Overview: अब नहीं लगेगी ग्रीसी हेयर की टेंशन!
अब बिना शैंपू किए भी ग्रीसी बालों से छुटकारा पाना कोई मुश्किल काम नहीं। इन देसी हैक्स से आप अपने बालों को तरोताजा और साफ रख सकती हैं – वो भी बिना किसी केमिकल के।
Hacks To Remove Oil From Hair Without Shampooing : कभी-कभी ऐसा होता है कि बालों में तेल लगाने के बाद अचानक बाहर जाना पड़ जाए या शैंपू खत्म हो जाए। ऐसे समय में ऑयली हेयर हमें परेशान कर सकते हैं। लेकिन चिंता मत कीजिए! बिना शैंपू किए भी आप कुछ घरेलू नुस्खों से बालों से अतिरिक्त तेल को आसानी से हटा सकते हैं। ये उपाय न केवल प्रभावी हैं बल्कि बालों को नुकसान भी नहीं पहुंचाते। चलिए जानते हैं वो आसान और असरदार हैक्स।
बेसन और मुल्तानी मिट्टी का चमत्कारी इस्तेमाल
बेसन और मुल्तानी मिट्टी दोनों ही बालों का अतिरिक्त तेल सोखने में मदद करते हैं।
कैसे करें उपयोग:
– 2 चम्मच बेसन या मुल्तानी मिट्टी लें
– थोड़ा पानी मिलाकर पेस्ट बनाएं
– स्कैल्प और बालों में लगाकर 15 मिनट बाद धो लें।
ड्राई शैंपू का देसी विकल्प – कॉर्नस्टार्च या टैल्कम पाउडर
अगर आपके पास ड्राई शैंपू नहीं है, तो कॉर्नस्टार्च या टैल्कम पाउडर इस्तेमाल कर सकते हैं।
कैसे करें उपयोग:
– पाउडर को बालों की जड़ों में लगाएं
– कुछ मिनट बाद ब्रश से बालों को अच्छे से सुलझाएं
– तेल गायब और बाल दिखें ताजगी भरे
एलोवेरा जेल से पाएं ताजगी
एलोवेरा न केवल स्किन के लिए बल्कि बालों के लिए भी बहुत फायदेमंद है।
कैसे करें उपयोग:
– एलोवेरा जेल को स्कैल्प पर लगाएं
– 10-15 मिनट बाद पानी से धो लें
– बाल होंगे फ्रेश और ऑयल-फ्री।
एप्पल साइडर विनेगर से ऑयल बैलेंस करें
एसिडिक प्रॉपर्टी के कारण यह स्कैल्प से ऑयल हटाने में मदद करता है।
कैसे करें उपयोग:
– 1 भाग एप्पल साइडर विनेगर में 3 भाग पानी मिलाएं
– इस मिश्रण से बालों को धोएं
– फिर सादे पानी से कुल्ला करें।
गुलाब जल या हेयर मिस्ट का प्रयोग
गुलाब जल या हेयर मिस्ट आपके बालों को साफ करते हैं और खुशबूदार बनाते हैं।
कैसे करें उपयोग:
– बालों की जड़ों पर गुलाब जल छिड़कें और मालिश करें
– इसे कुछ देर सूखने दें और पाएं ऑयल फ्री बाल।
ब्लॉटिंग पेपर या टिशू पेपर ट्रिक
ऑयली स्कैल्प के लिए यह ट्रिक कमाल की है, खासकर जब आप बाहर हों।
कैसे करें उपयोग:
– सॉफ्ट टिशू या ब्लॉटिंग पेपर से हल्के हाथों से स्कैल्प पर दबाएं
– यह एक्स्ट्रा ऑयल को सोख लेगा। कुछ ही सेकंड में बाल दिखेंगे कम ऑयली।
ब्रशिंग है ज़रूरी
तेल को बालों की लंबाई में समान रूप से फैलाने और एक्स्ट्रा ऑयल हटाने के लिए ब्रशिंग मददगार है।
कैसे करें उपयोग:
– बालों को ऊपर से नीचे तक धीरे-धीरे ब्रश करें
– इससे ऑयल स्कैल्प से बालों की पूरी लंबाई में फैल जाएगा और बाल कम ग्रीसी दिखेंगे।
