Summary: संजय कपूर के चले जाने के बाद बहन मंधीरा ने रक्षा बंधन पर छलका दर्द, लिखा- मां रो रही है
रक्षा बंधन पर मंधीरा ने अपने दिवंगत भाई संजय कपूर को याद करते हुए एक भावुक पोस्ट लिखा, जिसमें उन्होंने अपने टूटे रिश्ते और उस दर्द को बयां किया जो अब भी उनके दिल में है।
Mandhira Kapur Raksha Bandhan Post: एक बहन के लिए इससे बड़ा दुख और क्या हो सकता है कि रक्षाबंधन के दिन उसका भाई उसके साथ न हो। हमेशा के लिए वह उसे दूर चला गया हो। ठीक ऐसा ही कुछ दिवंगत बिजनेसमैन संजय कपूर की बहन मंधीरा कपूर के साथ हुआ है। उन्होंने रक्षाबंधन के मौके पर अपने भाई को याद करते हुए एक लंबा पोस्ट लिखा और अपने दुख को व्यक्त किया। तो चलिए, जानते हैं कि मंधीरा कपूर ने अपने इस पोस्ट में क्या-क्या लिखा है।
बहन मंधीरा ने शेयर की फोटो
संजय की बहन मंधीरा ने एक तस्वीर शेयर की है जिसमें वे अपने भाई संजय कपूर और मां रानी कपूर के साथ नजर आ रही हैं। उन्होंने पोस्ट के कैप्शन में लिखा कि ‘मुझे यह पोस्ट लिखने में पूरा दिन लग गया क्योंकि आज का दिन बहुत मुश्किल था। रक्षाबंधन के खत्म होते ही मैंने भाई की तस्वीर के पास फूल रखे और खुद को शांत करने की कोशिश की, जबकि मां रो रही थीं।’
राखी पर किया याद
मंधीरा ने आगे लिखा, ‘वो धागा जो हमें बांधता है, अनदेखा होते हुए भी मजबूत और अटूट है, ठीक हमारी यादों की तरह। मैं तुम्हारे साथ बिताए पलों को फिर से जी रही हूं और अब मैं अपने और पापा के सपनों की रक्षा करती हूं। हालांकि, ऐसा नहीं होना चाहिए था। अगर तुम अभी यहां होते तो सब कुछ अलग और बेहतर होता, मेरे प्यारे भाई।’
भाई की तस्वीर को बांधी राखी
मंधीरा ने आगे कहा, ‘आज मैंने तुम्हारी तस्वीर के कोने में धागा बांधा, तुम्हारे मुस्कुराते हुए चेहरे को निहारते हुए। तुमने पापा की विरासत को मजबूती से आगे बढ़ाया और मैं जानती हूं कि तुम उसे और भी मजबूत बनाते। तुम्हारी यादों की रक्षा करना मेरा पहला फर्ज है। हम बहादुर हैं और मुझे यकीन है कि तुम हमें हमेशा से रक्षा करते रहोगे। रक्षाबंधन मुझे याद दिलाता है कि प्यार समय से परे है। हमारा बंधन हमेशा के लिए अटूट है।’ आपको बता दे कि संजय और उनकी बहन के बीच पिछले 4 साल से बातचीत बंद थी।
संजय कपूर के प्रॉपर्टी पर विवाद
संजय कपूर की मौत के बाद संपत्ति विवाद तेज हो गया है। सोना कॉमस्टार के पूर्व चेयरमैन संजय कपूर की मां रानी कपूर ने उनके निधन को संदिग्ध बताते हुए हत्या की आशंका जताई है और जांच की मांग की है। वहीं, संजय की पत्नी प्रिया सचदेव को कंपनी में नॉन एग्जेक्यूटिव डायरेक्टर बनाया गया है। यहां तक कि उन्होंने इंस्टा पर अपना नाम भी प्रिया संजय कपूर कर लिया है।
कब हुआ था संजय कपूर का निधन
बता दें कि संजय कपूर का 12 जून को लंदन में पोलो खेलते समय दिल का दौरा पड़ने से निधन हुआ था। पुलिस ने इसे नेचुरल डेथ बताया है और उनकी पत्नी ने भी कोरोनर रिपोर्ट साझा की है, जिसमें बताया गया है कि संजय का निधन बाएं वेंट्रिकुलर हाइपरट्रॉफी और इस्केमिक हार्ट डिजीज के कारण हुआ।
