Hair Styling Ideas For Karwa Chauth
Karwa Chauth 2024

Hairstyle for Karva Chauth: फेस्टिव सीजन में करवाचौथ के खास मौके पर सभी महिलाएं सबसे खूबसूरत और स्टाइलिश दिखना चाहती हैं। जिसके लिए वे महीनों पहले से स्पेशल एथेनिक आउटफिट्स और ज्वेलरी की तलाश में लग जाती हैं। करवाचौथ का त्योहार अब आने ही वाला है, जिसके लिए महिलाओं की सभी तैयारियां लगभग हो चुकी होंगी। ऐसे में अगर आप भी एथेनिक आउटफिट्स के साथ मेकअप और ज्वेलरी के बारे में सोच चुकी हैं। तो अपने खास ट्रेडिशनल लुक को कंप्लीट करने के लिए ट्रेंडी हेयर स्टाइल आइडियाज भी जान सकती हैं।आज हम आपके लिए बॉलीवुड सेलिब्रिटीज इंस्पायर्ड कुछ ट्रेंडी हेयर स्टाइलिंग आइडियाज लेकर आए हैं। जिन्हें देख आप इंस्पिरेशन ले सकती हैं।

Also read: इस करवा चौथ पर जैस्मीन भसीन के ट्रेंडी वाइब्रेंट सूट देख लें इंस्पिरेशन: Jasmin Bhasin Suits For Karwa Chauth

इस करवाचौथ एथेनिक आउटफिट्स के साथ करें सेलिब्रिटीज के ट्रेंडी हेयर स्टाइल ट्राई: Trendy Hair Styling Ideas For Karwa Chauth

दीया मिर्जा का सिंपल लुक

बॉलीवुड एक्ट्रेस दीया मिर्जा ने इस लुक में बेहद खूबसूरत पेस्टल साड़ी को कैरी किया है। आप भी करवाचौथ पर साड़ी स्टाइल करने वाली हैं। तो दीया का ये हेयर स्टाइल ट्राई कर सकती हैं। दीया ने इस लुक में बालों को सेंटर पार्टीशन में डिवाइड कर फ्रेश गजरे से टाय किया है। आप भी लंबे बालों के साथ ये खूबसूरत हेयर स्टाइल जरूर ट्राई कर सकती हैं।

शहनाज का सुपर ट्रेंडी स्लीक बन

इंडस्ट्री की सबसे चुलबुली एक्ट्रेस शहनाज गिल अपनी जबरदस्त अदाओं के साथ-साथ ट्रेडिशनल लुक्स के चलते भी सोशल मीडिया पर पॉपुलर हैं। इस लुक में शाहनाज के हेयर स्टाइल की बात करें तो उन्होंने बालों को स्लीक बन में टाय कर ट्रेंडी फ्लावर हेयर एक्सेसरीज से सजाया है। करवाचौथ पर आप भी हैवी आउटफिट के साथ शहनाज का ये हेयर स्टाइल ट्राई कर सकती हैं।

मोनी रॉय का यूनिक हेयर स्टाइल

बॉलीवुड एक्ट्रेस मोनी रॉय अपने सभी यूनिक और खूबसूरत ट्रेडिशनल लुक्स से सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं। इस लुक में मोनी के यूनिक हेयर स्टाइल की बात करें तो उन्होंने बालों को सिंपल मैसी पोनीटेल में टाय तक गोल्डन लेस के साथ स्टाइल किया है। ये पोनीटेल हेयरस्टाइल आजकल काफी ट्रेंडी है। जिसे आप मोनी की तरह फ्रेश गुलाबों से सजाकर कंप्लीट कर सकती हैं।

शर्वरी की स्टाइलिश मेसी पोनीटेल

बॉलीवुड की मुंजिया यानी एक्ट्रेस शर्वरी अपनी एक्टिंग के साथ-साथ बेहतरीन लुक्स के लिए भी पसंद की जाती हैं। इस एथेनिक लुक में शर्वरी ने बेहद खूबसूरत पेस्टल पिंक कलर के लहंगे को गोल्डन ज्वेलरी के साथ कैरी किया है। ऐसे में शर्वरी के हेयर स्टाइल की बात करें तो उन्होंने मैसी कर्ल्स को सिंपल पोनीटेल में टाय किया है। आजकल ये सिंपल और मैसी हेयर स्टाइल सेलिब्रिटीज के बीच काफी पॉपुलर है। आप भी इसे करवा चौथ पर स्टाइल कर सकती हैं।

दीपिका पादुकोण का स्मॉल बन विद गजरा

अपने ट्रेडिशनल लुक्स से पूरी बॉलीवुड इंडस्ट्री पर राज करने वाली फैशन आइकॉन और सुपर स्टाइलिश एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण इस लुक में बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं। इस लुक में दीपिका के हेयर स्टाइल की बात करें तो उन्होंने बालों को मैसी बन में टाय कर फ्रेश व्हाइट गजरे के साथ एक्सेसराइज किया है। आप भी इस जीरो एफर्ट हेयर स्टाइल को करवाचौथ पर एथेनिक आउटफिट के साथ स्टाइल कर सकती हैं।

मीरा राजपूत का एफर्टलेस पोनी स्टाइल

बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर की सुपर स्टाइलिश वाइफ मीरा राजपूत कपूर स्टाइल में किसी बॉलीवुड अभिनेत्री से कम नहीं है। इस लुक में मीरा ने बेहद खूबसूरत ट्रेडिशनल ब्लू साड़ी को स्टाइलिश ज्वेलरी के साथ कैरी किया है। मीरा ने इस लुक में बालों को काफी एफर्टलेस और सटल तरीके से स्टाइल किया है। इस लुक में मीरा ने बालों को फ्रंट से लेकर सिंपल पोनी में स्टाइल किया है। आप भी मीरा का ये हेयर स्टाइल ट्राई कर सकती हैं।

मैं रेनुका गोस्वामी, विगत पांच वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम कर रही हूं। डिजिटल पत्रकारिता में एंटरटेनमेंट, लाइफस्टाइल और हेल्थ पर लेखन का अनुभव और रुचि है, वर्तमान में गृहलक्ष्मी टीम का हिस्सा हूं। पत्रकारिता में स्नातक...