ट्विंकल खन्‍ना की मास्‍टर्स डिग्री देती है संदेश कि कुछ सीखने की कोई उम्र नहीं होती: Twinkle Khanna Master Degree
Twinkle Khanna Master Degree

Twinkle Khanna Master Degree: एक्टिंग में करिअर कुछ खास न रहने के बावजूद ट्विंकल खन्‍ना ने अपनी अलग पहचान बनाई है। बतौर लेखक और कॉल‍मनिस्‍ट उनके लेखों को पसंद करने वालों की कमी नहीं है। ट्विंकल ने एक्टिंग छोड़ लेखन की दुनिया में मिसेज फनी बोन्‍स के नाम से एक कॉलमनिस्‍ट के रूप में अपनी पहचान बनाई। उन्‍होंने अपने सपनों को अलग रूप दे उस दिशा में उड़ान भरी। यही नहीं बहुत कम लोग ऐसे होते हैं जो 50 की उम्र में कुछ नया सीखने की हिम्‍मत दिखाते हैं। लेकिन मिसेज फनी बोन्‍स ने न सिर्फ ये जज्‍बा दिखाया बल्कि उसे पूरा भी किया। उन्‍होंने हाल ही में लंदन की गोल्‍डस्मिथ यूनिवर्सिटी से फिक्‍शन राइटिंग में मास्‍टर्स की डिग्री हासिल की है। जिसके बाद पति अक्षय कुमार के साथ साथ फैंस भी उन्‍हें बधाईयां दे रहे हैं।

also read: ट्विंकल खन्ना… भीड़ से अलग एक चेहरा

ट्विंकल खन्‍ना ने दो साल पहले गोल्‍डस्मिथ यूनिवर्सिटी में फिक्‍शन राइटिंग में मास्‍टर्स डिग्री के लिए एडमिशन लिया था। उन्‍होंने हाल ही अपने इंस्‍टा अकाउंट पर अपनी ग्रेजुएशन सेरेमनी का वीडियो साझा किया। उन्‍होंने पोस्‍ट का कैप्‍शन लिखा कि ‘और ये मेरा ग्रेजुएशन डे। ऐसा लगता है गोल्‍डस्मिथ में मेरा पहला दिन जैसे कल की ही बात हो या साल बीत गए। ये दिन, खूबसूरत हरी साड़ी और मेरी फैमिली मेरे साथ, इस दिन की कल्‍पना दससे बेहतर नहीं कर सकती मैं। ये स्‍टेज आसानी से नहीं आता लेकिन हमें लाखों के बीच ग्रो करने के लिए खुद को पुश करना पड़ता है।’ उन्‍होंने एक पोस्‍ट में लिखा कि मास्‍टर राजू के घर से अब मैं फाइनली खुद को मास्‍टर ट्विंकल कह सकती हूं। उनके पोस्‍ट साझा करने के बाद फैंस इस उपलब्धि पर दिल खोलकर बधाइयां दे रहे हैं।

टि्वंकल का फिर से पढ़ाई करने का निर्णय हो या अपना व्‍लॉग बनाने का अक्षय ने हमेशा उनका सपोर्ट किया है। उनकी ग्रेजुएशन सेरेमनी में पूरे परिवार के साथ अक्षय वहां मौजूद थे। अक्षय ने ट्विंकल की इस उपलब्धि पर पोस्‍ट कर अपनी भावनाएं व्‍यक्‍त की। उन्‍होंने लिखा ‘दो साल पहले तुम्‍हारे पढ़ाई करने की बात सुन मैं हैरान था कि क्‍या तुम सच में सीरियस हो। लेकिन मैने देखा है कि तुमने कितनी मेहनत की है। घर और करिअर के साथ-साथ तुमने अपनी स्‍टूडेंट लाइफ को भी जिया। मुझे पता है कि मैने सुपरवुमेन से शादी की है। आज तुम्‍हारे ग्रेजुएशन डे पर मुझे लग रहा कि काश मैने और थोड़ा पढ़ा होता और मेरे पास वे शब्‍द होते कि मुझे तुम पर कितना गर्व है टीना। बधाई हो मेरा बहुत सारा प्‍यार’ अपनी पत्‍नी की उपलब्धियों को खिलाड़ी कुमार अपनी उपलब्धि से कम नहीं समझते। यही इस पावर कपल की प्‍यार भरी जिंदगी का राज है। ट्विंकल खन्‍ना भी इस सपोर्ट की वजह से अपने सपनों की उड़ान बेझिझक पूरी करने की कोशिश कर रही हैं।

निशा सिंह एक पत्रकार और लेखक हैं, जिनका जन्म उत्तर प्रदेश के कानपुर जिलेमें हुआ। दिल्‍ली और जयपुर में सीएनबीसी, टाइस ऑफ इंडिया और दैनिक भास्‍कर जैसे प्रतिष्ठित मीडिया संस्‍थानों के साथ काम करने के साथ-साथ लिखने के शौक को हमेशा जिंदा...