Easy Relationship Tips for Couples: किसी भी रिश्ते की शुरुआत में आकर्षण बहुत ज्यादा होता है और सब कुछ अच्छा लगता है लेकिन हमेशा समय एक जैसा नहीं रहता है। कभी-कभी तो रिश्तों में दरार के कारण ब्रेकअप की नौबत भी आ जाती है। सामान्य सी बात है कि शुरुआत में हमें एक दूसरे की गलतियों और आदतों के बारे में पता नहीं होता है और जैसे-जैसे समय बीतता है। हम एक दूसरे की सिर्फ अच्छाइयों को ही नहीं बल्कि बुराइयों को भी जानने लगते हैं, जिससे हमारे रिश्ते पर बहुत प्रभाव पड़ता है। हो सकता है कोई छोटी सी बात आपके पार्टनर को बहुत ज्यादा इंपैक्ट करें और वह आपसे ब्रेकअप करना चाहते हों।
बात आपके लिए छोटी या बड़ी हो सकती है लेकिन जब वह डिसाइड कर लेते हैं कि वह ऐसे रिश्ते में नहीं रह सकते तो कुछ ऐसा संकेत देने लगते हैं, जिससे आपको समझ जाना चाहिए कि आपके पार्टनर आपसे ब्रेकअप करना चाहते हैं। अगर समय रहते आप उन संकेतों को समझ पाए तो उसे ठीक करने के लिए आप प्रयास कर पाएंगे और रिश्ते में सुधार ला पाएंगे। उनकी भावनाओं को समझते हुए आप अपने भीतर जो भी परिवर्तन ला सकते हैं वह ला सकेंगे। वरना यह रिश्ता एक तरफ ही खींचता रहेगा और एक वक्त ऐसा आएगा कि रिश्ते को तोड़ना ही पड़ेगा। तो आईए जानते हैं उन संकेतों के बारे में जिससे आपको समझ जाना चाहिए कि वह आपसे ब्रेकप करने का मन बना रहे हैं।
Also Read: सक्सेसफुल रिलेशनशिप के लिए फिजिकल और इमोशनल इंटीमेसी क्यों है जरूरी?: Emotional Intimacy
कम बात करने का प्रयास

चाहे किसी की जीवन शैली कितनी भी व्यस्त क्यों ना हो। वह अपने प्रियजन के लिए समय निकाल ही लेता है और ऐसे रिलेशनशिप हेल्दी रिलेशनशिप कहे जाते हैं। लेकिन जब आपका पार्टनर आपसे बातचीत करना बिल्कुल कम या अवॉइड करें या फिर बातचीत में नेगेटिविटी ज्यादा हो और पॉजिटिविटी कम हो तो आपको यह समझ जाना चाहिए कि आपके रिश्ते में कोई परेशानी चल रही है। ऐसे में समय रहते ही आपको इस रिश्ते को बचाने के प्रयास करने चाहिए।
शारीरिक और मानसिक दूरी बनाने का प्रयास
सभी कपल से एक दूसरे के साथ सिर्फ मानसिक की नहीं बल्कि शारीरिक रूप से भी जुड़े होते हैं । जब आपके पार्टनर आपसे शारीरिक रूप से दूरी बनाने लगे, जैसे- गले लगाना, हाथ थाम कर चलना। वो अगर इन चीजों में रुचि दिखाना कम कर दे तो आपको समझ जाना चाहिए कि आपके रिश्ते में दूरी आने लगी है। यादि पार्टनर आपसे अपने मन की बातें शेयर करना बंद कर रहे हो या अपनी बातें कम बताते हो और आपकी बातों में भी कोई इंटरेस्ट नहीं दिखाते हैं तो यह भी इस बात का संकेत है कि आपका पार्टनर ब्रेकअप करने का मन बना रहा है।
भविष्य की योजनाएं डिस्कस ना करना

जब हम किसी हेल्दी रिलेशनशिप में होते हैं या अपने पार्टनर के साथ अपना भविष्य देखते हैं तो भविष्य में होने वाले इवेंट्स या प्लानिंग में दोनों को शामिल करते हैं। अगर आपके पार्टनर फ्यूचर, करियर या लाइफ के बारे में आपसे कोई बात डिस्कस नहीं कर रहे हैं। इसका मतलब है कि वह आपको अपने भविष्य में नहीं देख रहे हैं। शायद वह आपसे रिश्ता तोड़ने का सोच रहे हों।
कोई कोशिश ना करना
अगर आपके पार्टनर को पता है कि आप परेशान हैं और आपको उनकी जरूरत है लेकिन फिर भी वह अपनी तरफ से कोई भी एफर्ट नहीं लगा रहे हैं या फिर आप दोनों के रिश्ते में स्पार्क बनाए रखने के लिए उनके तरफ से बहुत कम प्रयास होते हैं तो इसका मतलब यह है कि वह रिश्ते को नहीं चलाना चाहते।
