Summary: ऐसे करें पहचान ताकि ऑनलाइन रिश्ता न बने परेशानी का कारण
आजकल मैट्रिमोनियल साइट्स पर कई फेक प्रोफाइल बनाए जाते हैं जो धोखाधड़ी का कारण बन सकते हैं। ऐसे में असली और नकली प्रोफाइल की पहचान करके ही भरोसा करें और सावधानी से रिश्ता आगे बढ़ाएं।
Fake Accounts on Matrimonial Sites: आजकल अच्छे पार्टनर की तलाश में लड़के-लड़कियां मैट्रिमोनियल साइट्स पर जीवनसाथी खोजना पसंद करते हैं। वैसे तो आपको यहाँ कई प्रोफाइल मिल जाएंगे, तो आपको तुरंत पसंद भी आ जाएंगे। लेकिन इन साइट्स पर दिखने वाले सारे प्रोफाइल सही और वास्तविक हो, इसकी कोई गारंटी नहीं होती है। यहाँ आपको कई फेक अकाउंट भी मिलेंगे, जिनसे बात करके आप अपना कीमती समय बर्बाद कर देते हैं और कई बार तो धोखाधड़ी के शिकार भी हो जाते हैं। ऐसे में बहुत जरूरी है कि आप फेक अकाउंट की पहचान करें और उनसे दूरी बनाएं।
अब आप सोच रहे होंगे कि मैट्रिमोनियल साइट्स पर फेक अकाउंट की पहचान कैसे होगी। तो आप टेंशन बिलकुल मत लीजिए, आप इन टिप्स की मदद से समझ सकती हैं कि अकाउंट फेक है या वास्तविक।
जब प्रोफाइल में ना लगा हो फोटो

मैट्रिमोनियल साइट्स पर लोग फोटो देखकर ही पसंद करते हैं और इसके बाद बातचीत आगे बढ़ाते हैं। ऐसे में जब किसी प्रोफाइल पर फोटो ना लगा हो तो आप थोड़ा सावधानी से काम लें। कई बार लोग पहले से शादीशुदा होते हैं और इन साइट्स पर केवल अपना मन बहलाने के लिए आते हैं, इसलिए वे अपनी फोटो नहीं लगाते हैं, ताकि उनके बारे में किसी को कुछ पता ना चले। इसलिए जब किसी प्रोफाइल पर फोटो ना लगा हो तो आप उसे ना ही रिक्वेस्ट भेजें और ना ही रिक्वेस्ट एक्सेप्ट करें।
प्रोफाइल में जानकारी ना दी गई हो

मैट्रिमोनियल साइट पर जब प्रोफाइल बनाया जाता है तो अपने बारे में कुछ बेसिक जानकारी देना होता है। साथ ही अपने पसंद के पार्टनर के बारे में भी बताना होता है कि आप कैसा पार्टनर ढूंढ रहे हैं। ऐसे में जब किसी प्रोफाइल में बेसिक जानकारी ही उपलब्ध ना हो तो इसका साफ मतलब है कि कुछ गड़बड़ है। इसके अलावा अगर कोई प्रोफाइल में सारी जानकारी दी भी गई है, तो इसका यह बिलकुल मतलब नहीं है कि सभी जानकारी सही हो। यहाँ लोग डिटेल डालते और बदलते भी रहते हैं, इसलिए आप अपनी तरफ से जांच-पड़ताल जरूर करें।
अचानक अकाउंट हाइड या डिलीट दिखे

मैट्रिमोनियल साइट्स पर वैसे अकाउंट ज्यादा फेक होते हैं, जो समय-समय पर हाइड या डिलीट दिखाई देते हैं। ऐसे लोग यहाँ केवल टाइमपास करने के लिए अकाउंट बनाते हैं और अपनी मर्जी से यहाँ आते-जाते रहते हैं। अगर आपको भी कोई अकाउंट हाइड दिखे तो ऐसे प्रोफाइल वाले व्यक्ति से बातचीत करने से बचें।
जब व्यक्ति परिवार से बात करने से बचे

जब आप किसी से मैट्रिमोनियल पर बात करें और वह व्यक्ति आपके परिवारवालों से बातचीत करने से बचे या आपसे समय मांगे तो आप खुद को बेवकूफ बनाने से बचाएं। दरअसल वह व्यक्ति शादी में इंटरेस्टेड नहीं है, इसलिए परिवारवालों से बात नहीं करना चाहता है। अगर किसी को शादी करनी होगी तो वह परिवारवालों से बात करने से कभी मना नहीं करेगा।
सोशल मीडिया पर उपलब्ध ना हो
आजकल हर व्यक्ति किसी ना किसी सोशल मीडिया पर या फिर प्रोफेशनल साइट्स पर जरूर उपलब्ध रहता है। ऐसे में जब मैट्रिमोनियल साइट वाला कोई व्यक्ति आपको किसी सोशल साइट पर ना दिखे या फिर उसका नंबर भी वाट्सऐप पर ना दिखाई दे, तो सावधान वह व्यक्ति अपनी पहचान छुपा रहा है।
