A new matrimonial app, Knot.dating, is making headlines for its bold entry requirement. Only men earning ₹50 lakh or more annually can sign up, while there are no conditions for women.
A new matrimonial app, Knot.dating, is making headlines for its bold entry requirement. Only men earning ₹50 lakh or more annually can sign up, while there are no conditions for women.

summary: मैट्रिमोनियल ऐप पर कमाई की शर्त, दूल्हे के लिए 50 लाख सालाना जरूरी

भारत में जहां वैवाहिक ऐप्स लंबे समय से रिश्ते जोड़ने का जरिया बने हुए हैं, वहीं एक नया ऐप अपने अलग अंदाज़ और कड़े नियमों के कारण चर्चा में आ गया है। इस ऐप में दूल्हा बनने के लिए एक अनोखी शर्त रखी गई है सिर्फ वही पुरुष इसमें रजिस्टर कर सकते हैं जिनकी सालाना कमाई 50 लाख रुपये या उससे ज्यादा हो।

Matrimonial Site Rules: भारत में सालों से शादी-ब्याह के लिए रिश्तेदारों की मदद ली जाती रही है। ये रिश्तेदार ही अक्सर लड़के और लड़की के लिए रिश्ते तय करने में अहम भूमिका निभाते हैं। लेकिन पिछले कुछ सालों में समय काफी बदल गया है। अब लोग धीरे-धीरे इंटरनेट का सहारा लेने लगे हैं। आज कई मैट्रीमोनियल साइट्स उपलब्ध हैं जहाँ लड़के और लड़कियाँ अपने लिए जीवनसाथी तलाशते हैं। इन्हीं साइट्स की सूची में एक नया नाम जुड़ गया है लेकिन इस नई मैट्रीमोनियल साइट की शर्तें इतनी अजीब हैं कि लोग हैरान हैं और कई नाराज़ भी। इस ऐप में शादी के लिए कुछ ऐसी शर्तें रखी गई हैं जो बेहद अलग और असामान्य हैं। आइए, जानते हैं इस ऐप के बारे में विस्तार से।



हम जिस ऐप की बात कर रहे हैं उसका नाम Knot.dating है। इस ऐप को तब लोगों की नज़र में लाया गया जब एक वकील ने इस पर इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया। उस वीडियो के बाद यह ऐप सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया। वकील ने बताया कि यह भारत का एक AI-आधारित मैट्रिमोनियल ऐप है। उन्होंने कहा, टिंडर, शादी डॉट कॉम को भूल जाइए, अब Knot.com आया है यह सिर्फ भारत के टॉप 1% पुरुषों के लिए है।”

वकील ने बताया कि ऐप पर महिलाओं के लिए कोई शर्त नहीं है, लेकिन पुरुषों को इसमें शामिल होने के लिए सालाना कम से कम 50 लाख रुपये कमाने चाहिए। उन्होंने इस पर तंज कसते हुए कहा, “यह तो गोल्ड डिगर सेंट्रल लग रहा है। आप बस ऐप खोलिए और अमीर पति की शॉपिंग कीजिए।”

Knot.dating, a new Indian matrimonial app, accepts only men earning ₹50 lakh+ annually.
matrimonial site conditions

वकील ने यह भी बताया कि यह ऐप दो पुरुषों ने बनाया है। उन्होंने कहा, “दो पुरुषों ने यह ऐप बनाया ताकि हाई-वैल्यू पुरुष महिलाओं से मिल सकें। इससे यह बात सच लगने लगी कि जो पुरुष ‘गोल्ड डिगर’ की शिकायत करते हैं, उनके पास असल में खुद ही ‘गोल्ड’ होता है।”

इस वीडियो को अब तक तीन लाख से ज़्यादा बार देखा जा चुका है। सोशल मीडिया पर लोगों की प्रतिक्रियाएं मिली-जुली रहीं। एक यूज़र ने कहा, “समाज, पैसे और सोच में बराबरी वाला जीवनसाथी मिलना समझदारी है। मैं तो इस साइट को ज़रूर देखता।” वहीं किसी और ने लिखा, “पढ़ाई और पैसा अच्छे व्यवहार और खुले दिमाग की गारंटी नहीं हैं।”

एक यूज़र ने सुझाव दिया, “महिलाओं के लिए भी कम से कम 50 लाख सालाना कमाई की शर्त होनी चाहिए।

एक रिपोर्ट के मुताबिक, Knot.dating को जसवीर सिंह और अभिषेक आस्थााना ने बनाया है। CEO जसवीर सिंह ने बताया कि यह ऐप सिर्फ उन लोगों के लिए है जो शादी को लेकर गंभीर हैं। उन्होंने कहा, “जैसा कि नाम से ही समझ आता है, ये डेटिंग ऐप नहीं है। यह उनके लिए है जो डेटिंग से थक चुके हैं और अब शादी करना चाहते हैं।” जब उनसे पूछा गया कि सिर्फ पुरुषों के लिए 50 लाख सालाना कमाई की शर्त क्यों रखी गई है, तो उन्होंने कहा कि यह शर्त असल में पैसों की नहीं, बल्कि महत्वाकांक्षा की पहचान है।

स्वाति कुमारी एक अनुभवी डिजिटल कंटेंट क्रिएटर हैं, जो वर्तमान में गृहलक्ष्मी में फ्रीलांसर के रूप में काम कर रही हैं। चार वर्षों से अधिक का अनुभव रखने वाली स्वाति को खासतौर पर लाइफस्टाइल विषयों पर लेखन में दक्षता हासिल है। खाली समय...