Top 10 Chaat Masala: मानसून के इस मौसम में अगर पकौड़े और पापड़ पर चटपटा चाट मसाला छिड़क दिया जाए तो उसका स्वाद दोगुना हो जाता है। चाट मसाला आम तौर पर अमचूर , जीरा , धनिया , सूखा अदरक, काला नमक , काली मिर्च , हींग और मिर्च पाउडर मिलाकर तैयार किया जाता है। यहां हम आपके लिए चाट मसाले के 10 अलग-अलग ब्रांड की टॉप 10 लिस्ट लेकर आये हैं तो चलिए देखते हैं गृहलक्ष्मी टॉप 10 सीरीज-
ईस्टर्न

ये चाट मसाले का स्वाद हल्का लेकिन मजेदार होता है। यह फ्रूट सलाद, नाश्ते और साइड डिश में फ्लेवर को बढ़ाता है। इसमें पारंपरिक दक्षिण भारतीय स्पर्श भी देखने को मिलता है। इसके 100 ग्राम के पैक की कीमत ₹65 है।
एमडीएच

इसका स्वाद तीखा, मसालेदार और थोड़ा मीठा होता है जो इस मसाले को खास बनाता है। इसकी चंकी टेक्सचर इसे अन्य ब्रांड्स से अलग बनाती है और इसकी पैकिंग लंबे समय तक ताजगी बनाए रखती है। इसके 100 ग्राम के पैक की कीमत ₹88 है।
डबल हाथी

इस चाट मसाले को उच्च गुणवत्ता वाले तत्वों और पारंपरिक विधि से तैयार किया गया है। इसका प्रयोग आप फ्रेंच फ्राइज़, आलू टिक्की या चाट में कर सकते हैं ताकि खाने को एक खास तीखापन और खुशबू मिल सके। इसके 50 ग्राम के पैक की कीमत ₹160 है।
अशोक

इस मसाले में बिना किसी केमिकल प्रिज़र्वेटिव के खट्टे-तीखे तत्वों जैसे सूखा आम, पुदीना, पिम्पली और काले नमक को मिलाया गया है। यह हल्के स्नैक्स और स्ट्रीट फूड में स्वाद बढ़ाने के लिए परफेक्ट है। इसके 50 ग्राम के पैक की कीमत ₹32 है।
ओरिका

अगर आप अपनी चाट में पुरानी दिल्ली का स्वाद चाहते हैं तो ये मसाला वो स्वाद देने में सक्षम है। इसमें उच्च गुणवत्ता वाले मसाले शामिल हैं जो हर बाइट को तीखा, खट्टा और स्पाइसी बनाते हैं। इसकी पैकिंग भी प्रीमियम है, जो इसे लम्बे समय तक ताजा बनाता है। इसके 90 ग्राम के पैक की कीमत ₹96 है।
क्वालिटी

अगर आपका मन सलाद, दही भल्ले, आलू चाट या फ्रूट डिशेज़ खाने का है तो इसके स्वाद को बढ़ाने के लिए इस चाट मसाले का इस्तेमाल करें।यह चाट मसाला पूरी तरह प्रिज़र्वेटिव फ्री है और इसमें इस्तेमाल सूखा आम, जीरा, काला नमक, अजवाइन और हींग इसे बेहद खास बनाते हैं। इसके 100 ग्राम पैक की कीमत ₹72 है।
सूर्या

यह मसाला स्वाद में खट्टा-मीठा और तीखा होता है, जो आपकी फ्रूट चाट, भेलपुरी और सेवपुरी के स्वाद को बढ़ा देता है। इसकी थोड़ी सी मात्रा से ही आपके स्नैक्स में ज़बरदस्त स्वाद का फर्क महसूस होता है। इसके 50 ग्राम के पैक की कीमत ₹110 है।
गोल्डी

यह चाट मसाला स्वाद में संतुलित और किफायती है। अगर आप देश से बाहर रहकर घर के स्वाद को मिस करते हैं तो ये पारंपरिक भारतीय मसालों का मेल आपके खाने को तीखा, चटपटा और खुशबूदार बना देता है। इसके 100 ग्राम के पैक की कीमत ₹72 है।
एवेरेस्ट

ये मसाला चाट, फ्रूट सलाद या स्नैक्स को तुरंत तीखा-खट्टा और जायकेदार बना देता है। इसकी खुशबू और स्वाद लंबे समय तक टिकता है और यह मसाला हर घर की रसोई की जरूरत है। इसके 100 ग्राम के पैक की कीमत ₹190 है।
कैच

यह एक स्वादिष्ट और खुशबूदार चाट मसाला है जिसे ताज़ा फलों, सब्जियों, स्नैक्स, सलाद, चाट या किसी भी व्यंजन पर छिड़क कर उसके स्वाद को बढ़ाया जा सकता है। इसके 100 ग्राम के पैक की कीमत ₹90 है।
