Destinations for Photography: घूमना-फिरना और खूबसूरत स्थानों की फोटोग्राफी करना भला किसे नहीं पसंद है। कोई भी कहीं घूमने जाता है तो वहां की खूबसूरत जगहों की तस्वीरें खींचना नहीं भूलता है। दरअसल तस्वीरें हमेशा ही हमारे पास खूबसूरत याद बनकर रहती हैं और जब हम उन्हें देखते हैं तो हमारे चेहरे पर एक प्यारी सी स्माइल आ जाती है। आज हम आपको ऐसी ही 5 बेस्ट डेस्टिनेशन के बारे में बता रहे हैं, जहाँ आप खूब सारी तस्वीरें खींच सकते हैं।
वाराणसी

वाराणसी, बहुत ही खूबसूरत जगह है। यहाँ भारत की प्राचीन संस्कृति को करीब से देखने का मौका मिलता है। यहां आपको मंदिर से लेकर घाट पर कई ऐसी खूबसूरत जगहें मिलेंगी जहाँ आप बेहतरीन फोटोग्राफी कर सकते हैं। इसके अलावा भी शहर की खूबसूरती देखते ही बनती है। शहर में कई ऐसी जगहें हैं, जहाँ आप कैमरे में कई खूबसूरत तस्वीरें कैद कर सकते हैं।
दूधसागर झरना, गोवा
दूधसागर झरना बेहद ही आकर्षक और खूबसूरत है। यह गोवा के पश्चिमी मंडोवी नदी से निकालता है और पहाड़ों के ऊपर से नीचे गिरता है। यह झरना लगभग 320 मीटर ऊंचा है। यह झरना गोवा की राजधानी पणजी से लगभग 60 किलोमीटर दूर कर्नाटक और गोवा राज्य के बॉर्डर पर मौजूद है। इस झरने की खूबसूरती देखकर कोई भी इसे कैमरे में कैद करना नहीं भूलता है। यह झरना प्राकृतिक फोटोग्राफी के लिए बेस्ट है।
खरदोंग ला पास, लद्दाख
खरदोंग ला पास, लद्दाख में स्थित है। यहाँ की सड़क को दुनिया की सबसे ऊंचाई पर स्थित सड़क माना जाता है। यह समुद्र तल से तकरीबन 5359 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है। खारदोंग ला दर्रा की सड़के काफी संकीर्ण हैं और इसके एक किनारे पर बड़े-बड़े पहाड़ हैं और दूसरी तरफ गहरी खाई है। यहाँ के पहाड़, सड़क, पेड़ और घाटियों को देखकर आप अपना कैमरा निकाले बिना खुद को नहीं रोक पाएंगे। यहाँ आपको ऐसी अनोखी तस्वीरें खींचने का मौका मिलेगा, शायद ही आपको कहीं और मिले।
भेड़ाघाट

भेड़ाघाट जबलपुर के पास स्थित है। यहां के झरना को धुआंधार जल प्रपात भी कहा जाता है, जो तकरीबन 10 मीटर की ऊंचाई से नीचे गिरता है। यहाँ सफेद संगमरमर के दो पहाड़ों के बीच में नर्मदा नदी बहती है और इसमें नौका विहार करते समय रोमांच का अनुभव तो होता है ही, साथ ही यह जगह फोटोग्राफी के लिए बेस्ट है, जहाँ आप कई सुंदर-सुंदर तस्वीरें खींच सकते हैं।
दार्जिलिंग

दार्जिलिंग को ‘क्वीन ऑफ हिल्स’ के नाम से भी जाना जाता है। यह अपने चाय के बागानों के लिए खासतौर पर प्रसिद्ध है। यह हमेशा से कपल्स के लिए एक पसंदीदा हनीमून डेस्टिनेशन रहा है। दार्जीलिंग, पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी से तकरीबन 80 किलोमीटर दूर है। यह शहर शिवालिक पहाड़ियों के निचले हिमालय में स्थित है। यह जगह इतनी खूबसूरत है कि हर कोई इसे कैमरे में कैद करके अपने पास एक खूबसूरत याद के रूप में रखना चाहता है। यहां टॉय ट्रेन, चाय के बागान और लोकल बाजार भी आकर्षण का केंद्र हैं, जहाँ आपको फोटोग्राफी के लिए कई ऑब्जेक्ट मिल जाएंगे।
