का लाल। आजकल तो फोटोशूट भी एक ऐसा पवित्र काम माना जाता है जिसे दूल्हा-दुल्हन पूजा की तरह ही गंभीरता से ले लेने लगे हैं। और लें भी क्यों न! लाखों रुपए के कपड़े, मेकअप, लाइट्स और फ़ोटोग्राफ़र्स की फ़ौज… सब कुछ सिर्फ इसीलिए कि फोटो में दूल्हा बिल्कुल हीरो लगे और दुल्हन परी। लेकिन इस ‘परीलोक’ में एक चीज सबसे बड़ा खलनायक बनती जा रही है, वो है छोटे बच्चे, जो फोटो में अचानक यूएफओ की तरह घुस आते हैं।

ऐसे ही एक वीडियो ने सोशल मीडिया पर आग लगा दी है। इस वीडियो में एक भारतीय दूल्हा अपने फोटोशूट के दौरान बार-बार मेहमानों से कहता दिखता है … “कृपया बच्चों को कंट्रोल करो… प्लीज़!” लेकिन इंडियन शादी में दो चीज़ें कभी कंट्रोल नहीं हो सकतीं – बारातियों का डांस और बच्चों की हरकतें। हुआ भी वही। जैसे ही फोटोशूट चालू हुआ, एक नन्हा मुन्ना मिसाइल की स्पीड से स्टेज पर घुस गया। दूल्हा, जो अब तक शांत दिख रहा था, अचानक ‘हल्क’ मोड में आ गया और बच्चे को थप्पड़ जड़ दिया।

बस फिर क्या था! इस वीडियो को एक्स पर @MemeCreaker ने डाल दिया, कैप्शन दिया-“Groom loses cool…” और इंटरनेट ने कहा … “हम आ गए हैं, कंटेंट मिल गया!” इस वीडियो ने कुछ ही घंटों में तीन लाख से ज़्यादा व्यूज़ पा लिए। और कमेंट सेक्शन? वह तो अपने आप में एक अलग कॉमेडी शो बन गया।

एक यूज़र ने दूल्हे को सपोर्ट करते हुए लिखा, “भाई लोग! समझो, ये महंगा फोटोशूट है। फोटोग्राफर पसीना बहा रहा है। यह कोई चाय-नाश्ते वाला कार्यक्रम नहीं, पूरा फिल्मी शूट है!” उनका मतलब साफ था, जब फोटो में लाखों खर्च हो रहे हों तो बच्चे नहीं, सिर्फ ‘सिमेट्री’ दिखनी चाहिए। लेकिन दूसरी तरफ कुछ लोग दूल्हे की इस हरकत को खतरनाक संकेत मान रहे थे। एक यूज़र ने लिखा – “अगर किसी बच्चे को स्टेज पर थप्पड़ मार सकता है, तो शादी के बाद… समझ ही गए होंगे! ये एक अलार्म बेल है।”

तीसरे यूज़र ने भावनाओं के साथ तंज भी मारा, “कल को अगर दूल्हे के अपने बच्चे को किसी ने ऐसे ही डांट दिया तो? तब क्या वह फोटोशूट की इज़्ज़त बचाएगा या पैरेंटल इमोशन को शांत करेगा?” और फिर आते हैं वे लोग जो बिना सोचे-समझे सपोर्ट कर देते हैं। एक चौथा यूज़र बोला – “फुल सपोर्ट टू द ग्रूम। बच्चे क्यूट होते हैं, लेकिन सीमित मात्रा में।”

वीडियो पर बहस देखकर ऐसा लग रहा था मानो देश की सबसे बड़ी समस्या अभी यही है कि शादी के फोटोशूट में बच्चों का घुसना और दूल्हों का पारा चढ़ना। असल में इस घटना ने यह दिखा दिया कि भारतीय शादी सिर्फ परिवार का नहीं, अब सोशल मीडिया का भी मामला है। यहां हर हरकत वायरल हो सकती है, चाहे दूल्हे की स्लो-मोशन एंट्री हो या किसी बच्चे की भोली-सी शरारत। फर्क आप बता नहीं सकते कि कौन-सी हरकत लोगों को हंसा दे और कौन-सी गुस्सा दिला दे। पर एक बात तय है कि यह वीडियो आने वाले समय में शादीशुदा दूल्हों की वार्निंग लिस्ट में शामिल हो जाएगा और हो सकता है लोग निमंत्रण पर लिखने लगें कि आपके बच्चों को काबू रखना आपकी जिम्मेदारी है, हमारी नहीं।

ढाई दशक से पत्रकारिता में हैं। दैनिक भास्कर, नई दुनिया और जागरण में कई वर्षों तक काम किया। हर हफ्ते 'पहले दिन पहले शो' का अगर कोई रिकॉर्ड होता तो शायद इनके नाम होता। 2001 से अभी तक यह क्रम जारी है और विभिन्न प्लेटफॉर्म के लिए फिल्म समीक्षा...