Keerthy Suresh Latest Looks
Keerthy Suresh Trending Looks

Keerthy Suresh Looks: साउथ फिल्म इंडस्ट्री की बेहद टैलेंटेड और मोस्ट पॉपुलर एक्ट्रेसेस में से एक कीर्ति सुरेश साउथ इंडस्ट्री के बाद आजकल बॉलीवुड में लाइमलाइट बटोर रही हैं। कीर्ति हर किरदार को एफर्टलेस तरीके से निभाती हैं। और दर्शकों के दिलों पर राज करती हैं। ऐसे में आपको बता दें कीर्ति सुरेश एक्टिंग के साथ-साथ अपने जबरदस्त फैशन सेंस और वर्सेटाइल स्टाइल के लिए भी काफी पॉपुलर हैं। कीर्ति रियल लाइफ में खास प्रमोशनल इवेंट्स पर अधिकतर साड़ी स्टाइल करना पसंद करती हैं। और आजकल नेटफ्लिक्स पर अपनी अपकमिंग फिल्म अक्का के प्रमोशनल इवेंट्स में बिजी हैं। ऐसे में आज हम आपके लिए कीर्ति सुरेश के लेटेस्ट साड़ी लुक्स लेकर आए हैं। जिन्हें देखकर आप भी इंस्पिरेशन ले सकती हैं।

एक्ट्रेस कीर्ति सुरेश के लेटेस्ट एथेनिक साड़ी लुक्स देख लें इंस्पिरेशन, दिखें सबसे ट्रेंडी और खास

बेहद खूबसूरत व्हाइट कांजीवरम साड़ी

साउथ एक्ट्रेस कीर्थी सुरेश ने इस लुक में बेहद गोल्डन वर्क के साथ खूबसूरत व्हाइट कांजीवरम सिल्क साड़ी को स्ट्रैपी स्लीव्स मॉडर्न ब्लाउज डिजाइन के साथ ड्रेप किया है। कीर्ति इस आउटफिट में बेहद खूबसूरत और हॉट नजर आ रही हैं। ऐसे में आप भी इस तरह की कांजीवरम साड़ी को मेसी हेयरस्टाइल, गोल्डन ज्वेलरी और न्यूड मेकअप लुक के साथ स्टाइल कर सकती हैं।

प्लेन ब्लैक साड़ी विद डिजाइनर ब्लाउज

एक्ट्रेस कीर्ति सुरेश हाल ही वरुण धवन के साथ बॉलीवुड फिल्म बेबी जॉन में नजर आई थी। जिसके प्रमोशनल इवेंट पर कीर्ति ने ये स्टाइलिश साड़ी लुक कैरी किया था। इस लुक में कीर्ति के आउटफिट की बात करें तो उन्होंने सिंपल प्लेन ब्लैक साड़ी को बेहद खूबसूरत और ट्रेंडी फ्लावर डिजाइन के साथ हॉट ब्लॉक को कैरी किया है। ब्लैक साड़ी के साथ कीर्ति ने मेकअप को न्यूड और आईज को स्मोकी लुक दिया है। आप भी कीर्ति के इस स्टाइलिश लुक से इंस्पिरेशन ले सकती हैं।

फेस्टिव परफेक्ट हैवी पिंक साड़ी

एक्ट्रेस कीर्ति सुरेश इस लुक में बेहद खूबसूरत ब्लश पिंक कलर की डिजाइनर साड़ी में नजर आ रही हैं। जिसे उन्होंने सेम कलर हॉल्टर नेक, हॉफ स्लीव्स ब्लाउज डिजाइन के साथ कैरी किया है। कीर्ति इस साड़ी में बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं। आप भी खास इवेंट या फेस्टिव सीजन में कीर्ति का ये पिंक साड़ी लुक सिंपल न्यूड मेकअप, गोल्डन ज्वेलरी, लो बन हेयरस्टाइल और फ्रेश गजरे के साथ रीक्रिएट कर
सकती हैं।

सुपर मॉडर्न ब्लैक सिक्विन साड़ी

इस लुक में एक्ट्रेस कीर्ति सुरेश ने बेहद स्टाइलिश और सुपर मॉडर्न ब्लैक सिक्विन साड़ी को मैचिंग स्लीवलेस ब्लाउज के साथ कैरी किया है। कीर्ति सुरेश इस साड़ी लुक में काफी स्टाइलिश और ट्रेंडी नजर आ रही हैं। आप भी खास इवेंट के लिए बढ़िया स्टाइलिश साड़ी की तलाश में हैं। तो कीर्ति के इस लुक से इंस्पिरेशन ले सकती हैं। कीर्ति ने इस आउटफिट को न्यूड स्मोकी मेकअप लुक, डायमंड इयररिंग्स और मेसी पोनीटेल हेयरस्टाइल के साथ कंप्लीट किया है।

मैं रेनुका गोस्वामी, विगत पांच वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम कर रही हूं। डिजिटल पत्रकारिता में एंटरटेनमेंट, लाइफस्टाइल और हेल्थ पर लेखन का अनुभव और रुचि है, वर्तमान में गृहलक्ष्मी टीम का हिस्सा हूं। पत्रकारिता में स्नातक...