Archana Puran Singh's son Aaryamann Sethi made his YouTube debut with a surprise reveal about his love life. In his vlog, he introduced his girlfriend Yogita Bihani, who has appeared in films like ‘The Kerala Story’
Archana Puran Singh's son Aaryamann Sethi made his YouTube debut with a surprise reveal about his love life. In his vlog, he introduced his girlfriend Yogita Bihani, who has appeared in films like ‘The Kerala Story’

Summary:अर्चना पूरन सिंह के बेटे का रोमांटिक व्लॉग वायरल, गर्लफ्रेंड निकली 'द केरल स्टोरी' की एक्ट्रेस:

अर्चना पूरन सिंह के बेटे आर्यमान सेठी ने यूट्यूब पर एंट्री लेते ही अपनी लव लाइफ का खुलासा कर दिया। अपने व्लॉग में उन्होंने गर्लफ्रेंड योगिता बिहानी को इंट्रोड्यूस किया, जो ‘द केरल स्टोरी’ जैसी फिल्मों में नजर आ चुकी हैं।

Aaryamann Sethi Girlfriend: एक्ट्रेस अर्चना पूरन सिंह जहां द कपिल शर्मा शो के जरिए लोगों को हंसाने के लिए जानी जाती हैं, वहीं अब उनके बड़े बेटे आर्यमन सेठी ने भी डिजिटल दुनिया में कदम रख दिया है। आर्यमन ने हाल ही में अपना यूट्यूब चैनल लॉन्च किया है, और कुछ ही दिनों बाद उन्होंने अपने व्लॉग में अपनी गर्लफ्रेंड को इंट्रोड्यूस कर सभी को चौंका दिया। खास बात यह है कि उनकी गर्लफ्रेंड भी एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से ताल्लुक रखती हैं, उनका नाम है योगिता बिहानी। तो चलिए जानते हैं कि आर्यमन ने अपने पब्लिक रिलेशनशिप का खुलासा कैसे किया और योगिता अब तक किन-किन प्रोजेक्ट्स का हिस्सा रह चुकी हैं।

YouTube video

आर्यमन ने अपने नए व्लॉग में बताया कि वह अपनी गर्लफ्रेंड, एक्ट्रेस और मॉडल योगिता बिहानी को हैदराबाद में सरप्राइज देने पहुंचे, जहां वह शूटिंग कर रही थीं। योगिता को इसकी कोई जानकारी नहीं थी। जब वह होटल के लॉबी में पहुंचीं तो आर्यमन को फूलों का गुलदस्ता लिए खड़ा देखकर वह हैरान रह गईं और खुशी से भर गईं। इस पल को कैमरे में कैद करते हुए आर्यमन ने अपनी और योगिता की केमिस्ट्री को दुनिया के सामने लाया।

वहीं, इसके बाद व्लॉग में दोनों ने कैमरे के सामने बैठकर अपने रिश्ते पर खुलकर बात की। उन्होंने बताया कि कैसे वे मिले, कैसे दोस्ती प्यार में बदली और कैसे अब वे इस रिश्ते को पब्लिक कर रहे हैं। इस वीडियो में दोनों की एक फिल्म देखने की क्लिप, शॉपिंग और एक प्यारी सी डिनर डेट का हिस्सा भी दिखाया गया है, जिससे फैंस को उनके रिश्ते की एक झलक मिली। इनके रिश्ते की अफवाहें तब शुरू हुई थीं जब योगिता, आर्यमन के म्यूजिक वीडियो ‘छोटी बातें’ में नजर आई थीं। उस वीडियो में दोनों की केमिस्ट्री देखकर ही फैंस को लगा था कि दोनों के बीच कुछ खास चल रहा है, और अब इस व्लॉग के जरिए उस बात पर मुहर लग गई है।

YouTube video

वहीं, आर्यमन का एक पुराना व्लॉग भी लोगों को काफी पसंद आया था, जिसमें अर्चना पूरण सिंह ने उस समय को याद किया जब उन्होंने यह बंगला खरीदा था। उन्होंने बताया कि जब उन्होंने यह बंगला देखा, तो इसकी कीमत काफी सस्ती थी और वह तुरंत इसे लेने के लिए तैयार हो गईं। लेकिन परमीत सेठी को यह फैसला कुछ खास पसंद नहीं आया था। अर्चना ने मुस्कुराते हुए बताया, “मैंने कहा कि अगर बंगला लेना है तो सिर्फ तीन कमरों वाला नहीं चलेगा। कम से कम छह-सात बड़े कमरे होने चाहिए।”

परमीत ने मजाक में कहा था, “अगर एक ले रही हो तो ठीक है, लेकिन दो लेने की सोच रही हो तो मैं तलाक दे दूंगा।” इस पर अर्चना ने हंसते हुए जवाब दिया, “तलाक दो या मत दो, मैं तो बंगला लेकर ही रहूंगी।” आखिरकार जब परमीत ने देखा कि अर्चना इस फैसले को लेकर पूरी तरह गंभीर हैं, तो उन्होंने भी हामी भर दी।

स्वाति कुमारी एक अनुभवी डिजिटल कंटेंट क्रिएटर हैं, जो वर्तमान में गृहलक्ष्मी में फ्रीलांसर के रूप में काम कर रही हैं। चार वर्षों से अधिक का अनुभव रखने वाली स्वाति को खासतौर पर लाइफस्टाइल विषयों पर लेखन में दक्षता हासिल है। खाली समय...