आउटिंग के लिए बेस्ट है मीरा राजपूत का ये शानदार लुक, आप भी करें ट्राई: Celebrity Outfit Look
Celebrity Outfit Look

Celebrity Outfit Look: शाहिद कपूर की पत्नी मीरा राजपूत अक्सर ही सुर्खियों का हिस्सा रहती हैं। कभी वह एक्टर के साथ अपनी शानदार बॉन्डिंग तो कभी ग्लैमरस अंदाज के चलते चर्चा में आ जाती हैं। उन्हें अक्सर आउटिंग पर देखा जाता है। उनका लुक हर बार काफी शानदार और कंफर्टेबल होता है जो हर कोई ट्राई कर सकता है। आज हम आपको मीरा राजपूत के लुक बुक अवतार के बारे में बताते हैं। जिसमें उनका स्वैग देखने लायक था और वह बहुत खूबसूरत लग रही थी।

मीरा का कूल और कॉम्फी लुक

मीरा अपने इस कूल और कंफर्टेबल लुक में बहुत ही खूबसूरत लग रही हैं। उन्होंने व्हाइट कलर की पोल्का डॉट शर्ट के साथ ब्राउन ट्राउजर पहना है। हील्स और हाथों में बैग लिए वह किसी डीवा से कम नहीं लग रही हैं।

मैचिंग एक्सेसरीज

Mira Rajput Look
Mira Rajput Look

अपने इस लुक को कंप्लीट करने के लिए मीरा ने मैचिंग हील्स और सुंदर सा सफेद रंग का बैग अपने हाथों में कैरी किया हुआ है। बैग और हील्स उनके आउटफिट के साथ बिल्कुल परफेक्ट जा रहे हैं। ऊपर से उनकी खूबसूरत स्माइल इसे और भी खास बना रही है।

मेकअप और हेयरडू

अपने इस आउटिंग लुक को मीरा राजपूत ने मिनिमम मेकअप के साथ कंप्लीट किया है। उनका हेयर स्टाइल भी काफी सिंपल और सोबर था। उन्होंने अपने बालों को आगे से कैरी करते हुए पीछे से उन्हें क्लिप्स की सहायता से हाफ पिनअप किया हुआ था। मीरा भले ही इंडस्ट्री से दूर हैं लेकिन अक्सर अपने बेहतरीन लुक के चलते चर्चा में आ जाती हैं।

मैं रिचा मिश्रा तिवारी पिछले 12 सालों से मीडिया के क्षेत्र में सक्रिय हूं। विभिन्न न्यूज चैनल के साथ काम करने के अलावा मैंने पीआर और सेलिब्रिटी मैनेजमेंट का काम भी किया है। इतने सालों में मैंने डायमंड पब्लिकेशंस/गृह लक्ष्मी, फर्स्ट...