how to use methi fenugreek for thick hair step by step process
how to use methi fenugreek for thick hair step by step process

Overview: चोटी को मोटा करने के लिए मेथी कैसे लगाएं?

How to use methi for hair thickness: आजकल बड़ी संख्या में लोग बालों की समस्या से जूझ रहे हैं। झड़ते बालों और गंजेपन की समस्या आजकल काफी ज्यादा देखने को मिल रही है। अगर वक्त रहते बालों की केयर ना की जाए, तो इससे कम उम्र में ही हेयरफॉल शुरु हो जाता है। इस वजह से अधिकतर महिलाएं पतले बालों से परेशान हैं। हर महिला की चाहत होती है उसके बाल मोटे-घने और खूबसूरत हों। सही केयर ना मिल पाने की वजह से ये सपना अधूरा रह जाता है।

How to use methi for hair thickness: आजकल बड़ी संख्या में लोग बालों की समस्या से जूझ रहे हैं। झड़ते बालों और गंजेपन की समस्या आजकल काफी ज्यादा देखने को मिल रही है। अगर वक्त रहते बालों की केयर ना की जाए, तो इससे कम उम्र में ही हेयरफॉल शुरु हो जाता है। इस वजह से अधिकतर महिलाएं पतले बालों से परेशान हैं। हर महिला की चाहत होती है उसके बाल मोटे-घने और खूबसूरत हों। सही केयर ना मिल पाने की वजह से ये सपना अधूरा रह जाता है।

ऐसे में अगर आप भी मोटी सी चोटी और घने बालों का सपना देखती हैं, तो आपको मेथी का इस्तेमाल करना चाहिए। आइए जानें घने वालों के लिए मेथी कैसे लगाना चाहिए?

Also read: हीट से डैमेज बालों की पहचान है ये 5 लक्षण, इन आसान स्टेप्स को फॉलो करके फिर से लौट आएगी खोई हुई शाइन: Heat Damaged Hair

मोटे बालों के लिए कैसे लगाएं मेथी?

Know About Some Best Hair Brush For Thick Hair In Hindi
How to apply fenugreek for thick hair?

बालों को मोटा और घना बनाने के लिए आप मेथी और गुड़हल के फूलों का इस्तेमाल कर सकते हैं। इससे जड़ से नए बाल उगना शुरू होंगे।

स्टेप 1: सबसे पहले 1 कप मेथी को पानी में रातभर भीगने के लिए रख दें। इसे सुबह उसी पानी में धीमी आंच पर उबालें।
स्टेप 2: अब मेथी को ठंडा करके उसे पीसकर उसका अच्छा सा पेस्ट बना लें। इस पेस्ट में गुड़हल की पत्तियां और फूल डालकर एक बार फिर पीस लें।
स्टेप 3: इस मिश्रण में आप थोड़ा पानी भी मिला सकते हैं। इससे पेस्ट बहुत ज्यादा गाढ़ा नहीं होगा।
स्टेप 4: बालों को कंघी करें और जड़ों पर इस मिश्रण को अच्छे से लगाएं। इसे 30 मिनट तक बालों पर लगाए रखें।
स्टेप 5: अब एक बर्तन में पानी और रीठा का घोल बनाएं। इसे रातभर भिगोने के बाद इसके पानी से शैंपू की तरह बालों को धो लें।
स्टेप 6: इसके बाद बालों को खुद से सूखने दें और सूखने पर ही कंघी करें। इस पैक को आप हफ्ते में 3 बार यूज कर सकते हैं। इससे बाल घने होंगे और जड़ से नए बाल उगेंगे।

मेथी दाना और नारियल तेल से घने बाल कैसे पाएं?

How to get thick hair with fenugreek seeds and coconut oil?
coconut oil for dark elbows

मेथी दाना और नारियल तेल दोनों ही एंटी-ऑक्सीडेंट्स से भरपूर होते हैं। एंटी-बैक्टीरियल गुणों से भरपूर नारियल तेल और मेथी को मिलाकर लगाने से जड़ से नए बाल उगने में मदद मिलती है।

स्टेप 1: इसके लिए नारियल तेल में मेथी के दाने और करी पत्ता डालकर 10 मिनट तक पकाएं। इसे पकाने के बाद ठंडा कर लें।
स्टेप 2: इस तेल को हफ्ते में 2 बार जड़ों में अच्छे से मसाज करते हुए लगाएं।
स्टेप 3: इसे बालों पर 1 घंटे के लिए लगाकर छोड़ दें और फिर हेयर वॉश कर लें।

मेथी कलौंजी और दही से घने बाल कैसे पाएं?

How to get thick hair with fenugreek seeds and curd?
Hair growth will double

मेथी कलौंजी और दही को मिलाकर बालों पर लगाने से बालों से जुड़ी कई दिक्कतें दूर होती हैं। इससे बालों की ग्रोथ भी बेहतर होती है।

स्टेप 1: मेथी और कलौंजी को पानी में भिगोकर रातभर रखें। इसे पीस लें और दही में मिला लें।
स्टेप 2: इसे बालों पर 30 मिनट के लिए लगाकर रखें। इसके जड़ों से लेकर बालों की लेंथ तक अच्छे से लगाएं।
स्टेप 3: सूख जाने पर इसे किसी भी माइल्ड शैंपू की मदद से साफ कर लें।
स्टेप 4: इसे आप हफ्ते में 2 बार लगाएं। इसके इस्तेमाल से आपको बहुत ही जल्दी घने और मजबूत होते हैं।

मेरा नाम निक्की कुमारी है। मैं पिछले 2 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम कर रही हूं। मैंने अब तक कई बड़े मीडिया हाउस के साथ फ्रीलांसर के तौर पर काम किया है। मैंने दिल्ली यूनिवर्सिटी से अपनी पत्रकारिता की पढ़ाई पूरी की है। मुझे...