‘कल्कि’ के बाद अब ‘द राजासाहब’ बनकर आने को तैयार हैं प्रभास: The RajaSaab Glimpse
The RajaSaab Glimpse

The RajaSaab Glimpse: ‘कल्कि’ की अपार सफलता के बाद प्रभास एक बार फिर से फैंस के दिलों पर छा गए हैं। इस साइंस फिक्‍शन माइथोलॉजिकल ड्रामा फिल्‍म में उनके जबरदस्‍त एक्‍शन ने सबको प्रभावित किया। ‘सालार’ और ‘कल्कि’ में एक्‍शन से लोगों का दिल जीतने के बाद अब प्रभास ‘द राजासाहब’ में रोमांस किंग बनकर छाने को तैयार हैं। हाल ही में इस फिल्‍म से जुड़े अपडेट के बाद फैंस काफी खुश हैं। मेकर्स ने फिल्‍म का 45 सेकंड का टीजर साझा किया है। टीजर देख फैंस प्रभास के लुक की तारीफ करते थक नहीं रहे। इस बार वे अपने दिलों के राजा को पर्दे पर रोमांटिक किरदार में देखने के लिए उत्‍साहित हैं।

Also read: माइथोलॉजी और टेक्‍नोलॉजी का लाजवाब प्रयोग है नागा अश्विन की ‘कल्कि 2898 एडी’: Kalki 2898 AD Review

YouTube video

बाहुबली से पूरे देश के दिलों की धड़कन बने प्रभास के फैंस को इस फिल्‍म के बाद कुछ खास खुशी नहीं मिल पाई। प्रभास के फैंस उनके नाम पर सिनेमाघरों में जाते और निराश होकर आते। ‘सालार’ और ‘कल्कि’ के बाद एक बार फिर प्रभास का जादू फैंस पर चल रहा है। अब इसके बाद वे एक हॉरर कॉमेडी के जरिए अपने फैंस को लुभाने की तैयारी कर रहे हैं। ‘द राजासहब’ के टीज़र में हालांकि सिर्फ उनका लुक ही रिवील हुआ है। स्‍वैग और टशन में उनकी बाइक पर एंट्री होती है। वे फूलों का गुलदस्‍ता लेकर नीचे उतरते हैं। बाइक के शीशे में खुद को देखते हैं और फूलों से अपनी नजर उतारते हैं। इस 45 सेकंड के वीडियों में सिर्फ उनकी झलक देख कर ही फैंस खुशी से फूले नहीं समा रहे। उनके इस टीजर पर फैंस प्रतिक्रिया दे रहें हैं। कोई कह रहा है स्‍टाइल किंग वापस आ रहा है तो कोई कह रहा है डार्लिंग इज बैक एैज लवर ब्‍वाय। कुछ ही घंटों में टीजर को पचास लाख से ज्‍यादा व्‍यूवर्स ने देखा है।

प्रभास को वापस से लवर ब्‍वॉय की इमेज में देखने के लिए उनके फैंस काफी उत्‍साहित हैं। हालांकि इसके लिए फैंस को अभी इंतजार करना पड़ेगा। फिल्‍म तेलगु, तमिल, कन्‍नड, हिंदी और मलयालम भाषा में रिलीज होगी। फिल्‍म का निर्देशन मारूति ने किया है। फिल्‍म की रिलीज डेट भी साझा की है। फिल्‍म 10 अप्रैल 2025 में रिलीज होगी।

निशा सिंह एक पत्रकार और लेखक हैं, जिनका जन्म उत्तर प्रदेश के कानपुर जिलेमें हुआ। दिल्‍ली और जयपुर में सीएनबीसी, टाइस ऑफ इंडिया और दैनिक भास्‍कर जैसे प्रतिष्ठित मीडिया संस्‍थानों के साथ काम करने के साथ-साथ लिखने के शौक को हमेशा जिंदा...