Keerthy Suresh’s White Saree Looks: साउथ इंडस्ट्री की सुपर स्टाइलिश एक्ट्रेस कीर्ति सुरेश फिल्मों में बेहतरीन एक्टिंग के साथ-साथ अपने यूनिक स्टाइल और फैशनेबल अंदाज के लिए जानी जाती हैं। कीर्ति सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं, और आए दिन कैजुअल से लेकर खूबसूरत एथेनिक लुक्स में तस्वीरें साझा करती रहती हैं। कीर्ति सुरेश अधिकतर ट्रेडिशनल साड़ियां और एथेनिक आउटफिट्स स्टाइल करना पसंद करती हैं। जिससे आप भी कई इवेंट्स के लिए बढ़िया आउटफिट आइडियाज ले सकती हैं। ऐसे में आज हम आपके लिए कुछ बेहद खूबसूरत व्हाइट साड़ियां लेकर आए हैं। जिन्हें आप किसी भी खास पार्टी फंक्शन या फॉर्मल इवेंट्स पर ट्राई कर सकती हैं।
कीर्ति सुरेश के एलिगेंट व्हाइट साड़ी लुक्स देख यंग गर्ल्स ले सकती हैं, इंस्पिरेशन: Keerthy Suresh’s White Saree Looks
प्लेन व्हाइट कांजीवरम विद कंट्रास्ट ब्लाउज
किसी भी खास फेस्टिवल या ऑफिस और कॉलेज के फॉर्मल इवेंट्स पर सिंपल और एलिगेंट साड़ी लुक क्रिएट करना चाहती हैं। तो कीर्ति सुरेश की ये बेहद खूबसूरत कांजीवरम साड़ी स्टाइल कर सकती हैं। इस लुक में कीर्ति ने ट्रेंडी व्हाइट कांजीवरम साड़ी को कंट्रास्ट ब्लू और गोल्डन ब्लाउज के साथ कैरी किया है। आप भी कीर्ति का ये साड़ी लुक सटल मेकअप और फ्रेश गजरे के साथ स्टाइल कर सकती हैं।
कॉटन व्हाइट साड़ी विद फ्लोरल प्रिंट
एक्ट्रेस कीर्ति सुरेश ने इस लुक में बेहद खूबसूरत और सुपर ट्रेंडी फ्लोरल प्रिंट्स के साथ व्हाइट कॉटन साड़ी को ड्रेप किया है। आजकल इस तरह के फ्लोरल प्रिंट काफी ट्रेंडिंग और पॉपुलर हैं। फेस्टिव सीजन या फॉर्मल इवेंट्स के लिए बढ़िया कॉटन साड़ी की तलाश में हैं। तो कीर्ति की ये फ्लोरल प्रिंटेड साड़ी डिजाइनर स्लीवलेस ब्लाउज के साथ कैरी कर सकती हैं।
ग्रेसफुल व्हाइट एंब्रॉयडेड नेट साड़ी
किसी भी शादी या कॉकटेल पार्टी पर सुपर स्टाइलिश और खूबसूरत साड़ी स्टाइल करना चाहती हैं। तो बिना कुछ सोचे समझे कीर्ति सुरेश की व्हाइट एंब्रॉयडेड नेट साड़ी ट्राई कर सकती हैं। इस लुक में कीर्ति सुरेश ने बेहद खूबसूरत एंब्रॉयडेड नेट साड़ी को स्टाइलिश डायमंड ज्वेलरी और न्यूड मेकअप के साथ कैरी किया है। आप भी ये व्हाइट साड़ी लुक मैसी बन और फ्लावर हेयर एक्सेसरीज के साथ ट्राई कर सकती हैं।
रॉयल आइवरी एंब्रॉयडेड व्हाइट साड़ी लुक
पार्टी फंक्शन में एथेनिक लुक क्रिएट करने की बात करें तो यंग गर्ल्स के बीच लाइट पेस्टल कलर्स के आउटफिट और मिनिमल न्यूड मेकअप लुक काफी पॉपुलर और ट्रेंडिंग है। आप भी ऐसी ही थीम के साथ लुक क्रिएट करना चाहती हैं, तो कीर्ति सुरेश का ये खास रॉयल आइवरी एंब्रॉयडेड साड़ी लुक ट्राई कर सकती हैं। इस लुक में कीर्ति ने ब्राउनिश न्यूड मेकअप के साथ हैवी इयरिंग्स को कैरी किया है। आप भी कीर्ति का ये साड़ी लुक ट्राई कर सकती हैं।
सिलवरिश व्हाइट टिश्यू साड़ी लुक
आजकल बॉलीवुड सेलिब्रिटीज से लेकर आम मार्केट तक हर जगह सुपर लाइटवेट टिश्यू साड़ियां काफी पॉपुलर और डिमांडिंग हैं। इस लुक में कीर्ति ने बेहद खूबसूरत सिल्वरिश व्हाइट साड़ी को हाफ स्लीव्स बोटनेक ब्लाउज के साथ कैरी किया है। आप भी कीर्ति का ये टिश्यू साड़ी लुक स्मोकी आई मेकअप और मिनिमल ज्वेलरी के साथ स्टाइल कर सकती हैं। इस तरह का सिंपल और सटल साड़ी लुक पार्टी फंक्शन से लेकर फॉर्मल इवेंट्स तक हर जगह जचता है।
