Summary: सोनम बाजवा के साड़ी लुक्स: शादी और फंक्शन के लिए परफेक्ट फैशन इंस्पिरेशन

सोनम बाजवा अपने साड़ी लुक्स में ट्रेडिशनल ग्रेस और मॉडर्न ग्लैमर का खूबसूरत संगम पेश करती हैं, जो हर फेस्टिव या वेडिंग फंक्शन के लिए परफेक्ट इंस्पिरेशन हैं।
लाइम ग्रीन से लेकर गोल्डन साड़ी तक, उनके हर लुक में एलीगेंस, मिनिमल मेकअप और स्टाइलिश ब्लाउज़ डिज़ाइन की शानदार झलक मिलती है।

Sonam Bajwa Saree Looks: पंजाबी एक्ट्रेस सोनम बाजवा की खूबसूरती का हर कोई दीवाना है। उनकी स्माइल, उनकी ग्रेस और उनका ट्रेडिशनल अंदाज़ लोगों के दिलों पर राज करता है। खास तौर पर जब वह सलवार सूट या साड़ी में नजर आती हैं, तो उनका हर लुक एकदम कमाल का लगता है। सोनम बाजवा न सिर्फ अपने एक्टिंग के लिए, बल्कि अपने फैशन सेंस और स्टाइलिश लुक्स के लिए भी खूब पसंद की जाती हैं। अगर आपकी फैमिली या फ्रेंड्स के यहां कोई शादी या फंक्शन आने वाला है और आप चाहती हैं कि आपका लुक भी कुछ हटकर और ग्लैमरस हो, तो सोनम बाजवा के ट्रेडिशनल लुक्स से इंस्पिरेशन लेना एक बेहतरीन आइडिया हो सकता है। आइए देखते हैं उनके साड़ी लुक्स।

सोनम बाजवा पेस्टल ग्रीन कलर की इस शिमर साड़ी में बेहद खूबसूरत लग रही हैं। इस लुक को उन्होंने राउंड नेकलाइन वाले स्ट्रैपी ब्लाउज़ के साथ स्टाइल किया है। सोनम ने मिनिमल मेकअप किया है, जो उनकी नैचुरल ब्यूटी को और निखारता है। उन्होंने कानों में सफेद रंग की झुमकियां पहनी हैं, जो उनके लुक में चार चांद लगा रही हैं। खुले बाल और उनकी अदाएं किसी को भी उनका दीवाना बना सकती हैं।

स्कैल्प्ड बॉर्डर वाली रेड शिफॉन साड़ी और मैचिंग स्ट्रैपी ब्लाउज़ में सोनम बाजवा किसी परी से कम नहीं लग रही हैं। उन्होंने ड्यूई मेकअप और क्लासिक बोल्ड लिपस्टिक के साथ अपने बालों को खुला छोड़ा है। अगर इस पूरे लुक में किसी चीज़ ने सबसे ज़्यादा ध्यान खींचा है, तो वो है उनके हाथों में पहनी गई दिल के आकार की अंगूठी। आप भी चाहें तो इस लुक को आसानी से रीक्रिएट कर सकती हैं।

एक्ट्रेस सोनम बाजवा ने ब्लैक कलर की शिमरी साड़ी के साथ डीप नेकलाइन वाला ब्लाउज़ पहना है और अपने बालों को पोनीटेल स्टाइल में बांधा है। ड्यूई मेकअप और कानों में पहने गए हैवी झुमके उनके लुक को पूरी तरह से कम्प्लीट कर रहे हैं। उनका यह स्टाइलिश अंदाज़ कॉकटेल पार्टी के लिए बिल्कुल परफेक्ट है, जिसे दुल्हन की सहेलियां भी आसानी से ट्राई कर सकती हैं।

पीच कलर की खूबसूरत साड़ी में सोनम बाजवा का लुक बेहद दिलकश नजर आ रहा है। इस साड़ी के साथ उन्होंने मैचिंग हॉल्टर नेकलाइन वाला शिमर ब्लाउज़ पहना है, जो उनके ग्लैमरस अंदाज़ को और भी निखार रहा है। सोनम ने मिडिल पार्टीशन के साथ ओपन हेयर स्टाइल अपनाया है, जो उनके पूरे लुक को एक सॉफ्ट और एलिगेंट टच देता है। ड्यूई मेकअप, न्यूड टोन बेस और सटल हाइलाइट्स ने उनके लुक को नेचुरल लेकिन स्टनिंग बना दिया है। उनका यह स्टाइलिश और एलिगेंट लुक शादी-ब्याह या रिसेप्शन जैसे फंक्शन के लिए एकदम परफेक्ट इंस्पिरेशन हो सकता है।

गोल्डन कलर की नेट साड़ी में सोनम बाजवा का लुक बेहद खूबसूरत और ग्रेसफुल नजर आ रहा है। इस साड़ी के साथ उन्होंने मैचिंग डीप नेक वाला ब्लाउज़ पहना है, जो उनके लुक में एक स्टाइलिश कॉन्ट्रास्ट जोड़ता है। खुले, लहराते बाल और मिनिमल मेकअप ने उनके लुक को बेहद नेचुरल बना दिया है। कानों में पहने गए छोटे टॉप्स ईयररिंग्स इस सिंपल लेकिन क्लासी लुक को खूबसूरती से कम्प्लीट कर रहे हैं। भले ही उनका स्टाइल मिनिमल है, लेकिन इस सुनहरी साड़ी में सोनम किसी अप्सरा से कम नहीं लग रही हैं।

स्वाति कुमारी एक अनुभवी डिजिटल कंटेंट क्रिएटर हैं, जो वर्तमान में गृहलक्ष्मी में फ्रीलांसर के रूप में काम कर रही हैं। चार वर्षों से अधिक का अनुभव रखने वाली स्वाति को खासतौर पर लाइफस्टाइल विषयों पर लेखन में दक्षता हासिल है। खाली समय...