ठंड के मौसम में सोनम बाजवा की तरह सिलवाएं सूट, मिलेगा स्टाइलिश लुक: Sonam Bajwa Winter Suits Looks

सोनम स्टाइलिश फुटवियर और मिनिमल मेकअप के साथ अपनी आउटफिट्स को स्टाइल करती हैं, जो विंटर फैशन के लिए बेहतरीन इंस्पिरेशन होते हैं

Sonam Bajwa Winter Suits Looks: सोनम बाजवा के विंटर सूट लुक्स में स्टाइल और कंफर्ट का बेहतरीन मिश्रण होता है। वह अक्सर ऊन और वेलवेट जैसे रिच फैब्रिक में डार्क रंगों का चुनाव करती हैं, जैसे मैरून, ग्रीन, और नेवी ब्लू। उनके लुक्स में एम्ब्रॉयडरी डिटेल्स होते हैं, जो उन्हें ट्रेडिशनल और मॉडर्न दोनों लुक्स देते हैं। वह स्टाइलिश फुटवियर और मिनिमल मेकअप के साथ अपनी आउटफिट्स को पूरा करती हैं, जो विंटर फैशन के लिए बेहतरीन इंस्पिरेशन होते हैं। चलिए आज हम आपको सोनम बाजवा के कुछ ऐसे सूट डिजाइन के बारे में बताने वाले हैं, जिन्हें आप सर्दियों में सिलवा सकते हैं।

सोनम बाजवा का येलो कलर की फ्लोरल कुर्ती और ग्रे पैंट का आउटफिट बेहद स्टाइलिश और आरामदायक है। येलो कलर की कुर्ती पर खूबसूरत फ्लोरल प्रिंट्स हैं, जो इसे एक एंटरटेनिंग लुक देते हैं। कुर्ती की कट और डिज़ाइन सिंपल और एलीगेंट है, जो भारतीय ट्रेडिशनल और मॉडर्न स्टाइल का बेहतरीन मेल है। इसके अलावा, ग्रे पैंट कुर्ती के साथ एक अच्छा कंट्रास्ट देती है, जिससे पूरे लुक में बैलेंस बनता है। सोनम ने मेकअप में न्यूट्रल शेड्स की आईशैडो, काजल और मस्कारा का उपयोग किया गया है, जो उनकी आंखों को डिफाइन करते हैं। लिप्स पर न्यूड या पिंक शेड की लिपस्टिक उनके लुक को हल्का और फ्रेश बनाती है, जिससे उनका मेकअप क्लासी नजर आता है।

सोनम बाजवा ने अपनी नेवी ब्लू कलर की सूट के साथ बेहद एलिगेंट और क्लासी लुक अपनाया है। सूट का रंग गहरा और आकर्षक है, जिसमें हल्के एम्ब्रॉयडरी डिटेल्स हैं जो उसे और भी खूबसूरत बनाती हैं। उनके मेकअप में सॉफ्ट फाउंडेशन, हल्का ब्लश और न्यूट्रल शेड की लिपस्टिक का उपयोग किया गया है, जिससे उनकी स्किन फ्रेश नजर आती है। आई मेकअप में न्यूट्रल आईशैडो और डिफाइंड काजल उनकी आंखों को शानदार बनाता है। उनके बालों की स्टाइलिंग सॉफ्ट वेव्स में की गई है, जो उनके पूरे लुक के साथ पूरी तरह से मेल खाता है।

सोनम बाजवा ने अपनी ग्रीन कलर की क्रश्ड डिजाइन सूट में एक बेहद रॉयल लुक अपनाया है, जो उनकी खूबसूरती को और निखारता है। सूट का ग्रीन शेड शानदार और ट्रेंडी है, और उसका क्रश्ड डिजाइन उसे एक खास टेक्सचर और आकर्षण देता है। मेकअप में उन्होंने हल्का फाउंडेशन, सॉफ्ट ब्लश और न्यूट्रल लिपस्टिक का इस्तेमाल किया है, जिससे उनका लुक फ्रेश और नैचुरल लगता है। उनके बालों की स्टाइलिंग मिडिल पार्टिंग के साथ सॉफ्ट वेव्स में की है, जो उनके लुक को और भी एलिगेंट और ग्रेसफुल बनाती है।

सोनम बाजवा ने ब्लैक और ग्रीन कलर की जरी एंब्रॉयडरी सूट में एक बेहद ग्लैमरस और परफेक्ट ट्रेडिशनल लुक अपनाया है। सूट का ब्लैक बैकग्राउंड और ग्रीन कलर की जरी एंब्रॉयडरी उनके लुक को एक शानदार एलीगेंस देती है। उनके मेकअप में सॉफ्ट फाउंडेशन, हल्का पिंक ब्लश और न्यूड लिपस्टिक का उपयोग किया गया है, जिससे उनका चेहरा फ्लॉलेस और फ्रेश नजर आता है। आंखों पर डिफाइंड काजल और शिमरी आईशैडो लगाया गया है, जो उनकी आंखों को और भी हाइलाइट करता है। हेयरस्टाइल की बात करें तो उन्होंने बालों को ओपन रखा है जिससे लुक और प्यारा लग रहा है।

स्वाति कुमारी एक अनुभवी डिजिटल कंटेंट क्रिएटर हैं, जो वर्तमान में गृहलक्ष्मी में फ्रीलांसर के रूप में काम कर रही हैं। चार वर्षों से अधिक का अनुभव रखने वाली स्वाति को खासतौर पर लाइफस्टाइल विषयों पर लेखन में दक्षता हासिल है। खाली समय...