वेडिंग सीजन के लिए बेस्ट हैं, कीर्ति सुरेश के खूबसूरत ट्रेडिशनल लुक्स: Keerthy Suresh Ethnic Look
Keerthy Suresh Ethnic Look

Keerthy Suresh Ethnic Look: एक्ट्रेस कीर्ति सुरेश साउथ फिल्म इंडस्ट्री की सबसे खूबसूरत और स्टाइलिश एक्ट्रेसेज में से एक है। कीर्ति देखने में बेहद खूबसूरत होने के साथ-साथ सुपर टैलेंटेड, कॉन्फिडेंट, और फैशनेबल हैं। कीर्ति सुरेश प्रोफेशनल शूट्स से हटकर पर्सनल लाइफ में अधिकतर एथेनिक आउटफिट्स को स्टाइल करना पसंद करती हैं। ऐसे में इस वेडिंग सीजन आप भी कीर्ति सुरेश के खूबसूरत एथेनिक वार्डरोब से कुछ बढ़िया आउटफिट ऑप्शंस जैसे लहंगा, साड़ी और सूट डिजाइंस ट्राई कर सकती हैं। वेडिंग स्पेशल सीरीज में आज हम आपके लिए कीर्ति सुरेश से इंस्पायर्ड ट्रेंडी और फैशनेबल एथेनिक लुकबुक लेकर आए हैं। जिसे स्टाइल कर आप अपने फैशन गेम को एलिवेट कर सकती हैं।

Also read: ट्रेडिशनल लुक्स के साथ खूब जचेंगी बॉलीवुड सेलिब्रिटीज की फ्लावर हेयर एक्सेसरीज: Trendy Flower Hair Accessories

एक्ट्रेस कीर्ति सुरेश के एथेनिक फैशन लुक्स देख करें आउटफिट रीक्रिएट : Keerthy Suresh Ethnic Fashion Lookbook

स्ट्रेट कुर्ती विद मैचिंग चूड़ीदार

एक्ट्रेस कीर्ति सुरेश ने इस लुक में बेहद खूबसूरत और सुपर ट्रेंडी मस्टर्ड कलर का प्लेन चूड़ीदार सेट मैचिंग दुपट्टे और गोल्डन इयररिंग्स के साथ कैरी किया है। हैवी गोल्डन बॉर्डर वाला ये चूड़ीदार सेट आप किसी भी वेडिंग फंक्शन में कीर्ति की तरह ट्रेंडी ब्रेड हेयर स्टाइल और सटल मेकअप के साथ कैरी कर सकती हैं।

सुपर स्टाइलिश फ्लोरल प्रिंटेड साड़ी

इस वेडिंग सीजन स्पेशल एथेनिक लुक में कीर्ति सुरेश ने बेहद खूबसूरत ब्लैक कलर की फ्लोरल प्रिंटेड साड़ी को डिजाइनर हॉल्टर नेक ब्लाउज के साथ स्टाइल किया है। आजकल इस तरह की फ्लोरल प्रिंटेड साड़ियां काफी ट्रेंडी और पॉपुलर हैं, जिन्हें आप किसी भी वेडिंग इवेंट पर ट्रेंडी फ्लावर हेयर एक्सेसरीज के साथ कैरी कर सकती हैं।

फ्लोरल लहंगा विद मल्टी कलर्स

जो लड़कियां वेडिंग फंक्शंस पर लहंगा लुक ट्राई करना चाहती हैं। तो कीर्ति सुरेश का ये ड्रीमी फ्लोरल प्रिंटेड लहंगा ट्राई कर सकती हैं। इस लुक में कीर्ति ने मल्टीकलर फ्लोरल प्रिंटेड लहंगे को सुपर स्टाइलिश ऑफ शोल्डर ब्लाउज और मैचिंग फ्लोरल दुपट्टे के साथ कैरी किया है। जो इसे मॉडर्न और क्लासी लुक दे रहा है। आप कीर्ति का ये लुक जरूर ट्राई कर सकती हैं।

खूबसूरत ब्लश पिंक सिल्क साड़ी

खास डे टाइम वेडिंग फंक्शन के लिए बढ़िया एथेनिक आउटफिट्स की तलाश कर रही हैं। तो कीर्ति का ये खूबसूरत सिल्क साड़ी लुक ट्राई कर सकती हैं। इस लुक में कीर्ति ने ब्लश पिंक कलर की खास साड़ी को स्टाइलिश स्ट्रैपी ब्लाउज के साथ कैरी किया है। कीर्ति का ये साड़ी लुक काफी एलिगेंट और टाइमलेस है। आप इस साड़ी को क्लीन सटल मेकअप और फ्लोरल हेयर एसेसरीज के साथ ट्राई कर सकती हैं।

खास वेलवेट पेप्लम कुर्ता सेट

एक्ट्रेस कीर्ति सुरेश ने इस लुक में बेहद खूबसूरत और स्टाइलिश मस्टर्ड पेप्लम कुर्ता सेट खास गोल्डन झुमको के साथ कैरी किया है। आजकल इस तरह के गोल्ड स्टेटमेंट कुर्ते काफी ट्रेंड कर रहे हैं। आप भी खास पार्टी फंक्शन के लिए कीर्ति का ये आउटफिट गोल्ड प्लेटेड इयरिंग्स और ब्रेड हेयर स्टाइल के साथ स्टाइल कर सकती हैं।

खास रेट्रो लुक इन ब्लैक साड़ी

किसी भी शादी पार्टी फंक्शन या खास इवनिंग कॉकटेल इवेंट पर रेट्रो स्टाइल लुक क्रिएट करना चाहती हैं। तो एक्ट्रेस कीर्ति सुरेश का ये ऑल ब्लैक साड़ी लुक व्हाइट पर्ल ज्वेलरी विद कंट्रास्ट ग्रीन स्टोन के साथ स्टाइल कर सकती हैं। इस खास साड़ी लुक में कीर्ति के मेकअप की बात करें तो उन्होंने ब्राउन लिप्स के साथ आंखों को बोल्ड कोहल काजल लुक से कंप्लीट किया है।

मैं रेनुका गोस्वामी, विगत पांच वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम कर रही हूं। डिजिटल पत्रकारिता में एंटरटेनमेंट, लाइफस्टाइल और हेल्थ पर लेखन का अनुभव और रुचि है, वर्तमान में गृहलक्ष्मी टीम का हिस्सा हूं। पत्रकारिता में स्नातक...