Summary: सोनम बाजवा का डांस सॉन्ग और टाइगर का एक्शन अवतार बना चर्चा का विषय
सोनम बाजवा की एंट्री हुई 'बागी 4' में, टाइगर श्रॉफ संग करेंगी लीड रोल। गणेश आचार्य के साथ शूट किया मेगा डांस नंबर। फिल्म 2025 में रिलीज होगी, जिसमें संजय दत्त खतरनाक विलेन के रूप में नजर आएंगे।
Sonam Bajwa In Baaghi 4: पंजाबी एक्ट्रेस सोनम बाजवा इन दिनों अपनी पहली हिंदी फिल्म ‘हाउसफुल 5’ की सफलता का जश्न मना रही हैं। हाउसफुल 5 से बॉलीवुड में एंट्री करने के बाद सोनम बाजवा ने फैंस के दिलों पर छा जाना शुरू कर दिया है। अब हाउसफुल 5 के बाद सोनम बाजवा की एंट्री बागी 4 में हो गई है। खूबसूरत पंजाबी हसीना एक्शन से भरपूर बागी यूनिवर्स में शामिल होने के लिए पूरी तरह तैयार हैं, इस फिल्म में एक्ट्रेस में टाइगर श्रॉफ के साथ लीड हीरोइन बनने जा रही हैं।
सोनम बाजवा की बागी 4 में हुई एंट्री
दरअसल, हाल ही में ‘हाउसफुल 5’ के निर्माता साजिद नाडियाडवाला की एक्शन से भरपूर फ्रेंचाइजी ‘बागी 4’ के लिए पंजाबी एक्ट्रेस सोनम बाजवा को साइन किया गया है। इसका पोस्टर शेयर कर मेकर्स ने खलबली मचा दी। ‘बागी 4’ के एक्टर टाइगर श्रॉफ ने इंस्टाग्राम के स्टोरीज सेक्शन पर एक पोस्ट शेयर कर फिल्म में सोनम की एंट्री को लेकर जानकारी दी है, लेकिन फैंस की एक्साइटमेंट तब और बढ़ गई जब सोनम ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी में एक बिहाइंड द सीन्स धमाका कर दिया। उन्होंने बताया कि वो बागी 4 के लिए एक मेगा डांस नंबर शूट कर रही हैं और वो भी किसी और के नहीं बल्कि मास्टर गणेश आचार्य के साथ! सोनम ने खुलासा किया कि ये उनका बचपन का सपना था कि वो एक फुल-ऑन डांस सॉन्ग करें और अब वो सपना आखिरकार सच हो गया।
एक्ट्रेस ने इंस्टा स्टोरी में लिखा
“आज बागी के लिए एक गाना शूट किया… और गणेश सर के साथ काम करना सपना था। उन्होंने इसे कोरियोग्राफ किया है और मैं बहुत एक्साइटेड हूं। बचपन से सपना था एक डांस सॉन्ग करने का और अब हो रहा है! पिछले कुछ दिनों से शूटिंग चल रही है और सब बहुत अच्छा जा रहा है। सुपर एक्साइटेड हूं!” खबरों की मानें तो ये सॉन्ग मुंबई में 3 दिनों तक एक भव्य सेट पर शूट किया गया है और ये गाना सिर्फ गाना नहीं, बल्कि आंखों के लिए एक विज़ुअल ट्रीट बनने वाला है।
मेकर्स ने शेयर किया फिल्म का धमाकेदार पोस्टर
टाइगर श्रॉफ की बागी 4 अगले साल सितंबर में रिलीज होगी हाल ही में इसका पोस्टर शेयर कर मेकर्स ने खलबली मचा दी। बागी 4 के इस पोस्टर में टाइगर का अलग ही एक्शन अवतार देखने को मिल रहा है। उनके बाद मेकर्स ने संजय दत्त का लुक भी रिवील किया जिसने दर्शकों की एक्साइटमेंट और भी ज्यादा बढ़ा दी है। संजय दत्त फिल्म का विलेन का रोल प्ले करेंगे और इस लुक में वे वाकई खतरनाक लग रहे हैं।
बागी 4 इस फिल्म का है सीक्वल
बता दें, साल 2016 में निर्माता साजिद नाडियाडवाला के नेतृत्व में बागी फ्रेंचाइजी की शुरुआत हुई थी। फिल्म के पहले पार्ट में टाइगर श्रॉफ के साथ श्रद्धा कपूर नजर आईं। 2018 में इसका सीक्वल यानी बागी 2 को रिलीज किया गया और दिशा पाटनी ने उसमें श्रद्धा को रिप्लेस किया। इसके बाद 2020 में आई बागी 3 के जरिए श्रद्धा कपूर ने इस फ्रेंचाइजी में वापसी की।
