बालों को मजबूत बनाएगा मेथी का बना ये लेप
इस नुस्खे को बनाने के लिए आपको कही भी ज्यादा मेहनत करने की जरूरत नहीं हैं ये आपके घर की रसोई से मिलने वाली मेथी के दानों से बनकर तैयार होगी।
Methi Dana for Hair: हर किसी की ख्वाइश होती है कि उसके काले, घने, लम्बे और चमकदार बाल हो लेकिन आज के समय में बढ़ते प्रदूषण की वजह से बालों की मजबूती और उसकी चमक दिनों दिन कम होती जा रही हैं। आज बाल का झड़ना, कमजोर बाल, सफ़ेद बाल और बालों के रूखेपन की समस्या हर किसी की बनी हुई है। ऐसे में महंगे शैम्पू और हेयर प्रोडक्ट यूज़ करने की बजाय हम आपको एक ऐसे देसी घरेलू नुस्खे के बारे में बताएँगे जिससे आप अपनाकर लम्बे, घने और चमकदार बाल पाएँगे। इस नुस्खे को बनाने के लिए आपको कही भी ज्यादा मेहनत करने की जरूरत नहीं हैं ये आपके घर की रसोई से मिलने वाली मेथी के दानों से बनकर तैयार होगी। चलिए जानते हैं कि कैसे आप मेथी के बने इस नुस्खे से अपने बालों को मजबूत और चमकदार बना सकते हैं।
बालों के लिए कैसे लाभकारी है मेथी?

मेथी बालों के लिए एक तरह से रामबाण का काम करती हैं। मेथी में भरपूर मात्रा में विटामिन्स और प्रोटीन पाया जाता है, जो बालों को हेल्दी बनाने में मदद करता है। इसके साथ ही मेथी में आयरन भी काफी अच्छी मात्रा में पाया जाता है। इसके इस्तेमाल से स्कैल्प में ब्लड सर्कुलेशन अच्छा होता है और रूसी आदि की समस्या दूर होती हैं।
कैसे बनाएं बालों के लिए मेथी का लेप?

मेथी के दाने का उपयोग हेयर फॉल कंट्रोल के लिए आपको इसका लेप बनाकर बालों पर अप्लाई करना है।
- इस मेथी का लेप बनाने के लिए सबसे पहले आपको एक कप मेथी के दानों को रात भर के लिए पानी में भिगोकर रखना है। अगले दिन उसी मेथी के दानों को लेकर पीस लेना है और एक पेस्ट बनाकर तैयार कर लेना हैं। इस पेस्ट को बालों और स्कैल्प पर अच्छे से लगाना हैं और एक घंटे के लिए छोड़ देना है। एक घंटे बाद हलके गुन गुने पानी से इसे धो लेना हैं। बेहतर परिणाम के लिए इसे नुस्खे को हफ्ते में दो बार जरुर अप्लाई करना है।
- आप चाहें तो मेथी को गुडहल के फूल की पत्तियां और शिकाकाई के साथ उबाल लें और उसके बाद पेस्ट बनाकर स्कैल्प में लगाएं। यह पेस्ट शैंपू और कंडीशनर दोनों का ही काम करेगा।
- अगर आप दोमुंहे बालों की समस्या से परेशान हैं, तो मेथी का इस्तेमाल करें। मेथी को दही के साथ मिलाकर पेस्ट बना लें और हेयर मास्क के रूप में यूज करें।
नारियल तेल के साथ मेथी के बीज का इस्तेमाल कर बनाएं बालों को स्मूथ

आप बालों को स्मूथ बनाने के लिए नारियल के साथ मेथी के दानों को बालों में लगाएं। इसके लिए आपको एक चम्मच नारियल का तेल लें और उसमें 2 चम्मच मेथी के दानों को मिलाएं। दोनों को ही भूरा लाल होने तक गैस पर उबाल लें। तेल को ठंडा करें और तेल में से मेथी के दानों को निकल लें। इस हल्के गर्म तेल से सर की अच्छे से मालिश करें और रात भर के लिए छोड़ दें।
