किसी भी पार्टी में फैशन दीवा नजऱ आने के लिए आप इस तरह के वर्क और पैटर्न वाली डिज़ायनर ड्रेसेस को भी अपने वार्डरॉब में शामिल कर सकते हैं। आप फंक्शंस में लाइट ऑउटफिट के साथ डिफरेंट लुक के लिए चुनरी और बांधनी पैटर्न वाले स्कर्ट स्टाइल लहंगा, ब्लाउज और प्लेन दुपट्टा ट्राई कर सकती हैं।
 

इस तरह के डिज़ायनर ऑउटफिट्स में आपको कलर और फैब्रिक कॉम्बिनेशन में कई तरह के ऑप्शन मिलेंगे। इसके अलावा आप लहंगे के कलेक्शन में गोल्डन थ्रेड और सीक्वेंस वर्क भी ट्राई कर सकती हैं। इस तरह के डिज़ाइंस पहनने के बाद एलिगेंट लुक देते हैं।

(कलेक्शन: मॉडल आउटफिट- डिजायनर रितु कुमार)

ये भी पढ़ें-

हैवी हिप्स वाली महिलाएं पहने इस तरह के आउटफिट्स

स्मार्ट लुक के लिए फॉलो करें 6 ट्रेंडी पैंट कलेक्शन

दिखना है स्टाइलिश तो चूज़ करें ये ट्रेंडी टेसल्स

इन 5 कलेक्शंस से अपनी वॉर्डरोब को बनाइए रिच