घर में पड़ी इन 5 चीजों से करें डायमंड फेशियल, पॉर्लर वाली दीदी भी पूछेगी राज, Step By Step जानें तरीका: Diamond Facial At Home
how to do diamond facial at home at free of cost step by step

Overview: घर में पड़ी इन 5 चीजों से Free में करें Diamond Facial

Easy Way To Do Diamond Facial: अगर पॉर्लर में जाकर फेशियल करवाना बोझ लगता है, तो घर पर ही आप किचन की कुछ चीजों से डायमंड फेशियल कर सकते हैं। आइए जानें तरीका....

Easy Way To Do Diamond Facial at Home: हर कोई चाहता है उसकी स्किन हमेशा साफ दिखे और ग्लोइंग रहे। इसके लिए महिलाएं पॉर्लर में हजारों रुपए खर्च करती हैं। हर कोई पॉर्लर के महंगे और कैमिकल ट्रीटमेंट लेना पसंद नहीं करता। अगर आप भी अपनी स्किन को जवां और निखरा हुआ रखना चाहती हैं, तो आपको अपने ढेर सारे पैसे खर्च करने की जरूरत नहीं है। आप अपने किचन में पड़ी कुछ चीजों की मदद से ही आसानी से अपनी चेहरे को ग्लोइंग बना सकती हैं। आज हम आपको घर पर ही डायमंड फेशियर कैसे करें, इसके बारे में स्टेप बाय स्टेप सारी जानकारी देंगे। इसे फेशियल को करने के बाद आपकी पार्लर वाली दीदी भी आपसे आपके निखार का राज जरूर पूछेंगी। आइए जानें होममेड डायमंड फेशियल कैसे करें?

कॉस्मेटोलॉजिस्ट और हेयर एक्सपर्ट यामिनी ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें उन्होंने चिया सीड से फेशियल करने के तरीके के बारे में बताया है। एक्सपर्ट कहती हैं इसे लगाने के बाद आपको कमाल का नतीजा मिलेगा।

Also read: फ्लॉलेस लुक के लिए हर लड़की की मेकअप कीट में जरूर होने चाहिए ये 7 तरह के ब्रश, मेकअप लुक होगा परफेक्ट: Types Of Makeup Brushes

फेशियल की सामग्री

स्किन ब्राइटनिंग के लिए आपको जो सामग्री चाहिए वो है-

  • आधा कप कच्चा दूध
  • 1 चम्मच चावल का आटा
  • 1 चम्मच शहद
  • 1 चम्मच विटामिन ई कैप्सूल
  • 1 चम्मच एलोवेरा जेल

डायमंड फेशियल घर पर कैसे बनाएं?

How to make diamond facial at home?-Diamond Facial At Home
How to make diamond facial at home?

इस होममेड फेशियल को लगाने के लिए सबसे पहले इसे आपको घर पर ही खुद से तैयार करना होगा। इसे बनाना काफी आसान है।

  • डायमंड फेशियल तैयार करने के लिए सबसे पहले आधा कप दूध में 1 चिया सीड्स को मिक्स करके रातभर के लिए भिगोकर रख दें।
  • जब आपकी चिया सीड्स दूध को अच्छे से सोंख ले, तब इसे एक ग्राइंडर में डालकर बहुत ही पतला सा पेस्ट तैयार कर लें।
  • अब इसी ग्राइंडर में 1 चम्मच शहद, 1 चम्मच एलोवेरा जेल, 1 चम्मच विटामिन ई और चावल का आटा मिक्स कर लें। अगर पेस्ट ड्राई हो रहा है, तो इसमें थोड़ा सा कच्चा दूध मिक्स कर लें।
  • सभी चीजों को एक बार फिर से अच्छे से ग्राइंड करके एक बाउल में निकाल लें। आपका बिना किसी कैमिकल का डायमंड फेशियल तैयार है।

डायमंड फेशियल का इस्तेमाल कैसे करें?

How to use diamond facial?
How to use diamond facial?

अब आपको अपना तैयार डायमंड फेशियल अपने चेहरे पर स्टेप बाय स्टेप अप्लाई करना होगा।

  • सबसे पहले अपने चेहरे और हाथों को पानी से अच्छे से धो लें। चेहरे को सुखा लें। अब एक ब्रश की मदद से इस पेस्ट को चेहरे और गर्दन पर अप्लाई करें।
  • इसे 30 मिनट तक अपने फेस पर लगाए रखें। जब ये पैक सूखने लगे, तो इस पर हल्का का पानी स्प्रे करें।
  • अब इसे अपने हाथों की मदद से धीरे-धीरे मसाज करें। 10 मिनट मसाज करने के बाद इसे गुनगुने पानी की मदद से क्लीन करें।
  • इस पैक को हटाने के बाद मॉइस्चराइजर लगाना बिल्कुल ना भूलें। अच्छे रिजल्ट्स के लिए इसे आप हफ्ते में 2 बार इस्तेमाल कर सकते हैं।
  • इसका कोई भी साइड इफेक्ट नहीं है। ये स्किन के लिए बिल्कुल सेफ है।

मेरा नाम निक्की कुमारी है। मैं पिछले 2 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम कर रही हूं। मैंने अब तक कई बड़े मीडिया हाउस के साथ फ्रीलांसर के तौर पर काम किया है। मैंने दिल्ली यूनिवर्सिटी से अपनी पत्रकारिता की पढ़ाई पूरी की है। मुझे...