Summary: अब जूते खुद साफ होंगे, CES 2026 में दिखा टेक्नोलॉजी का कमाल
जूते धोने और सुखाने की झंझट अब खत्म होने वाली है, क्योंकि CES 2026 में दुनिया का पहला इंटेलिजेंट शू-क्लीनिंग रोबोट ClearX पेश किया गया है।
Shoe Cleaning Robot: जूते साफ रखना हर किसी को पसंद है, लेकिन उन्हें धोना, रगड़ना और फिर सूखने का इंतज़ार करना किसी झंझट से कम नहीं होता। रोज़मर्रा की भागदौड़ में लोगों के पास न तो इतना समय होता है और न ही धैर्य। ऊपर से महंगे जूतों के खराब होने का डर अलग। हर कोई चाहता है कि उसके जूते हमेशा साफ, चमकदार और नए जैसे दिखें—बिना ज्यादा मेहनत किए। अब इसी परेशानी का एक स्मार्ट समाधान सामने आया है, जो जूतों की सफाई को पूरी तरह आसान और ऑटोमैटिक बना देता है। जी हाँ, अब रोबोट बनाएगा आपके शू क्लीनिंग को एकदम आसान और परफ़ेक्ट।
ClearX: दुनिया का पहला शू-क्लीनिंग रोबोट
CES 2026 में Brolan कंपनी ने ClearX नाम का एक अनोखा प्रोडक्ट पेश किया है। ClearX को दुनिया का पहला इंटेलिजेंट शू-क्लीनिंग रोबोट बताया जा रहा है। यह मशीन जूतों को धोने, सुखाने और जरूरत पड़ने पर सैनिटाइज करने का काम करती है। खास बात यह है कि ये सभी काम एक ही मशीन में होते हैं।
ClearX उन लोगों के लिए काफी उपयोगी साबित हो सकता है, जो अपने जूतों की देखभाल को लेकर सतर्क रहते हैं।
जूतों के मटेरियल को पहचानने की क्षमता
ClearX की सबसे बड़ी खासियत इसकी इंटेलिजेंट तकनीक है। इस मशीन में लगे सेंसर जूते को रखने के साथ ही उसके मटेरियल और गंदगी की पहचान कर लेते हैं। इसके बाद रोबोट खुद तय करता है कि जूते को किस तरह की सफाई की जरूरत है। चाहे जूता लेदर का हो, स्पोर्ट्स शू हो या किसी अन्य मटेरियल का, ClearX उसी के अनुसार सफाई प्रक्रिया शुरू करता है। इससे जूते के खराब होने का खतरा नहीं रहता और हर तरह के जूतों को सुरक्षित तरीके से साफ किया जा सकता है।

बिना केमिकल, सिर्फ पानी से सफाई
ClearX की एक और खास बात यह है कि इसमें किसी भी तरह के केमिकल, डिटर्जेंट या सर्फ का इस्तेमाल नहीं होता। यह मशीन माइक्रो-बबल टेक्नोलॉजी पर काम करती है। इस तकनीक में पानी से बने बेहद छोटे बुलबुले जूतों के मटेरियल के अंदर तक पहुंचते हैं और वहां मौजूद गंदगी को हटाते हैं। इन माइक्रो-बबल्स के फूटने से जूते केवल पानी की मदद से साफ हो जाते हैं। इससे न सिर्फ जूते सुरक्षित रहते हैं, बल्कि पर्यावरण को नुकसान पहुंचाने वाले केमिकल्स से भी बचाव होता है।
धोना, सुखाना और सैनिटाइज सब कुछ एक मशीन में
ClearX में दो बड़े पानी के टैंक दिए गए हैं। एक टैंक साफ पानी के लिए और दूसरा गंदे पानी के लिए होता है। मशीन जूते के अंदर और बाहर की सफाई खुद करती है और फिर उन्हें सुखाने की प्रक्रिया शुरू कर देती है।
आमतौर पर जूते धोने के बाद उन्हें सूखने में एक या दो दिन लग जाते हैं। लेकिन ClearX इस परेशानी को भी खत्म करता है। यह जूतों को धोने के बाद तुरंत सुखा देता है। इसके अलावा, इसमें सैनिटाइजेशन का ऑप्शन भी दिया गया है, जिसे यूजर अपनी जरूरत के अनुसार ऑन या ऑफ कर सकता है। क्योंकि हर जूते को हर बार सैनिटाइज करने की जरूरत नहीं होती।
