Summary: ‘द ब्लफ’ ट्रेलर आउट: मां का प्यार बना हथियार, प्रियंका चोपड़ा का सबसे क्रूर अवतार
‘द ब्लफ’ के ट्रेलर में प्रियंका चोपड़ा का खतरनाक एक्शन अवतार देखने को मिला है, जिसे देखकर दर्शक कह रहे हैं कि उन्होंने गदर मचा दिया है। बेटी की रक्षा के लिए मां बनी कातिल की यह कहानी खून, बदले और भावनाओं से भरपूर नजर आ रही है।
Priyanka Chopra The Bluff Trailer: प्रियंका चोपड़ा अब सिर्फ़ ‘देसी गर्ल’ नहीं रहीं। हॉलीवुड में उन्होंने जिस तरह एक-एक रोल से अपनी पहचान को और धारदार बनाया है, ‘द ब्लफ़’ का ट्रेलर उसी सफ़र की सबसे हिंसक, सबसे भावनात्मक और सबसे बेखौफ़ झलक देता है। यह ट्रेलर देखते ही साफ़ हो जाता है कि यह फिल्म सिर्फ़ एक एक्शन थ्रिलर नहीं, बल्कि मां के प्यार, पुराने गुनाहों और खून से लिखे बदले की कहानी है।
19वीं सदी के कैरिबियन द्वीपों की पृष्ठभूमि में बनी द ब्लफ़ में प्रियंका चोपड़ा एक ऐसी महिला के रूप में सामने आती हैं, जो अतीत में समुद्री डाकू रह चुकी है, लेकिन अब अपनी बेटी और परिवार के साथ एक शांत ज़िंदगी जीना चाहती है। मगर अतीत कभी इतनी आसानी से पीछा नहीं छोड़ता।
ट्रेलर में सन्नाटा, डर और अचानक मौत
ट्रेलर की शुरुआत एक शांत शाम से होती है। प्रियंका अपनी बेटी के साथ एक सुनसान जगह पर रहती दिखाई देती हैं। सब कुछ सामान्य लगता है, लेकिन कैमरा जैसे ही हल्का-सा सस्पेंस पैदा करता है, दर्शक समझ जाता है कि तूफान आने वाला है। कुछ ही पलों में हथियारबंद लोग घर को घेर लेते हैं। प्रियंका अपनी बेटी को तहखाने में छिपाती हैं और खुद मौत से खेलने बाहर निकलती हैं। शुरुआत में वह हारती हुई दिखती हैं गले में फंदा, सांसें उखड़ती हुईं। लेकिन जैसे ही खतरा उसकी बेटी तक पहुंचता है, मां की वह ताकत जागती है जिसे कोई बंदूक या रस्सी नहीं रोक सकती।
‘मैं अब भी तुम्हारी मां हूं’
ट्रेलर का सबसे असरदार हिस्सा वह सीन है, जहां प्रियंका दुश्मनों को बेरहमी से मार चुकी होती हैं और उनकी बेटी यह सब देखकर सहमी हुई खड़ी है। बच्ची के चेहरे पर डर है, सवाल है। प्रियंका उसे गले लगाकर बस इतना कहती हैं, ‘मैं अब भी तुम्हारी मां हूं’। जब बेटी पूछती है, “आप लोगों को मारने में इतनी अच्छी कैसे हैं?” तो प्रियंका का जवाब फिल्म के टोन को परिभाषित कर देता है, “तुम्हारे पापा ने मुझसे शादी खाना बनाने के लिए नहीं की थी।” यह डायलॉग ट्रेलर को यादगार बना देता है।
क्या है ‘द ब्लफ़’ की कहानी
फिल्म की कहानी एर्सेल ‘ब्लडी मैरी’ बोदेन नाम की एक पूर्व महिला समुद्री डाकू के इर्द-गिर्द घूमती है। वह अपने पुराने कप्तान से धोखा कर खजाना लेकर भाग चुकी होती है। अब वही कप्तान कार्ल अर्बन के खौफ़नाक अवतार में बदला लेने लौटता है और उसके सिर पर इनाम रख देता है। यह फिल्म मज़ेदार पाइरेट एडवेंचर नहीं, बल्कि डार्क, क्रूर और आर-रेटेड बदले की कहानी है, जहां तलवारें चलती हैं, चाकू चमकते हैं और खून बहता है।
प्रियंका चोपड़ा का हॉलीवुड करियर
भारत में प्रियंका को कभी पूरी तरह एक्शन स्टार के तौर पर पेश नहीं किया गया, लेकिन हॉलीवुड में क्वॉन्टिको, सिटाडेल और हेड्स ऑफ स्टेट के बाद द ब्लफ़ उन्हें एक फुल-फ्लेज्ड एक्शन हीरो के रूप में स्थापित करती है। यही वजह है कि सोशल मीडिया पर लोग उनके एक्शन की तुलना ‘धुरंधर’ के रहमान डकैत से कर रहे हैं और कह रहे हैं कि प्रियंका ने इस बार “गदर मचा दिया”।
रूसो ब्रदर्स के एजीबीओ स्टूडियोज़ और अमेज़न एमजीएम स्टूडियो द्वारा निर्मित फिल्म का निर्देशन फ्रैंक ई. फ्लावर्स ने किया है। फिल्म 25 फरवरी 2026 को प्राइम वीडियो पर रिलीज़ होगी। एक बात तो तय है कि द ब्लफ़ सिर्फ़ प्रियंका चोपड़ा की एक और फिल्म नहीं, बल्कि उनके हॉलीवुड सफ़र का सबसे खूनख़राबे वाला और सबसे ताक़तवर अध्याय बनने जा रही है।

