Shoes Cleaning Tips: कपड़ों की तरह ही हम जूतों को भी समय-समय पर साफ करते हैं। हालांकि, यह देखने में आता है कि अधिकतर हम अपने काम को आसान बनाने के लिए जूतों को वॉशिंग मशीन में डाल देते हैं और अपने जूतों को क्लीन करते हैं। इससे आपके जूते साफ तो हो जाते हैं, लेकिन उनका पूरा लुक खराब हो जाता है। इतना ही नहीं, इस तरह मशीन में जूते साफ करने से उनके जल्द खराब होने की संभावना भी बढ़ जाती है। ऐसे में जूतों को साफ करने का सबसे अच्छा तरीका होता है कि आप उन्हें अपने हाथों की मदद से क्लीन करें।
इतना ही नहीं, जब आप अपने जूतों को हैंड-वॉश करते हैं तो इस दौरान आपको कुछ छोटे-छोटे टिप्स पर फोकस करना चाहिए। इससे आप बेहतर लेकिन आसान तरीके से अपने जूतों को क्लीन कर पाएंगे और उन्हें हमेशा नए जैसा बनाए रखने में आपको मदद मिलेगी। तो चलिए जानते हैं इन टिप्स के बारे में-
1) पहले शू ब्रश का करें इस्तेमाल

अमूमन जूतों को हैंडवॉश करने के लिए हम उन्हें सीधे ही पानी में डिप करके छोड़ देते हैं। जबकि आपको ऐसा करने से बचना चाहिए। कोशिश करें कि आप किसी सूखे, मुलायम ब्रिसल वाले शू ब्रश का उपयोग करके आउटसोल, मिडसोल और अपर से गंदगी को साफ करें। अगर आपके पास शू-ब्रश नहीं है तो ऐसे में आप एक पुराने टूथब्रश की मदद से भी ऐसा कर सकते हैं।
2) बनाएं माइल्ड क्लीनिंग सॉल्यूशन

जूतों को क्लीन करने के लिए बहुत अधिक हार्श क्लीनिंग प्रोडक्ट का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए। ये आपके जूतों को डैमेज कर सकते हैं। जूतों की क्लीनिंग के लिए आप एक डिश सोप की थोड़ी मात्रा के साथ गर्म पानी मिलाएं। ध्यान रखें कि डिटर्जेंट या डिश सोप का इस्तेमाल करते हुए सावधानी बरतना और उसे पानी से पतला करना बेहद जरूरी है। अगर इन्हें डायलूट नहीं किया जाता है तो ये आपके जूतों को फेड भी कर सकते हैं। वहीं, अगर आपके जूते सफेद और हल्के रंग के हैं तो ऐसे में आप बेकिंग सोडा और पानी को बराबर मात्रा में मिलाकर एक क्लीनिंग पेस्ट भी बना सकते हैं।
3) शू लेस को हटाएं

अक्सर हम इस ओर ध्यान नहीं देते हैं, लेकिन इससे आपके जूते अच्छी तरह से साफ नहीं होते हैं। जूतों की बेहतर क्लीनिंग के लिए आप जूतों से लेस को हटाएं और उन पर थोड़ा क्लीनिंग सॉल्यूशन डालें। अब आप अपने हाथों की मदद से रब करते हुए शू लेस को क्लीन करें। इसके बाद आप साफ पानी की मदद से इसे साफ करें। अंत में, आप एक मुलायम कपड़े से थपथपाकर इसे सुखाएं। फिर आप इसे हवा में सूखने दें।
4) सोल को भी करें साफ

शायद ही कोई व्यक्ति ऐसा हो जो जूतों को साफ करते समय उसे सोल की क्लीनिंग करता हो। हालांकि, अगर आप अपने जूतों को फिर से नए जैसा बनाए रखना चाहते हैं तो ऐसे में आपको उसका सोल भी साफ करना चाहिए। इसके लिए आप सॉफ्ट-ब्रिसल वाले ब्रश, टूथब्रश या वॉशक्लॉथ पर माइल्ड क्लीनिंग सॉल्यूशन लगाएं। इसके बाद आप इसकी मदद से सोल को अच्छी तरह से साफ करें। आप इसे पानी से क्लीन करके मुलायम कपड़े से सुखाएं। वहीं, अगर आप इनसोल को भी क्लीन कर रहे हैं तो उन्हें हमेशा पहले जूतों से बाहर निकालें। इसके बाद आप इन्हें क्लीनिंग सॉल्यूशन की मदद से क्लीन करें। सुनिश्चित करें कि उन्हें जूते में वापस डालने से पहले वे अच्छी तरह सूख चुके हों।
