baaghi 4 teaser
baaghi 4 teaser

Summary: Baaghi 4 Teaser Release: 5 साल बाद टाइगर श्रॉफ का बागी अवतार, संजय दत्त बने विलेन

बागी 4 का टीज़र रिलीज़ हो गया है, जिसमें टाइगर श्रॉफ फुल एक्शन मोड में दुश्मनों का सामना करते नजर आ रहे हैं। दमदार सीन्स को देखकर कई फैंस ने इसकी तुलना रणबीर कपूर की फिल्म 'एनिमल' से की है।

Baaghi 4 Teaser Released: बागी 4 टीज़र ने रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर आग लगा दी है। टाइगर श्रॉफ अपने आइकॉनिक किरदार रोनी के साथ पांच साल बाद बड़े पर्दे पर वापसी कर रहे हैं, और इस बार कहानी पहले से ज्यादा डार्क, इंटेंस और ग्लोबल स्केल पर नजर आ रही है। पंजाबी स्टार सोनम बाजवा और संजय दत्त जैसे पावरफुल एक्टर्स के साथ, फिल्म एक हाई-ऑक्टेन एक्शन पैकेज का वादा करती है। 5 सितंबर 2025 को रिलीज होने जा रही यह फिल्म न सिर्फ बाग़ी फ्रेंचाइज़ के फैंस के लिए बल्कि हर एक्शन लवर के लिए एक बड़ा सिनेमाई अनुभव बनने वाली है।

टाइगर श्रॉफ की फिल्म ‘बागी 4’ का टीजर रिलीज हो गया है और सोशल मीडिया पर इसका जलवा साफ दिखाई दे रहा है। फैंस ने लंबे समय से इस फिल्म का इंतजार किया था और अब उन्हें उनका पसंदीदा एक्शन स्टार एक बार फिर अपने आइकॉनिक किरदार रोनी के रूप में देखने को मिल रहा है। टीजर में टाइगर जबरदस्त स्टंट्स, हाई-ऑक्टेन फाइट सीक्वेंस और पावर-पैक्ड डायलॉग्स के साथ नजर आ रहे हैं। टीजर में कई सीन्स ऐसे हैं जो दर्शकों को हैरान कर देते हैं खून से लथपथ रोनी, दुश्मनों को बेखौफ तरीके से धूल चटाते हुए, और एड्रेनालिन-पंपिंग बैकग्राउंड स्कोर के साथ एक नया डार्क टोन सेट करता है।

टीजर रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर #Baaghi4Teaser ट्रेंड करने लगा। कई फैंस ने लिखा, “टाइगर इज बैक विद अ बूम”, तो कुछ ने इसे बागी फ्रेंचाइज़ का अब तक का सबसे बेहतरीन चैप्टर बताया। भले ही कुछ लोगों ने एनिमल से मिलते-जुलते सीन्स पर सवाल उठाए हों, लेकिन ज्यादातर प्रतिक्रियाएं पॉजिटिव रहीं।

कुल मिलाकर, ‘बागी 4’ टाइगर श्रॉफ की एक्शन स्किल्स को एक नए लेवल पर ले जाती है, जिसमें संजय दत्त का दमदार नेगेटिव रोल और सोनम बाजवा का ग्लैमर टच इसे एक परफेक्ट एंटरटेनमेंट पैकेज बनाते हैं। 5 सितंबर 2025 को सिनेमाघरों में इस बागीपन का गवाह बनना एक्शन लवर्स के लिए किसी ट्रीट से कम नहीं होगा।

बागी फ्रेंचाइज़ ने 2016 में धमाकेदार शुरुआत की थी और तब से यह बॉलीवुड की पॉपुलर एक्शन सीरीज़ बन चुकी है। पहली फिल्म बागी (2016), टाइगर श्रॉफ और श्रद्धा कपूर स्टारर, 2004 की तेलुगु फिल्म वर्षम का हिंदी रीमेक थी, जिसने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन किया। इसके बाद बागी 2 (2018) में टाइगर ने दिशा पाटनी के साथ स्क्रीन शेयर की, और यह फिल्म 250 करोड़ से ज्यादा का बिज़नेस करके उनकी एक्शन इमेज को और मजबूत कर गई।

बाग़ी 3 (2020) में श्रद्धा कपूर और टाइगर की जोड़ी एक बार फिर लौटी, लेकिन कोविड-19 महामारी के चलते इसका प्रदर्शन बॉक्स ऑफिस पर प्रभावित हुआ। अब बाग़ी 4 करीब पांच साल के लंबे इंतजार के बाद बड़े पर्दे पर आ रही है और मेकर्स का दावा है कि यह फ्रेंचाइज़ का अब तक का सबसे इंटेंस और ग्लोबल लेवल का चैप्टर होगा।

इस बार ‘बागी 4’ में कई नए चेहरे और बड़े नाम जुड़े हैं, जो फिल्म को और खास बनाते हैं। टाइगर श्रॉफ एक्शन हीरो के रूप में फुल फॉर्म में नजर आएंगे, जबकि पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री की पॉपुलर एक्ट्रेस सोनम बाजवा पहली बार इस फ्रेंचाइज़ में कदम रख रही हैं। फिल्म में मुख्य विलेन के रूप में संजय दत्त की दमदार एंट्री होगी, जिनकी मौजूदगी ही फिल्म के डार्क टोन को सेट करती है। इसके अलावा, मिस यूनिवर्स 2021 हरनाज़ संधू भी एक अहम किरदार में नजर आएंगी, जो कहानी को नया मोड़ देगी।

Star cast of Baaghi 4
Star cast of Baaghi 4

‘बाग़ी 4’ का निर्देशन A हर्षा ने किया है, जो साउथ इंडस्ट्री में अपने मास-एक्शन फिल्मों के लिए जाने जाते हैं। फिल्म का निर्माण साजिद नाडियाडवाला ने नाडियाडवाला ग्रैंडसन एंटरटेनमेंट के बैनर तले किया है। यह फिल्म 5 सितंबर 2025 को टीचर्स डे के मौके पर रिलीज होगी, जिससे छुट्टियों का फायदा मिलने की पूरी संभावना है। ताज़ा रिपोर्ट्स के मुताबिक, इसे सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन से हरी झंडी मिल चुकी है, यानी यह अब पूरी तरह रिलीज के लिए तैयार है।

पहले लुक पोस्टर में टाइगर श्रॉफ का बेहद इंटेंस अवतार देखने को मिला था खून से लथपथ, थके हुए लेकिन अडिग इरादों वाला रोनी, जो फैंस के बीच तुरंत चर्चा में आ गया। अब टीजर में उस पोस्टर का एक्सटेंडेड वर्ज़न दिखता है, जिसमें रोनी के संघर्ष, बदले और बागीपन की झलक साफ नजर आती है।

राधिका शर्मा को प्रिंट मीडिया, प्रूफ रीडिंग और अनुवाद कार्यों में 15 वर्षों से अधिक का अनुभव है। हिंदी और अंग्रेज़ी भाषा पर अच्छी पकड़ रखती हैं। लेखन और पेंटिंग में गहरी रुचि है। लाइफस्टाइल, हेल्थ, कुकिंग, धर्म और महिला विषयों पर काम...