त्योहारों पर क्लासी लुक पाना है आसान
हम आपको त्योहारों पर खास दिखने के लिए कुछ शॉपिंग ऑप्शन बता रहे हैं, जिनसे आप अपनी पर्सनालिटी में चार-चाँद लगा सकती हैंI
Festival Classy Look: त्योहारों का सीजन शुरू हो चुका हैI हर कोई अपने-अपने तरीके से इसकी तैयारियां कर रहा हैI ऐसे में हर महिला की चाहत बस यही होती है कि उनका लुक सबसे अलग व खास हो, ताकि देखने वालों की निगाहें उनसे ना हटे और सब बस उनकी ही तारीफ करेंI अलग व सबसे खास दिखने के लिए सबसे जरूरी है कि आप जो भी पहनें वह आपकी पर्सनालिटी के अनुसार होI यहाँ हम आपको त्योहारों पर खास दिखने के लिए कुछ शॉपिंग ऑप्शन बता रहे हैं, जिनसे आप अपनी पर्सनालिटी में चार-चाँद लगा सकती हैंI
Also read: त्योहारों पर जिंदगी में भंरें खुशियों के रंग
फैब इंडिया का कुर्ता

फैब इंडिया का स्लिम फिट और स्ट्रेट कट पिंक कुर्ता आपके लुक को आकर्षक बनाता हैI यह खूबसूरत कुर्ता गोल गले का है जो आपकी पर्सनालिटी को एक रीच लुक देता हैI फेस्टिवल सीजन में पहनने के लिए यह कुर्ता एकदम परफेक्ट हैI इसकी कीमत 1,999 रूपए हैI आप इसे फैब इंडिया की साइट से खरीद सकती हैंI
Pink Cotton Blend Embroidered Knee Length Kurta
मेटल शार्ट नेकलेस

मेटल शार्ट नेकलेस कि सबसे खास बात यह है कि यह नेकलेस ना सिर्फ आपके लुक में चार चाँद लगाता है, बल्कि यह खूबसूरत नेकलेस इंडियन और वेस्टर्न दोनों तरह के ऑउटफिट के साथ अच्छा लगता हैI आप इसे किसी भी तरह से कैरी कर सकती हैंI मेटल शार्ट नेकलेस की कीमत 3,999 रूपए हैI आप इसे फैब इंडिया की साइट से आर्डर करके मंगवा सकती हैंI
बीबा फ्लोरल वुमन कॉटन स्ट्रेट सूट सेट

बीबा फ्लोरल कॉटन स्ट्रेट सूट सेट में कुर्ता, प्लाजो और दुपट्टा के साथ-साथ एक मैचिंग बैग भी है, जो फेस्टिव सीजन में पहनने के लिए एकदम परफेक्ट हैI यह सूट सेट आपके लुक को सबसे अलग बनाता हैI इसके अलावा आप लिबास ग्रीन सेल्फ डिज़ाइन सिल्क स्ट्रेट कुर्ता ट्राउज़र दुपट्टा सेट और लिबास पर्पल योक डिज़ाइन सिल्क ब्लेंड अनारकली कुर्ता चूड़ीदार और दुपट्टा सेट का भी चुनाव कर सकती हैंI यह दोनों कुर्ता सेट फेस्टिव लुक के लिए एक बेहतर विकल्प हैI यह कुर्ता अमेजन पर उपलब्ध हैI
BIBA Floral Women Cotton Straight Suit Set
Libas Green Self Design Silk Straight Kurta With Trousers & Dupatta
Libas Purple Yoke Design Silk Blend Anarkali Kurta With Churidar & Dupatta
मिरागियो सिल्वर स्लिंग क्लच

मिरागियो सिल्वर स्लिंग क्लच को खास फेस्टिवल के लिए तैयार किया गया हैI यह क्लच एलीगेंट लुक प्रदान करता हैI इसका चिकना फ़िनिश और कॉम्पैक्ट डिज़ाइन इसे उत्सव समारोहों के लिए खास बनाता हैI इसके अलावा पिओरा वेडिंग हैंडमेड क्लच हैंडबैग और लंदन वुमन फॉक्स लेदर ब्लैक पेटेंट क्लच का भी चुनाव कर सकती हैंI यह सभी प्रोडक्ट अमेजन पर उपलब्ध हैंI
Miraggio Sling Clutch for Women – Silver
Peora Wedding Handmade Clutch Handbags for Women
Accessorize London Women’s Faux Leather Black Patent Clutch
