Trendy Flower Hair Accessories : अधिकतर लड़कियां अपने सभी ट्रेडीशनल आउटफिट्स को स्टाइलिश और एलिगेंट तरीके से स्टाइल करना पसंद करती हैं। किसी भी बढ़िया एथेनिक आउटफिट को खूबसूरत लुक देने के लिए आपको सिंपल सटल मेकअप करके बालों को बढ़िया हेयर स्टाइल में टाय करना जरूरी होता है। ट्रेडिशनल लुक्स में बालों को स्टाइल करने की बात करें तो आजकल ट्रेडिशनल हेयर स्टाइल्स के साथ कई फ्लावर हेयर एक्सेसरीज काफी पॉपुलर हैं। जिन्हें स्टाइल कर आप भी अपने एथेनिक आउटफिट्स को बॉलीवुड सेलिब्रिटीज की तरह स्टाइलिश लुक दे सकती हैं। आइए जानते हैं
इन बॉलीवुड सेलिब्रिटीज से लें ट्रेंडी फ्लावर हेयर एक्सेसरीज स्टाइलिंग टिप्स : Trendy Flower Hair Accessories
सनफ्लावर विद ओपन हेयर्स
बॉलीवुड एक्ट्रेस तापसी पन्नू अधिकतर साड़ियां स्टाइल करना पसंद करती हैं। तापसी आए दिन सोशल मीडिया के जरिए अपने साड़ी लुक्स साझा करती हैं, जिनसे कई स्टाइलिंग टिप्स जानने को मिलती है। इस लुक में तापसी ने रेड कलर की डार्क साड़ी के साथ बालों को साइड पार्टीशन में ओपन करके लाइट शेड के तीन खूबसूरत सनफ्लावर्स से एसेसराइज किया है। आप इस लुक को जरूर ट्राई कर सकती हैं, ये हेयर स्टाइल आजकल काफी ट्रेडिंग हैं।
हेयर बन विद रेड रोज
बॉलीवुड एक्ट्रेस रश्मिका मंदांना अपने सभी एथेनिक लुक्स से अपने फैंस का दिल जीत लेती हैं। इस लुक में रश्मिका ने ग्रीन साड़ी के साथ बालों को अपवर्ड बन हेयर स्टाइल में टाय किया है। रश्मिका ने इस सिंपल से हेयर स्टाइल को एलिगेंट लुक देने के लिए बन को फ्रेश लाल गुलाबों से एक्सेसराइज किया है। आप भी लहंगा और साड़ी लुक्स के साथ रश्मिका का ये सिंपल और एलिगेंट हेयर स्टाइल ट्राई कर सकती हैं।
हाफ टाय विद व्हाइट गजरा
पूर्व मिस वर्ल्ड और बॉलीवुड अभिनेत्री मानुषी छिल्लर अक्सर अपने एथेनिक लुक्स से सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं। इस लुक में मानुषी के हेयर स्टाइल की बात करें तो उन्होंने सॉफ्ट कर्ली बालों को सेंटर पार्टीशन के साथ हाफ टाय किया है। जिसे सुपर स्टाइलिश और एलिगेंट लुक देने के लिए मानुषी ने बेहद खूबसूरत व्हाइट गजरे के साथ एक्सेसराइज किया है।
पोनीटेल विद व्हाइट रोज
आजकल अधिकतर बॉलीवुड सेलिब्रिटीज सभी साड़ी लुक्स के साथ खूबसूरत हेयर स्टाइल और सटल मेकअप करना पसंद करती हैं। इस लुक में एक्ट्रेस आलिया भट्ट ने बेहद खूबसूरत फ्लावर प्रिंटेड कॉटन साड़ी के साथ बालों को मैसी पोनीटेल में टाय करके फ्रेश सफेद गुलाब के फूलों से एक्सेसराइज किया है। आप भी अपने सिंपल साड़ी लुक को फ्लावर एक्सेसरीज के साथ स्टाइल कर
सकती हैं।
मल्टी कलर फ्लावर्स विद हेयर बन
बॉलीवुड एक्ट्रेस जान्हवी कपूर के सभी एथेनिक लुक्स सोशल मीडिया पर जमकर वायरल होते हैं और पसंद किए जाते हैं। इस लुक में जान्हवी ने बेहद खूबसूरत आउटफिट को मल्टीकलर ज्वेलरी और बालों को सेंटर पार्टीशन स्लीक हेयर बन में टाय किया है। जान्हवी ने इस लुक में सिंपल हेयर बन को हैवी लुक देने के लिए उसे चारों ओर से डिफरेंट फूलों के साथ एक्सेसराइज किया है। आप भी खास इवेंट पर जान्हवी का ये हेयर स्टाइल ट्राई कर सकती हैं।
क्लासिक व्हाइट गजरा विद बन
एक्ट्रेस मिथिला पालकर अक्सर अपने ट्रेडिशनल लुक्स को काफी अलग और खास ढंग से स्टाइल करती नजर आती हैं। मिथिला के इस साड़ी लुक की बात करें तो उन्होंने इस लुक में बेहद खूबसूरत रेड कलर की साड़ी को स्मोकी मेकअप और क्लासिक बन हेयर स्टाइल के साथ कैरी किया है। मिथिला ने इस सिंपल बन हेयर स्टाइल को क्लासिक इंडियन लुक देने के लिए फ्रेश व्हाइट गजरे के साथ स्टाइल कर एक्सेसराइज किया है।
आप भी रेड साड़ी के साथ मिथिला का ये क्लासिक गजरा हेयर स्टाइल ट्राई कर सकती हैं।
