Project K Movie: बाहूबली मूवी के बाद के नेशलन क्रश बने प्रभास की दूसरी फिल्में सफल नहीं हो पाई। प्रभास को देश भर से जो प्यार मिला और लोगों में उनके लिए जो दीवानापन देखने को मिला उसके बावजूद उनकी ‘साहो’ और ‘राधेश्याम’ बुरी तरह फ्लॉप हुईं। प्रभास के फैंस को उनकी फिल्मों का बेसब्री से इंतजार है। बावजूद इसके उनकी आने एक फिल्म ‘आदिपुरूष’ के टीजर रिलीज के बाद लोगों ने इसका विरोध किया।
अब उनकी आने वाली एक और फिल्म ‘प्रोजेक्ट के’ जिसका नाम अभी तक तय नहीं है, उससे जुड़ा अपडेट दर्शकों की फिल्म के प्रति रूचि बढा देगा। साइंस फिक्शन पर आधारित इस फिल्म में ग्राफिक्स और फैंटेसी के साथ इमोशंस का हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिलेगा। आपको बता दें फिल्म की कहानी भगवान विष्णु के मॉडर्न अवतार के बारे में हैं। इस बिग बजट मूवी में प्रभास के साथ दीपिका पादुकोण, अमिताभ बच्चन और दिशा पाटनी भी फिल्म में मुख्य भमिका निभा रहे हैं। फिल्म का डायरेक्शन नाग अश्विन कर रहे हैं।
Project K Movie: दंग कर देगा फिल्म का ग्राफिक्स

साइंस फिक्शन पर आधारित इस फिल्म की कहानी के बारे में अब तक ज्यादा जानकारी साझा नहीं की गई है। हालांकि हाल ही में फिल्म के प्रोड्यूसर ने इसकी कहानी के बारे में हिंट देते हुए कहा कि फिल्म भगवान विष्णु के मॉडर्न अवतार से जुडी है। यही नहीं उनका दावा है कि ऐसी फिल्म दर्शकों ने पहले कभी न देखी होगी, न इसके बारे में सोचा होगा। फिल्म में एक्शन सींस के लिए कई इंटरनेशनल स्टंट कॉर्डिनेटर ने काम किया है। इस साई फाई में हाई लेवल सेंटीमेंट्स के साथ ऐसा कुछ देखने को मिलेगा जो दर्शकों को हैरान कर देगा। इस फिल्म में हाई लेवल का ग्राफिक्स देखने को मिलेगा। फिल्म से जुडे ग्राफिक्स पर कई महीनों से काम हो रहा है। फिल्म की लगभग 70 प्रतिशत शूटिंग पूरी हो चुकी है।
तीन साल से हो रही है फिल्म की तैयारी
इस फिल्म को 2020 में अनाउंस किया गया था। प्रभास के साथ बॉलीवुड के जाने माने सितारे दीपिका पादुकोण, अमिताभ बच्चन और दिशा पटानी के फिल्म में होने से दर्शकों की उम्मीदें और भी बढ गईं हैं। प्रभास इस फिल्म में एक बार फिर एक्शन के साथ नए अवतार में देखने को मिलेगे। इस फिल्म की तैयारी लगभग पिछले तीन सालों से हो रही है। शायद यही वजह है कि फिल्म को लेकर अक्सर चर्चा होती रहती है। फिल्म का हाल ही में एक पोस्टर रिलीज हुआ जिसमें तीन गनमैन एक बडे से हाथ पर निशाना साधे हुए हैं। इतना बड़ा हाथ किसका है उसके पीछे क्या रहष्य है इसका इस पोस्टर में खुलासा नहीं किया गया है। इसमें फिल्म रिलीज डेट को साझा किया गया है। फिल्म 12 जनवरी 2024 को रिलीज होगी। अब तक फिल्म का नाम फाइलन नहीं हुआ है इसे ‘प्रोजेक्ट के’ के नाम से ही जाना जाता है। ये फिल्म हिंदी और तुलगु भाषा में बनने वाली है। फिल्म को बजट 500 करोड का है।
