Janhvi Kapoor Relationship: जान्हवी कपूर ने 2018 में अपनी पहली फिल्म धड़क के बाद से ही जबरदस्त फेम हासिल की है। धड़क से लेकर मिस्टर एंड मिसेज माही तक, एक्ट्रेस ने अब तक अपने हर किरदार में जान भरी है। करियर के साथ जान्हवी की पर्सनल लाइफ भी बार-बार ध्यान खींचती करती रहती है। 27 साल की जान्हवी ने अपने बॉयफ्रेंड शिखर पहरिया के साथ अपने रिश्ते को ऑफिशियल बनाने की अपनी प्लानिंग के बारे में बात की।
Also read: ब्लैक गाउन में दिखना है स्टाइलिश, तो जाह्नवी कपूर से लें इंस्पिरेशन: Janhvi Kapoor Look
क्या बोली जान्हवी अपने रिश्ते पर?
जान्हवी नहीं बल्कि उनके पिता बोनी कपूर ने भी पुष्टि की थी कि उनकी बेटी शिखर के साथ रिश्ते में है। जिसके बाद, एक्ट्रेस को शिखर के साथ कई बार देखा गया। एक इंटरव्यू में ,जान्हवी से शिखर के साथ अपने रिश्ते को आधिकारिक बनाने की उनकी प्लानिंग के बारे में पूछा गया, उन्होंने कहा कि ” वो अभी अपने जीवन में बहुत खुश हूँ। न तो जाह्नवी के पास और न ही शिखर के पास अभी गुणा-भाग के लिए समय है।”
जान्हवी कपूर ने सुझाया प्यारा हैशटैग
इसी इंटरव्यू में ऑडियंस में से किसी ने सुझाव दिया कि जान्हवी और शिखर का हैशटैग ‘जस्सी’ होना चाहिए। हालांकि, एक्ट्रेस को यह सुझाव बिल्कुल पसंद नहीं आया। फिर उन्होंने मज़ाकिया अंदाज़ में एक हैशटैग सुझाया, जो ‘जान्हवर’ (जान्हवी+शिखर) था। इस पर ऑडियंस हंसने लगी।
प्रीमेंस्ट्रुअल सिंड्रोम ने कैसे खराब किया रिश्ता
जान्हवी ने बताया कि पीरियड्स के दौरान अक्सर उनका मूड स्विंग होता था। यह तो सभी जानते हैं कि जान्हवी के बॉलीवुड में आने से पहले भी दोनों डेट करते थे। लेकिन कुछ साल पहले दोनों ने अलग-अलग रास्ते अपना लिए थे। जान्हवी ने बताया कि शुरुआती सालों में जब उन्हें पीरियड्स आते थे तो वह शिखर से कई बार ब्रेकअप कर लेती थीं। जब ऐसा होता था तो शिखर को पहले कुछ बार बहुत झटका लगता था, लेकिन बाद में उसे इसकी आदत हो गई। ब्रेकअप के दो दिन बाद वह रोते हुए शिखर के पास वापस जाती थीं।
