During their Dubai trip, Archana Puran Singh and her family fell victim to an online ticket scam

Summary,: ऑनलाइन फ्रॉड का शिकार बनीं अर्चना पूरन सिंह, दुबई में टिकट बुकिंग में हुआ बड़ा नुकसान

दुबई ट्रिप के दौरान अर्चना पूरन सिंह और उनके परिवार के साथ एक ऑनलाइन टिकट स्कैम हुआ। उन्होंने नकली वेबसाइट से टिकट बुक कर लिए थे, लेकिन जब वे पहुंचे तो पता चला बुकिंग नहीं हुई है। अर्चना ने अपने यूट्यूब व्लॉग में इस धोखाधड़ी का पूरा सच बताया है।

Archana Puran Singh Dubai Fraud: फेमस टीवी और फिल्म अभिनेत्री अर्चना पूरण सिंह अक्सर अपने यूट्यूब चैनल पर अपनी फैमिली लाइफ के व्लॉग्स शेयर करती हैं। हाल ही में अर्चना पूरन सिंह अपनी पूरी फैमिली के साथ दुबई ट्रिप पर गई थीं। उन्होंने इस यात्रा के कुछ व्लॉग्स अपने यूट्यूब चैनल पर भी शेयर किए हैं, जिनमें वह काफी खुश नजर आ रही थीं। लेकिन उनके एक नए वीडियो में उनका चेहरा उदासी से भरा हुआ दिखा। इसकी वजह थी। दुबई में उनके साथ हुआ एक ऑनलाइन स्कैम। अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर अर्चना के साथ यह स्कैम कैसे हुआ। इस बारे में खुद अर्चना और उनकी पूरी फैमिली ने अपने यूट्यूब व्लॉग्स में डिटेल से बताया है। तो चलिए जानते हैं कि आखिर उनके साथ दुबई में क्या हुआ।

दरअसल, दुबई में घूमते हुए अर्चना पूरन सिंह और उनके परिवार ने मशहूर iFly Dubai में इंडोर स्काइडाइविंग का अनुभव लेने का प्लान बनाया। इसके लिए उन्होंने ऑनलाइन तीन टिकट बुक किए, लेकिन गलती से उन्होंने एक नकली वेबसाइट से बुकिंग कर ली, जो असली वेबसाइट जैसी दिख रही थी। जब वे iFly Dubai पहुंचे, तो वहां मौजूद स्टाफ ने उन्हें बताया कि उनके नाम से कोई बुकिंग नहीं है, जिसे सुनकर पूरा परिवार हैरान और निराश हो गया।

YouTube video

अर्चना ने वीडियो में कहा, हमने तीन स्लॉट बुक किए थे, लेकिन यह लेडी कह रही है कि हमारे नाम से कोई बुकिंग नहीं है। हमें स्कैम कर दिया गया है। हमने पैसे भी दे दिए, और टिकट सस्ते नहीं थे। दुबई में हमारे पैसे डूब गए।” अर्चना को यह बात बहुत हैरान करने वाली लगी, क्योंकि उन्हें लगता था कि दुबई जैसे शहर में, जहां कड़े कानून होते हैं, इस तरह की धोखाधड़ी नहीं हो सकती।

परमीत सेठी, जो खुद एक अभिनेता और निर्देशक हैं, इस घटना से बहुत निराश हुए। उन्होंने कहा, “मैं बहुत हैरान हूं… हजारों रुपये चले गए। और क्या पता ये भी कोई स्कैम निकले!” उन्होंने यह बात मजाक में कही, लेकिन उनके चेहरे पर नाराजगी और दुख साफ नजर आ रहा था।

अर्चना के बेटे आर्यमन ने बताया कि जब वे टिकट बुक कर रहे थे, तब उन्हें थोड़ा शक हुआ था। वेबसाइट पर पहले स्काइडाइविंग का टाइम 4 मिनट दिखा रहा था, लेकिन जैसे ही उन्होंने आगे बढ़कर भुगतान किया, समय बदलकर 2 मिनट हो गया। उन्हें थोड़ा अजीब लगा, लेकिन उन्होंने सोचा कि अगर वेबसाइट इतनी प्रोफेशनल दिख रही है, तो शायद सब सही ही होगा। उन्होंने यह नहीं सोचा था कि ऐसा स्कैम हो सकता है।

YouTube video

आपको बता दें कि इन दिनों अर्चना पूरन सिंह की फैमिली काफी सुर्खियों में है। एक तरफ अर्चना ‘द कपिल शर्मा शो’ में नवजोत सिंह सिद्धू के साथ नजर आ रही हैं, वहीं दूसरी तरफ उनके बड़े बेटे ने अपना यूट्यूब चैनल लॉन्च किया है। खास बात यह है कि उन्होंने अपने चैनल पर अपनी लव स्टोरी भी शेयर की है, जिसमें उन्होंने ‘द केरला स्टोरी’ फेम योगिता बिहानी को अपनी गर्लफ्रेंड के तौर पर इंट्रोड्यूस किया है। फैंस को यह वीडियो काफी पसंद आ रहा है।

स्वाति कुमारी एक अनुभवी डिजिटल कंटेंट क्रिएटर हैं, जो वर्तमान में गृहलक्ष्मी में फ्रीलांसर के रूप में काम कर रही हैं। चार वर्षों से अधिक का अनुभव रखने वाली स्वाति को खासतौर पर लाइफस्टाइल विषयों पर लेखन में दक्षता हासिल है। खाली समय...