Overview:
टाइगर श्रॉफ की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘बागी 4’ ने सिनेमाघरों में जोरदार एंट्री ली है। ये एक्शन फ्रैंचाइजी की चौथी किस्त है और इस बार टाइगर को टक्कर देने के लिए खुद संजय दत्त मैदान में हैं। फिल्म में धमाकेदार एक्शन है, स्टाइल है, कुछ इमोशनल ट्विस्ट्स भी हैं।
baaghi 4 review : 5 सितंबर को रिलीज हुई टाइगर श्रॉफ की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘बागी 4’ ने सिनेमाघरों में जोरदार एंट्री ली है। ये एक्शन फ्रैंचाइजी की चौथी किस्त है और इस बार टाइगर को टक्कर देने के लिए खुद संजय दत्त मैदान में हैं। फिल्म में धमाकेदार एक्शन है, स्टाइल है, कुछ इमोशनल ट्विस्ट्स भी हैं। लेकिन क्या ये सब मिलकर एक दमदार फिल्म बनाते हैं? आइए जानते हैं।
पहले से खतरनाक है रॉनी
रॉनी (टाइगर श्रॉफ) फिर से लौट आया है। इस बार और ज्यादा खतरनाक और ज्यादा गुस्से के साथ आया है। फिल्म की शुरुआत तेज रफ्तार एक्शन और रहस्यमयी बैकस्टोरी से होती है। कहानी में जब संजय दत्त की एंट्री होती है तो टकराव का लेवल एकदम ऊपर चला जाता है। वो विलेन हैं, लेकिन उनका किरदार पूरी तरह उभर नहीं पाता। वहीं, हरनाज संधू और सोनम बाजवा की एंट्री से फिल्म को थोड़ा ग्लैमर और इमोशनल टच मिलता है, जो कुछ सीन में असरदार भी लगता है।
एक्शन से भरपूर है फिल्म
फिल्म में एक्शन की भरमार है मारधाड़, खून-खराबा और धीमे-मोशन वाले सीन जिन पर सीटियां बज सकती हैं। कई दर्शकों ने इसकी तारीफ की है और ट्विटर पर लिखा कि यह फिल्म बागी 2 को भी टक्कर देती है। लेकिन कुछ लोगों को ये ‘ओवरदोज’ लग सकती है। CBFC ने फिल्म को ‘A’ सर्टिफिकेट दिया है। साथ ही 23 कट लगाए हैं, जिससे कुछ फैंस मायूस भी दिखे।
टाइगर ने किया सरप्राइज
टाइगर श्रॉफ ने इस बार सिर्फ एक्शन ही नहीं, बल्कि एक्टिंग में भी जोर लगाया है। कुछ सीन्स में उनका इमोशनल साइड वाकई देखने लायक है। ट्विटर पर एक यूजर ने लिखा, टाइगर ने साबित कर दिया कि वो सिर्फ बॉडी नहीं, बल्कि इमोशन भी दिखा सकते हैं। खासतौर पर मरजाना गाने वाले सीन में उनकी परफॉर्मेंस ने लोगों का दिल छू लिया। वहीं, संजय दत्त का रोल थोड़े लंबे कैमियो जैसा है। फिर भी उनका ग्रेविटी वाला अंदाज फिल्म को एक वजन देता है। हालांकि किरदार को और गहराई मिलती तो मज़ा दोगुना हो जाता।
औसत म्यूजिक और क्लाइमेक्स
फिल्म का म्यूजिक औसत है। ‘मरजाना’ एक बेहतरीन गाना है लेकिन उसे ठीक से इस्तेमाल नहीं किया गया। बैकग्राउंड स्कोर लाउड है, जो कभी-कभी एक्शन सीन को और भी ज्यादा नाटकीय बना देता है। क्लाइमेक्स थोड़ा बिखरा हुआ सा लगता है। जैसे सब कुछ एक साथ समेटने की कोशिश की गई हो।
बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट
पहले दिन की बात करें तो बागी 4 ने भारत में दोपहर 12 बजे तक 1.9 करोड़ रुपये की कमाई कर ली थी। वहीं, प्री-सेल में फिल्म ने बिना ब्लॉक सीट्स के लगभग 5 करोड़ और ब्लॉक सीट्स जोड़ने पर लगभग 7.75 करोड़ का आंकड़ा छू लिया। ट्रेड एनालिस्ट्स का मानना है कि फिल्म पहले दिन 9-11 करोड़ तक का कारोबार कर सकती है।
सोशल मीडिया पर मिली-जुली प्रतिक्रिया
सोशल मीडिया पर फिल्म को लेकर काफी मिक्स रिएक्शन हैं। कुछ लोग इसे एक्शन का तूफान बता रहे हैं, तो कुछ ने कहानी को ‘ओवरप्ले’ करार दिया है। एक यूजर ने तो यहां तक लिख दिया, अगर सच्चाई चाहिए तो इस फिल्म से दूर रहो, लेकिन तालियां और सीटियां चाहिए और फुल मजे करने है तो ये फिल्म आपके लिए है। कुल मिलाकर बागी 4 एक मसाला एंटरटेनर है। जिसमें जबरदस्त एक्शन है, हीरो वाला स्टाइल है, थोड़ा इमोशन है और ढेर सारी एनर्जी है। लेकिन अगर आप कहानी में लॉजिक और गहराई ढूंढ रहे हैं, तो शायद थोड़ी निराशा हो सकती है। फैंस के लिए ये टाइगर का धमाकेदार रिटर्न है।
