Tiger Shroff and Janhvi Kapoor movie
Tiger Shroff and Janhvi Kapoor movie

Tiger Shroff and Janhvi Kapoor: डायरेक्टर राज मेहता और करण जौहर की अपकमिंग फिल्म को लेकर लोग काफी एक्साइटेड हैं। खबरों के मुताबिक, राज मेहता ने अपनी अगली फ़िल्म की स्क्रिप्ट को लॉक कर दिया है और इस फ़िल्म के लिए स्टार्स को भी चुन लिया है। इसमें टाइगर श्रॉफ और जान्हवी कपूर की जोड़ी को पहली बार रोमांस करते देखा जाएगा। राज मेहता की अगली फ़िल्म एक रिवेंज एक्शन लव स्टोरी बताई जा रही है। इस स्क्रिप्ट पर राज मेहता कुछ समय से काम कर रहे हैं और उनकी इच्छा है कि इसमें पहली बार साथ काम करने वाली जोड़ी टाइगर श्रॉफ और जान्हवी कपूर की हो। खबर तो ये भी है कि स्क्रिप्ट सुनने के बाद टाइगर और जान्हवी दोनों ही तुरंत फ़िल्म में काम करने के लिए तैयार हो गए।

बताया जा रहा है कि फिल्म का नाम ‘लग जा गले’ रखा गया है। सूत्रों के हवाले खबर है कि टीम कई शीर्षकों पर सोच विचार कर रही थी और उन्हें आखिर में लगा कि कहानी के लिए ‘लग जा गले’ सबसे अच्छा शीर्षक है। यह एक बेहतरीन और मजबूत लव स्टोरी वाली रिवेंजिंग एक्शन फिल्म है।

लग जा गले’ इस साल 2025 के लास्ट में फ्लोर पर रिलीज होने वाली है। माना जा रहा है कि यह एक बड़ी स्क्रीन वाली एक्शन फिल्म साबित हो सकती है और निर्माता टाइगर श्रॉफ के साथ कुछ बेहतरीन एक्शन सीन की शूटिंग करने की योजना बना रहे हैं।  सूत्रों की मानें तो फिल्म का शेड्यूल अक्टूबर से है।  

फिल्म की स्क्रिप्ट कर काम जोरों शोरों से चल रहा है, जो जल्द ही पूरी पूरा भी हो जाएगा। स्क्रिप्ट के लिए जान्हवी और टाइगर के हरी झंडी दिखाने के बाद करण जौहर जल्द ही फिल्म का ऐलान कर सकते हैं। फिल्म का टाइटल स्टोरी के हिसाब से एकदम परफेक्ट है। मेकर्स फिल्म में जबरदस्त एक्शन सीन दिखाने वाले हैं। यह फिल्म लव स्टोरी और एक्शन से भरपूर होगी, जो लोगों को खूब पसंद आने वाली हैष सूत्रों के हिसाब से बिग बजट वाली यह फिल्म एक्शन ही नहीं एंटरटेनमेंट से भी भरपूर होगी, जिसमें टाइगर के साथ जान्हवी कपूर को साइन किया जाएगा।

इस खबर के बाद फैंस टाइगर और जान्हवी को एक साथ देखने के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इन दोनों की जोड़ी एक साथ पहली बार किसी मूवी में एक्टिंग करने वाली है, लेकिन टाइगर श्रॉफ अपनी आने वाली फिल्म “बागी 4” में काफी बिजी हैं और वहीं जान्हवी कपूर ‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’ में काम करने में व्यस्त हैं। इसके साथ ही जान्हवी कपूर अगले साल आने वाली साउथ सिनेमा की ‘पेड्डी’ नामक फिल्म में भी एक्टिंग करती नजर आएंगी, जिसमें उनके साथ साउथ सुपरस्टार रामचरण दिखेंगे। जब दोनों ही स्टार अपनी फिल्मों से शूटिंग और प्रचार करके फ्री हो जाएंगे। तभी इस फिल्म की शूटिंग शुरू होगी। फिल्म साल के आखिरी में शुरू हो सकती है। हो सकता है या फिल्म 2026 यानी अगले साल बड़े पर्दे पर आ सकती है।

प्रतिमा 'गृहलक्ष्मी’ टीम में लेखक के रूप में अपनी सेवाएं दे रही हैं। डिजिटल मीडिया में 10 सालों से अधिक का अनुभव है, जिसने 2013 में काशी विद्यापीठ, वाराणसी से MJMC (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की। बीते वर्षों...