Summary: सेलिना जेटली ने UAE में हिरासत में रखे अपने भाई को वापस लाने के लिए सोशल मेडिया पर लगाई गुहार
सेलिना जेटली ने अपने भाई मेजर (रि.) विक्रांत कुमार जेटली की UAE से सुरक्षित वापसी के लिए सोशल मीडिया पर इमोशनल अपील की है। एक साल से अधिक समय से हिरासत में रहने के कारण वह दुख और दर्द में हैं।
Celina Jaitly Brother: एक्ट्रेस सेलिना जेटली इन दिनों अपनी जिदंगी के सबसे कठिन दौर से गुजर रही हैं। एक साल से भी अधिक समय से उनके भाई मेजर (रिटा.) विक्रांत कुमार जेटली संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में हिरासत में हैं और इस दर्द से सेलिना का दिल हर रोज टूट रहा है। हाल ही में उन्होंने सोशल मीडिया पर एक बेहद इमोशनल पोस्ट शेयर किया है, जिसने न केवल उनके फैंस बल्कि पूरे देश का ध्यान इस गंभीर विषय की ओर खींचा है।
एक बहन का इंतजार, दर्द, डर और उम्मीद
सेलिना ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में एक ऐसी पुकार रखी, जिसे पढ़कर किसी का भी दिल भर आए। उन्होंने लिखा कि उनके जीवन का हर दिन अब “डर और उम्मीद की गिनती” बन गया है। भाई के आखिरी कॉल के बाद से उनका हर पल चिंता में बीत रहा है। सेलिना अपनी पोस्ट में लिखती हैं कि मेजर विक्रांत ने अपना जीवन भारत माता की सेवा में लगा दिया। यही वजह है कि आज जब वह विदेश में मुश्किल हालात में फंसे हुए हैं, तो बहन का दिल बेचैन है और परिवार की नींद हराम।
एक सैनिक की अनकही तकलीफ
अपनी पोस्ट में सेलिना ने आंकड़ों के जरिए उस इंतजार के बारे में बताया, जो किसी भी परिवार के लिए असहनीय है और हर पल बस एक ही सवाल कि भाई किस हालत में होगा। उन्होंने बताया कि मेजर विक्रांत को पहले कई महीनों तक बिना संपर्क के रखा गया, फिर किसी अज्ञात स्थान पर हिरासत में। बहन होने के नाते वह सिर्फ कल्पना ही कर पाती हैं कि उनके भाई पर क्या बीत रही होगी।
सैनिकों को निशाना बनाने की बढ़ती घटनाओं पर चिंता
सेलिना ने एक और बात उठाई कि जब भारत विश्व मंच पर एक मजबूत शक्ति के रूप में उभर रहा है, तब विदेशों में भारतीय सैनिकों और पूर्व सैनिकों को निशाना बनाने की घटनाएं चिंता बढ़ाने वाली हैं। उनका सवाल बिल्कुल वाजिब है कि क्या यह पैटर्न हमारी राष्ट्रीय सुरक्षा को प्रभावित कर रहा है? उन्होंने सरकार से उसी निर्णायक कदम की उम्मीद जताई, जिसके तहत हाल ही में कतर में फंसे नौसेना के दिग्गजों को सुरक्षित भारत लाया गया था।
सेलिना ने याद किया अपने पापा को
सेलिना ने अपने दिवंगत पिता कर्नल वी.के. जेटली के शब्दों को पोस्ट में याद किया, जो हर भारतीय के दिल में उतर जाना चाहिए। उन्होंने लोगों से अपील की कि उनके भाई और ऐसे हर सैनिक को भूलने न दिया जाए, जिन्होंने देश के लिए सब कुछ न्यौछावर कर दिया।
न्याय की उम्मीद और दिल्ली हाई कोर्ट का हस्तक्षेप
दिल्ली हाई कोर्ट द्वारा हाल ही में दिए गए उस आदेश ने परिवार में थोड़ी रोशनी जरूर जगाई है, जिसमें विदेश मंत्रालय को मेजर विक्रांत को कानूनी सहायता उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए हैं। स्वयं सेलिना ने इस फैसले को “उम्मीद की किरण” बताया। भारतीय सेना की 3 पारा स्पेशल फोर्सेज में सेवा देने वाले और वीरता के लिए COAS कमेंडेशन पाने वाले मेजर विक्रांत आज ऐसे दौर से गुजर रहे हैं जहां उनका परिवार उनकी सुरक्षा से अनजान है।
