Baaghi 4
Baaghi 4 Teaser Update

Overview: खून से लथपथ लुक में दिखे टाइगर

टाइगर श्रॉफ ने बागी 4 के टीज़र को लेकर बड़ा अपडेट दिया है। उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर बताया कि टीज़र जुलाई में कभी भी आ सकता है।

Baaghi 4 Teaser Update: बॉलीवुड के जबरदस्त एक्शन हीरो टाइगर श्रॉफ की अपकमिंग फिल्म ‘बागी 4’ इस साल की सबसे बहुप्रतीक्षित फिल्मों में से एक मानी जा रही है। एक्टर की ये मूवी सितंबर 2025 में रिलीज़ होने जा रही है, लेकिन इससे पहले ही फैंस इसके प्रोमो यानी टीज़र के लिए काफी एक्साइटेड नजर आ रहे हैं। ऐसे में टाइगर श्रॉफ ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर किया, जिसमें उन्होंने ‘बागी 4’ के टीज़र को लेकर बड़ी बात कही। उन्होंने फैंस से माफी मांगते हुए वादा किया कि टीज़र बहुत जल्द रिलीज़ होगा। साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि इंतज़ार जरूर हो रहा है, लेकिन ये इंतज़ार बिल्कुल “वर्थ” होगा।

टाइगर ने एक पोस्टर शेयर किया जिसमें वे एक कैलेंडर के सामने खड़े हैं। कैलेंडर के जून कॉलम में लिखा है। “जुलाई में टीज़र।” इसके साथ लिखा गया है, “बागी 4 कहाँ है?” और एक अन्य लाइन में लिखा गया, “फैंस ट्रेलर के हकदार हैं, खामोशी के नहीं। टीज़र यूट्यूब पर रिलीज़ करो।” इस पोस्ट में दो स्लाइड थीं। पहली स्लाइड में टाइगर कैलेंडर के सामने खड़े हैं और दूसरी स्लाइड में वह एक खून से सने हुए लुक में नजर आ रहे हैं, जो इस बात का संकेत है कि फिल्म में जबरदस्त एक्शन और थ्रिल देखने को मिलेगा।

इस पोस्ट के कैप्शन में टाइगर ने लिखा है कि “प्यारी सेना, आप सबको इंतज़ार कराने के लिए मुझे बहुत अफ़सोस है। मैं हर दिन आपके मैसेज और पोस्ट देख रहा हूँ, और यकीन मानिए, मैं इसे जल्द से जल्द आपके साथ शेयर करने के लिए बहुत उत्साहित हूँ! मैं वादा करता हूँ कि यह इंतज़ार के लायक है! मैं आपको पहले प्रोमो पर जल्द ही आधिकारिक अपडेट दूँगा। अप्रत्याशित की उम्मीद रखें!” टाइगर ने फैंस द्वारा बनाए गए पोस्टर्स की भी तारीफ की और उनका शुक्रिया अदा किया।

टाइगर श्रॉफ के संकेतों से साफ पता चलता है कि बागी 4 का टीज़र जुलाई 2025 में कभी भी रिलीज़ हो सकता है। फैंस अब हर दिन बेसब्री से सोशल मीडिया और यूट्यूब पर इस धमाकेदार टीज़र का इंतज़ार कर रहे हैं।

‘बागी 4’ को कन्नड़ सिनेमा के प्रसिद्ध निर्देशक ए. हर्ष निर्देशित कर रहे हैं। फिल्म को साजिद नाडियाडवाला की प्रोडक्शन कंपनी नाडियाडवाला ग्रैंडसन एंटरटेनमेंट के तहत बनाया गया है। फिल्म में टाइगर श्रॉफ के साथ सोनम बाजवा मुख्य भूमिका में होंगी, जबकि संजय दत्त इस बार मुख्य विलेन के रूप में नजर आएंगे।

फिल्म 5 सितंबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी। यह फिल्म टाइगर श्रॉफ और प्रोडक्शन हाउस दोनों के लिए बेहद अहम मानी जा रही है, क्योंकि पिछले कुछ समय में इनकी कई फिल्में बॉक्स ऑफिस पर उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पाई हैं। अब देखना दिलचस्प होगा कि क्या बागी 4 इस एक्शन फ्रेंचाइज़ी को नई ऊंचाई पर ले जाती है या नहीं, लेकिन फिलहाल फैंस की निगाहें इसके धमाकेदार टीज़र पर टिकी हुई हैं।

प्रतिमा 'गृहलक्ष्मी’ टीम में लेखक के रूप में अपनी सेवाएं दे रही हैं। डिजिटल मीडिया में 10 सालों से अधिक का अनुभव है, जिसने 2013 में काशी विद्यापीठ, वाराणसी से MJMC (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की। बीते वर्षों...