Summary : ऋतिक रोशन की फिल्म से मिली पहचान, अब आर्यमन सेठी की गर्लफ्रेंड हैं योगिता बिहानी:
आर्यमान सेठी ने अपने व्लॉग में खुलासा किया कि वह एक्ट्रेस योगिता बिहानी को डेट कर रहे हैं। इस जानकारी के सामने आते ही सोशल मीडिया पर उनकी गर्लफ्रेंड को लेकर चर्चा तेज़ हो गई। लोग जानना चाहते हैं कि योगिता का करियर ग्राफ क्या है।
Who is Yogita Bihani: अर्चना पूरन सिंह और परमीत सेठी के बेटे आर्यमान सेठी ने अपने व्लॉग में एक बड़ा खुलासा किया, जिसने सभी फैंस को हैरान कर दिया। उन्होंने पहली बार अपनी गर्लफ्रेंड का नाम सबके सामने रखा, और वो कोई और नहीं बल्कि एक जानी-पहचानी चेहरा हैं, एक्ट्रेस योगिता बिहानी। इस खबर के सामने आते ही सोशल मीडिया पर हलचल मच गई और लोग जानने लगे कि आखिर ये योगिता बिहानी कौन हैं, उनका बैकग्राउंड क्या है, और उन्होंने किन फिल्मों या शोज़ में काम किया है। फैंस के मन में ये क्यूरियोसिटी लगातार बढ़ रही है कि योगिता का फिल्मी सफर कैसा रहा है, उन्होंने कहां से शुरुआत की और उन्हें पहचान कब और कैसे मिली। इस नई जोड़ी को देखकर हर कोई उनके रिश्ते और प्रोफेशनल लाइफ के बारे में और जानना चाहता है। तो चलिए जानते हैं इसका जवाब।
योगिता बिहानी कौन हैं?
योगिता बिहानी एक टीवी और फिल्म एक्ट्रेस हैं। उन्होंने 2018 में एकता कपूर के टीवी शो ‘दिल ही तो है’ से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी। इसके बाद उन्होंने फिल्मों की ओर रुख किया। जहां उन्हें धीरे धीरे सक्सेस मिली।
ह्रितिक रोशन के साथ मिला बड़ा ब्रेक
योगिता बिहानी ने अपने करियर की शुरुआत भले ही एक टीवी शो से की थी, लेकिन बहुत जल्दी ही उन्होंने इंडस्ट्री में अपनी एक अलग पहचान बना ली। उन्हें फिल्मी दुनिया में तब खासतौर पर नोटिस किया गया जब उन्होंने ‘AK vs AK’ जैसी फिल्म में काम किया, जिसमें अनिल कपूर और अनुराग कश्यप जैसे बड़े नाम शामिल थे। इसके बाद योगिता को एक और बड़ी फिल्म में मौका मिला ऋतिक रोशन के साथ ‘विक्रम वेधा’ में, जहां उनके एक्टिंग को अप्रिशिएट किया गया।
योगिता बिहानी को ‘द केरला स्टोरी’ से मिली पहचान
योगिता की सबसे बड़ी हिट फिल्म रही ‘द केरला स्टोरी’, जिसमें उन्होंने निमाह मैथ्यूज का रोल निभाया। इस फिल्म की लीड एक्ट्रेस अदा शर्मा थीं। यह फिल्म सुपरहिट रही और भारत में ₹241.74 करोड़ कमाए। वर्ल्डवाइड इसका कलेक्शन ₹302 करोड़ हुआ। इस फिल्म से योगिता को वह पहचान मिली जिसकी उन्हें जरूरत थी।
बॉयफ्रेंड ने सप्राइज किया प्लान
अपने रिश्ते को ऑफिशियल करते हुए हाल ही में आर्यमन ने अपने नए व्लॉग में एक खूबसूरत सरप्राइज़ मोमेंट को दिखाया, जहां वह बिना बताये योगिता से मिलने हैदराबाद पहुंच गए। योगिता वहां शूटिंग में व्यस्त थीं और उन्हें इस प्लान की बिल्कुल भी भनक नहीं थी। होटल की लॉबी में जब उन्होंने आर्यमन को फूलों का गुलदस्ता लिए देखा, तो उनका रिएक्शन देखने लायक था।
जब दोस्ती ने लिया प्यार का रूप
इस व्लॉग में दोनों न सिर्फ साथ वक्त बिताते दिखे, बल्कि उन्होंने खुलकर अपने रिलेशनशिप की शुरुआत और सफर के बारे में बातचीत भी की। वीडियो में दिखाया गया कि कैसे उनकी पहली मुलाकात हुई, फिर दोस्ती हुई और धीरे-धीरे वह रिश्ता प्यार में बदल गया। व्लॉग में उनकी एक रोमांटिक मूवी डेट, मस्तीभरी शॉपिंग, और एक खूबसूरत डिनर डेट की झलक भी दिखाई गई, जिसने फैंस को उनके बॉन्ड का एक प्यारा सा अनुभव कराया।
